Monday, 18 December 2023

Phone Update Kaise Kare | Mobile को Update कैसे होता है?


नमस्कार दोस्तों क्या आप भी अपने Phone को Update करना चाहते हैं। लेकिन आपको मोबाइल अपडेट को लेकर जानकारी नहीं है कि Phone Update Kaise Kare या Mobile Update Kaise Kare, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्या आपका मोबाइल Hang कर रहा है या Slow कम कर रहा है तो हो सकता है मोबाइल पर कोई Bug आ गया होगा इस Problem से बचने के लिए फोन को अपडेट करके ठीक किया जा सकता है साथ ही आप अपने मोबाइल को नया लुक देने के लिए भी अपडेट कर सकते हैं। 

phone Update kaise kare


आप भी अपने मोबाइल को अपडेट करना चाहते हैं क्या आप मोबाइल अपडेट करना सीखना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आपके मोबाइल अपडेट कैसे करें चाहे आपका मोबाइल Android Mobile, IOS Device User हैं। मोबाइल की सॉफ्टवेयर में परेशानी आने पर मोबाइल कंपनियां सॉफ्टवेयर में आए प्रॉब्लम के बारे में पता करते हैं और आपको मोबाइल को Update करने का Notification देते है।


आप किसी भी Brand का चाहें वह Mi, Vivo, OPPO, Samsung, Realme, Oneplus आदि कोई भी हो, इन सभी Android Smartphone में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करने का नोटिफिकेशन मिलता है ताकि हम अपने मोबाइल को अपडेट कर सके इससे हमारा फोन पहले से बेहतर परफॉर्म करता है। 


दोस्तों अभी आपने नया स्मार्टफोन लिया है या आपका स्मार्टफोन Slow चलता है, Hang करता है तो आपको अपने फोन में Company द्वारा भेजा गया Latest Update अवश्य करना चाहिए मोबाइल को अपडेट करना बड़ा आसान है। अगर आप अपने मोबाइल को नया लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए अपडेट किया जाता है। तो चलिए शुरू करते हैं आज का इस आर्टिकल को इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 



Mobile Update क्यों किया जाता हैं?

Mobile Update क्यों किया जाता है और Mobile Update क्यों करना चाहिए, इसका जवाब आगे दिया गया है कई लोग ऐसे होंगे जिनको इसके बारे में पता नहीं होगा कि मोबाइल अपडेट क्यों किया जाता है। जब आपका मोबाइल 6 महीने से 1 साल हो जाता है तब मोबाइल का हैंग करना Slow App किसी भी एप्लीकेशन को ऑपरेट ओपन करने पर रुक रुक के चालू होता है या ज्यादा समय लग जाता हैं। 


मोबाइल को बार-बार बंद होना कई प्रकार की समस्या आती है मोबाइल की इस तेजी से बढ़ती टेक्नोलॉजी की दुनिया में मोबाइल सॉफ्टवेयर पर कुछ कमियां रह जाती है। मोबाइल फ़ोन से वीडियो का सोशल मीडिया ऑनलाइन वर्क बैंकिंग सिक्योरिटी उपयोग होता है। स्मार्टफोन यूजर्स को अच्छा परफॉर्मेंस देने के लिए अपने मोबाइल कंपनी को समय-समय पर नहीं अपडेट लाते रहता है। इसलिए हमें अपडेट करना चाहिए। 




Mobile Update करने के फायदे 

1. Mobile में जरुरत से ज्यादा App, Image होने से Ram Space फुल हो जाता हैं, जिससे Phone को Update करने से Ram Space खाली हो जाता हैं। mobile का Performance में सुधार किया जाता है मोबाइल अपडेट की सहायता से मोबाइल फास्ट स्मूथ चलती है। Mobile में Unnecessary Junk File Automatic Delete हो जाता हैं। 


2. मोबाइल को अपडेट करने से पहले लाइफ बढ़ जाती है। फोन के सॉफ्टवेयर में Technical कारण की समस्या दूर हो जाता है अपडेट करने पर Mobile Version बढ़ जाती है और इसके के अलावा अन्य Software को Fast Run कराती हैं। 


3.Mobile Software को चलाने के लिए Latest Version में Mobile Lag नही करता है। अभी Mobile मे Gaming को ध्यान में रखते हुए New Update करने का संदेश देता है मोबाइल में कई तरह के New Features Add किया जाता हैं। 



Mobile Update करने से पहले क्या करें / क्या नहीं करें?

