Wednesday, 24 January 2024

Mobile Reset Kaise Kare | मोबाइल फोन को Factory Reset कैसे करें? सबसे आसान तरीका

हम सभी अपने मोबाइल में बहुत सारा डाटा स्टोर करके रख लेते हैं, जिससे Phone Hang होने लगता है और मोबाइल Slow चलने लगता है। इसके अलावा मोबाइल में ज्यादा Data Save होने की वजह से भी हमारे मोबाइल में वायरस आ जाते हैं। जिसे दूर करने के लिए हमें Mobile Reset करने की जरूरत होती है वैसे आजकल अधिकतर लोग मोबाइल रिसेट करना जानते हैं पर बहुत से लोगों को Phone Reset कैसे करें, इसके बारे में नहीं पता तो आज हम Mobile Reset कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे आर्टिकल पर अंत तक बन रहे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

Mobile Reset Kaise kare

Phone मैं किसी भी तरह की परेशानी आने पर फोन को सही करने के लिए Phone Reset करने की जरूरत पड़ती है, Mobile Reset करने में आपका मोबाइल अच्छे से काम भी करने लगता है। अगर आपका फोन भी हैंग हो रहा है या Slow चल रहा है और आपको भी अपना मोबाइल रिसेट करना है। लेकिन नहीं पता कैसे करें तो इस आर्टिकल में आपके मोबाइल रिसेट कैसे करें या फोन रिसेट कैसे करें के बारे में दो तरीके बताने जा रहे हैं। 


दोस्तों इस बात को ध्यान में रखें कि मोबाइल रिसेट करने से पहले आप अपने मोबाइल के जरूरी Data का बैकअप लेना ना भूले। तो चलिए बिना समय गवाह शुरू करते हैं आज का इस आर्टिकल को। 



Mobile Reset क्या है?

दोस्तों Mobile Reset या फोन के अंदर दिया हुआ एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग अगर आप अपने मोबाइल फोन में करते हैं तो आपके फोन में आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा, यहां तक की गूगल अकाउंट, Facebook Account, WhatsApp आदि यह सब भी डिलीट हो जाता है इसका मतलब यह है कि मोबाइल रिसेट करने से आपका मोबाइल एकदम नए जैसा हो जाता है। जिसमें आपका कोई भी पुराना डाटा मौजूद नहीं होता है। 


इसलिए कभी भी Mobile Reset करने से पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर मौजूद सभी डाटा को जैसे की वीडियो, फोटो, ऑडियो, फाइल इत्यादि का एक बैकअप बना लेना है। मोबाइल को रिसेट करने के बाद इसे एकदम नए तरीके से सेटअप करना पड़ता है जैसे हम एक नए फोन लेते हैं तो उसे सेटअप करते हैं। बिल्कुल वैसे ही यहां पर भी होता है। 


Mobile Reset कब करना चाहिए?

दोस्तों अगर आपका मोबाइल बहुत ज्यादा पुराना हो गया है और बार-बार हैंग कर रहा है रुक-रुक कर चल रहा है या बहुत सारी दिक्कतें आ रही है तो फोन चलाने में तो आपको अपने मोबाइल फोन को पूरा बैकअप बनाना है। उसके बाद मोबाइल रिसेट कर लेना है। 



Mobile Reset कैसे करें?

Factory Reset एक ऐसी प्रक्रिया है जो मोबाइल या स्मार्टफोन में स्टोर डाटा को मिटा देती है और इसे फिर से उसी स्थिति में Restore करती है जब इसे पहली बार खरीदा गया था। आपके स्मार्टफोन में बहुत सारे व्यक्तिगत जानकारी स्टोर होती है। जैसे - Photo, Document, Audio, video etc. अपने मोबाइल फोन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने या उपहार देने से पहले अपने व्यक्तिगत डेटा को सुरक्षित रखने के लिए और इसे इसके अगले मलिक के लिए तैयार करने के लिए मोबाइल को रिसेट करना अच्छा है। 


अब आगे मैं आपको मोबाइल रिसेट कैसे करें कि दो आसान तरीके बताने जा रहा हूं। Phone Settings के के जरिया और दूसरा अगर आपका फोन लॉक है या आप अपना मोबाइल पासवर्ड भूल गए हैं तो मोबाइल स्विच ऑफ करके Power Button के जरिए। 


पहला तरीका


Phone Settings से Phone Reset करे।

  • Settings में जाएं।

Phone Reset करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की Settings में जाएं।


  • Backup And Reset पर Click करे।

Mobile Reset Kaise kare

Settings मैं जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Additional Settings आयेगा, उस पर क्लिक करके Backup And Reset का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है। 


  • Factory Data Reset पर क्लिक करें।

Mobile Reset Kaise kare

Backup And Reset पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Factory Data Reset के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