आप अगर मोबाइल अपडेट करने को सोच रहे हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है Android Phone समय-समय पर अपडेट मांगता रहता है Apps को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं यह समस्या अपडेट आने पर mobile update करना भूल जाते हैं फिर से मोबाइल अपडेट कैसे करें या अपडेट चेक करें। 




बैटरी चार्जिंग चेक करें

Mobile को Update करने से पहले या जरूरी है कि उसकी बैटरी अच्छा से चार्जिंग हो 90% होना चाहिए ताकि मोबाइल को अपडेट होने तक बैटरी रहना बेहद जरूरी है। Software Update को Download करने के लिए बैटरी चार्ज पूरा होना चाहिए मोबाइल में चार्जिंग नहीं होने पर कई तरह का समस्या आ सकती है अपडेट अधूरा होने पर Unnecessary File, Photos, Videos, Documents Delete हो सकता हैं। 



Mobile Update के लिए Mobile Data या Wi-Fi चुने 

हमारे मोबाइल में जब ही कोई अपडेट आता है तो अपडेट चेक करने पर हमें उसके डाउनलोड Size का पता चल जाता हैं। इसीलिए यदि आप Mobile Data से Update करने वाले हैं। 


तो चेक कर लेने की Update के लिए Phone में पर्याप्त डाटा बचा हो। अन्यथा बीच में ही अपडेट रुक सकता है। आप Wi-fi की मदद से Update कर सकते हैं। 



Data Full Backup Save कर ले

Mobile को Update में Space की जरूरत होती है ऐसे में अगर आपका फोन storage Full रहने पर Data Delete हो सकती है अपनी Personal Data सुरक्षित करने के लिए Pen Drive, Google Photo, Computer या फिर Email ID पर Recovery कर ले। Mobile Update में ऐसा बहुत कम होता है फिर भी अपनी डाटा को बैकअप बनाकर जरूर रखें। 


धैर्य रखें 

दोस्तों, अगर आप पहली बार अपने Android Mobile को Update कर रहे हैं तो Phone धीरे-धीरे अपडेट होता है जिसमें थोड़ा समय लगता है। 


और हां, आप डेट के समय कभी-कभी आपका फोन रुक सकता है तो इससे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है ऐसा अपडेट करते समय होता ही है इसलिए थोड़ा धैर्य रखें। 




Mobile Update kaise kare

अब क्या आपने यह पर फोन अपडेट करने से पहले कुछ ध्यान देने योग्य बातों को पढ़ लिया है यदि नहीं पढ़ा तो पहले पढ़ ले आना था आपको कई परेशानी हो सकती है, तो चलिए आप जानते हैं मोबाइल को अपडेट कैसे करते हैं। इसके लिए हमने यहां पर कुछ स्टेप बताया है। जिसको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं। 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के Settings पर जाना है और उसके बाद About Phone पर क्लिक करें। 

phone Update kaise kare


Step 2. About Phone में आने के बाद Update या अगर आप दूसरे Company के Mobile का इस्तेमाल करते हैं। Software Update (System Update) लिखा रहता है उसी पर क्लिक करें। 



phone Update kaise kare


Step 3. Update पर क्लिक करते ही नीचे में Download लिखा होगा उसी बटन को दबाएं, और फिर Downloading होने में कुछ समय का Wait करें। 

phone Update kaise kare


Step 4. Download पूरा होने पर नीचे Reboot Now या फिर Restart लिखा हुआ दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें इसके बाद आपका Android Phone को चालू होने में कुछ मिनट का समय लगेगा और आपका फोन Autometic Update होने लगेगा। 


phone Update kaise kare


Step 5. Reboot Now करने के बाद मोबाइल कुछ मिनट तक Update Device होने लगता है इसमें आपको डरने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि मोबाइल कुछ ही देर में चालू हो जाता है। 


Mobile Update Cheak कैसे करें

मोबाइल अपडेट चेक करने का प्रोसेस नीचे दिया गया है। 


1. Mobile मैं आए हुए नए अपडेट को देखने के लिए मोबाइल के सेटिंग को ओपन करें, सबसे ऊपर ही About Phone लिखा हुआ दिखाई देगा, अन्य किसी मोबाइल में About Phone का ऑप्शन नीचे दिया रहता है उसे क्लिक करने पर Update बटन पर मिल जाएगा। 


phone Update kaise kare



2. About Phone में जाना है। नीचे में Download Update मिल जाएगा। 


phone Update kaise kare


3. About Phone में आने के बाद Device Name, Storage, Android Version, Space देखने को मिलता है। 


phone Update kaise kare




Vivo Phone Update कैसे करें

अगर आपके पास Vivo Company का मोबाइल है तो इसका System update करने के लिए इनर स्टेप को फॉलो करें। 