  • Reset Device पर Click करे।

Mobile Reset Kaise kare

अब सबसे नीचे Reset Device के ऑप्शन पर क्लिक करें कुछ ही देर में आपका Phone Reset हो जाएगा।


Note:- अपने Device को Factory Reset करने से पहले सभी आवश्यक कंटेंट और डाटा जैसे - Photo, Contact, Text Message etc. का बैकअप जरूर ले, आप व्यक्तिगत जानकारी के साथ सभी इंस्टॉल किए गए एप्स और गेम्स का बैकअप भी बना सकते हैं। 


दूसरा तरीका


Phone लॉक होने पर फोन को रिसेट कैसे करें

कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम अपने फोन का पासवर्ड भूल जाते हैं जिससे हमारा फोन लॉक हो जाता है ऐसे में अगर आपका अपना फोन रिसेट करना होता है तो आप सोचते होंगे कि अब Phone ko Reset Kaise Kare पर दोस्तों फोन को रिसेट करना का एक और दूसरा तरीका भी है लिए अब जान लेते हैं इसके बारे में। 


  • फोन रिसेट करने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन को Switch Off कर दे।

  • अब अपने मोबाइल के Volume Up और Volume Down Button के साथ ही Power Button तीनों को एक साथ में Press करना है। 

  • जब आप कुछ सेकेंड तक तीनों बटन को साथ में दबाए आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे।

  • सभी ऑप्शन में आपको Reset का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • किसी भी ऑप्शन पर जाने के लिए आपको Volume Up और Volume Down Button की जरूरत होगी, Ok करने के लिए Power Button पर क्लिक करें।

  • जब आप Reset Button पर क्लिक करेंगे तब आपका Phone Reset होने लगेगा और कुछ ही देर में आपका Phone Reset होकर फिर से on हो जाएगा।


हमें उम्मीद है की ऊपर बताए गए दोनों तरीकों से आप अच्छे से समझ गए होंगे कि Mobile Reset Kaise kare अथवा Phone Reset Kaise Kare आई अब आगे मोबाइल रिसेट करने से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जान लेते हैं। 



Phone Reset करने के फ़ायदे

  • Mobile की Memory Space बढ़ जाएगी जैसे ही आपने New Mobile लिया हो, और उसकी Memory Space जितनी थी उतनी ही हो जाएगी। 

  • मोबाइल रिसेट करने से आपका फोन की Speed Fast हो जाएगा, आपका Mobile Fast काम करने लगेगा। 

  • Mobile में Junk Files Automatic ही Store हो जाती है, और यह मोबाइल की Space को घेर लेती है। Mobile Reset करके हम इन फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं। 

  • मोबाइल रिसेट करने का सबसे पहले और अच्छा या फायदा होता है कि मोबाइल में Internet Use करने पर यह ज्यादा App Use करने से आपके मोबाइल के सारे वायरस हट जाते हैं। 



Phone Reset करने से नुक्सान 

  • मोबाइल रिसेट करने का पहला नुकसान यह होता है कि अपने मोबाइल में जितने भी Apps Install किए हैं वह सब डिलीट हो जाएगा आपको फिर से उन्हें प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। 

  • आपके मोबाइल में जितने भी कांटेक्ट अपने से किए हैं वह सब डिलीट हो जाएंगे अगर आपने उनका बैकअप नहीं लिया है तो इसीलिए सबसे पहले आप बैकअप जरूर लें। 

  • आपने Email ID से प्ले स्टोर में लॉगिन किया है तो वह हट जाएगा जिसे आपको फिर से लॉगिन करना होगा। 

  • फोन रिसेट करने से आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा जैसे फोटो वीडियो और फाइल्स भी। 


निष्कर्ष!
दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको बताया कि कैसे आप अपने मोबाइल को रिसेट कर सकते हैं। अगर आपके Phone में कोई भी प्रॉब्लम आ रहा है तो आप मोबाइल को रिसेट करके नया जैसा बना सकते हैं या फिर अगर आप अपना पुराना फोन बेच रहे हैं तो ऐसे में भी आपको अपने फोन को रिसेट करके ही बेचना चाहिए, अगर आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 


FAQ 

मैं पासकोड के बिना अपने Iphone को फैक्ट्री सेटिंग पर कैसे रिसेट करू?

यदि आप अपना Iphone का पासवर्ड भूल गए हैं तो आप अपने आईफोन से डाटा मिटा सकते हैं और Itunes, iCloud या Recovery Mode का उपयोग करके पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। 


मैं अपने आईफोन को Restart कैसे करूं?

Iphone X और उसके बाद के वर्जन को Restart करने के लिए साइड बटन+वॉल्यूम डाउन को एक साथ दबाकर रखें पुराने मॉडलों पर स्लिप/वेक बटन को दबाकर रखें जब पावर ऑफ स्लाइडर दिखाई दे, तो स्लीप/वेक जारी करें। 


No comments:
Write comment