1. Mobile के Settings को open करे। 


2. अब निचे System update का Option चुने। 


3. फिर Download and Install पर क्लिक करें। 


इसके बाद अपडेट 100% डाउनलोड होने के बाद आपका फोन बंद होकर सवतः चालु यानि Reboot हो जाएगा। 


Note - Vivo Phone के सेटिंग में जाकर सिस्टम अपडेट पर क्लिक करने पर आपको The System is Already The Latest Version का Messege दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपका फोन latest Version में Updated है इसलिए अपडेट करने के लिए नई अपडेट का इंतजार करें। 



Oppo Mobile Update कैसे करें

दोस्तों क्या आप Oppo Mobile का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें Software Update करने के लिए यह तरीका को अपनाए। 


1. Phone की Setting में जाएं।


2. फिर software Update Option पर क्लिक करें। 


3. इसके बाद Download Now पर क्लिक करें।।


4. अब Update Now पर क्लिक करें। 


इसके बाद आपका Oppo मोबाइल रीबूट यानी बंद होकर अपने आप चालू हो जायेगा, यानि अब आपके फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट हो चुका है। 



Samsung Mobile Update कैसे करें

Samsung Mobile में Software Update करने का ये तारिका है।


1. Phone Settings में जाएं।


2. Software Update पर क्लिक करें। 


3. अब Download and Install ऑप्शन पर क्लिक करें। 


4. इसके बाद नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।


5. फिर सॉफ्टवेयर पूरा अपडेट होने के बाद Install Now पर क्लिक करें। 


अब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल होते ही आपका फोन चालू हो जाएगा। 




Realme Smartphone को Update कैसे करें

1. Settings में जाएं। 


2. अब Software Update में जाए।


3. इसके बाद Download Now पर क्लिक करें। 


4. फिर Download 100% Complete होने के बाद Update Now पर क्लिक करें। 


बस फिर क्या इतना करते ही आपका फोन Reboot होकर फिर से चालू हो जाएगा। 


Note:- दोस्तों इसी तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी का कोई भी फोन को आप बहुत ही आसानी से अपडेट कर सकते हैं। 



FAQ

Q. फोन को अपडेट कैसे करते हैं?

Ans. फोन को अपडेट करने के लिए सेटिंग पर जाना के बाद About Phone पर क्लिक करें उसके बाद Software Update बटन पर क्लिक करें और Download करना पड़ता है। 


Q. क्या मोबाइल को अपडेट करने से फोटो, वीडियो, Number, Delete हो जाता है।

Ans. जी नहीं, मोबाइल को अपडेट करने पर फोटो, वीडियो, नंबर, ऐप आदि डिलीट नहीं होता है। इसलिए आपको फोन अपडेट करने पर घबराने की जरूरत नहीं है। 


Q. मोबाइल को अपडेट करने से क्या होता है?

Ans. Android Mobile को अपडेट करने से मोबाइल कंपनी मोबाइल में आए Bugs, Hang, Lag करना बंद हो जाता है मोबाइल को ऐप Performance पहले से बेहतर हो जाता है Latest Version मिल जाता हैं। 


Q. Software Update क्या होता है?

Ans. Software Update का मतलब होता है मोबाइल जिओ मोबाइल कंपनी बनाते हैं App या Software होने वाले समस्या का समाधान किया जाता है। Software Developer द्वारा System Security, Operating system, New Features Add किया जाता है। जिससे Mobile fast Smooth चलती है। 


Q. Mobile update क्यों करे?

Ans. Mobile को Update करने से Unnecessary Junk File, Bugs, Hang का Problem दूर करते हैं और भी अन्य File Delete हो जाती है। Video call, Camera Open, Battery Backup बढ़ जाती है। App Fast Run करने लगते है m साथ ही New Features Add हो जाते है। 


Q. Phone में Update नही आ रहा है क्या करे?

Ans. अभी आपके फोन में अपडेट नहीं आ रहा है. यानि आपका Phone Latest Version में Updated है। Mobile Company Software में कोई Bugs Fix या बदलाव करेगी, तो आपके फोन में Update Notification आ जायेगा। 




Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल पर हमने बताया है कि Phone ko Update kaise kare, Mobile Update check कैसे करते हैं, मोबाइल अपडेट करने के फायदे के बारे में और भी बहुत कुछ हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 


अगर आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। मोबाइल अपडेट करने में हेल्प मिला हो तो हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उसे भी जानकारी मिल सके। 

No comments:
Write comment