Wednesday, 15 November 2023

Google Par Photo Kaise Dale | Google पर अपना Photo कैसे डालें?

By:   Last Updated: in: ,


Google एक बहुत ही बड़ा Search Engine है इसके बारे में तो हम सब जानते ही हैं। लेकिन Google पर अपना Photo कैसे डालें इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता है। 


Google Par Photo kaise dale


आज की हमारी इस लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं। किसी भी सर्च इंजन पर हम डायरेक्टली अपना फोटो अपलोड नहीं कर सकते हैं। क्योंकि सर्च इंजन में ऐसा कोई फीचर नहीं होता है। 


लेकिन हां सर्च इंजन में हम अपना फोटो को दिखाने के लिए दूसरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां पर हम फोटो डालेंगे तो हमारा अपना फोटो सर्च इंजन में दिखने लगेगा। 


अगर आप भी गूगल पर फोटो अपलोड कैसे करें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें यहां हम उन प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे, जहां पर आप अपना फोटो डालकर सर्च इंजन में दिखा सकते हैं। 


वही आपको इन प्लेटफार्म पर फोटो कैसे डालना है। इसके साथी फोटो डालने से पहले किन-किन बातों को ध्यान रखना जरूरी है इन सभी चीजों के बारे में चर्चा करेंगे। 


Google पर photo या किसी और का फोटो अपलोड करना बहुत ही आसान है आप सिर्फ कुछ ही मिनट में अपना फोटो गूगल पर ला सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 



Google पर Photo हम क्यो डालें?

दोस्तों यदि आप गूगल पर फोटो डालकर रखते हैं तो आने वाले समय में जब चाहे अपना फोटो को देख सकते हैं या फिर डाउनलोड कर सकते हैं। कई बार होता है, ऐसा है कि हमारे फोन में बैकअप नहीं होने के कारण हमारे फोन से फोटो डिलीट हो जाता है और ऐसे में हमें पछताने की जरूरत पड़ जाती है कि अगर मेरे पास फोटो रहता तो हम दोबारा से उसे रिकवर कर सकते है। 


अपने दोस्तों को यह कह सकते हैं कि मेरी फोटो गूगल पर है और हां अगर आप गूगल पर फोटो अपलोड करते हैं तो जब तक गूगल रहेगा, आपका फोटो डिलीट नहीं होगा, एक आप ही है जो इसे डिलीट कर सकते हैं। कोई और व्यक्ति आपका फोटो गूगल से नहीं हटा सकता है। वैसे तो और भी कारण हो सकता है। अपना फोटो गूगल पर डालने का लेकिन हम इस बात को यहीं खत्म करते हैं, और जानते हैं गूगल पर फोटो कैसे डालें इसके बारे में। 


Google Par Photo Kaise Dale | Google पर अपना Photo कैसे डालें?

दोस्तों हमने यहां पर 3 ऐसे तरीके बताए जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से Google पर अपना फोटो डाल सकते है। इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।



  1. Social Media की सहायता से 

Social Media का का तो सभी इस्तेमाल करते हैं और आप भी करते होंगे और आपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो भी डालते होंगे। लेकिन आपको इसके बारे में पता नहीं है कि इन सोशल मीडिया अकाउंट से हम गूगल पर खुद का फोटो कैसे डालें। 


Social Media पर डाली गई फोटो में कुछ सेटिंग करनी पड़ती है। इसके बाद आपको वह फोटो गूगल के सर्च इंजन में दिखने लग जाएगी, तो सबसे पहले नीचे बताए गए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना फोटो बना लें।


  • Facebook 

  • Twitter

  • Pinterest

  • LinkedIn

  • Quora

  • Instagram


इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के बाद आपको जो भी फोटो गूगल में दिखानी है उसे यहां अपलोड करनी होगी। फोटो अपलोड करने से पहले फोटो को Rename करके अपना नाम डाल ले।


इसके बाद फोटो अपलोड करते वक्त description में वही नाम डालें जो आपने फोटो का रखा जो आप गूगल में दिखाना चाहते हैं। और फोटो को अपलोड कर दें। इसके कुछ दिनों बाद आप गूगल पर अपना नाम सर्च करके फोटो को देख सकते हैं। 


लेकिन ध्यान रहे इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी प्रोफाइल पब्लिश होनी चाहिए, क्योंकि प्राइवेट अकाउंट के फोटो को सर्च इंजन को Index करने की अनुमति नहीं होती है। 


  1. Blog / Website बनाकर अपना Photo Google पर लाएं

Google पर अपना फोटो डालने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है। लेकिन Website या Blog से Google पर फोटो को रैंक करवाने के लिए थोड़ा बहुत SEO के बारे में जानकारी होना चाहिए। इसके बारे में हम आपके यहां बताने वाले हैं। 


हम यहां बिल्कुल ही फ्री में गूगल के ही टूल की मदद से गूगल पर फोटो डालेंगे। सबसे पहले Blogger.com पर जाएं और Free में अपना ब्लॉक बना है। blog कैसे बनाएं इसके लिए यह आर्टिकल को पढ़ें।


इसके बाद एक अच्छा सा थीम सेलेक्ट करें। इतना करने के बाद कुछ स्टेप को फॉलो करना पड़ेंगे जिनके बारे में नीचे बताया गया है। 


Step 1. सबसे पहले आप जिस फोटो को गूगल पर डालना चाहते हैं उसे फोटो में अपना नाम लिखें इसके लिए अपने मोबाइल के My File में जाएं और फोटो पर क्लिक करें उसके बाद Rename पर क्लिक करके अपना नाम लिखें और फिर सेव करें। 

Google Par Photo kaise dale

Google Par Photo kaise dale



Step 2. उसके बाद Blogger पर अपना Site को Open करे।



Step 3. अब इसके बाद left Side में ऊपर दिखाएं New Post पर क्लिक करें। 

Google Par Photo kaise dale


Step 4. अब Insert Image के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद Upload From Computer के ऑप्शन पर क्लिक करके इमेज अपलोड कर ले। 


Google Par Photo kaise dale


Step 5. अब Image पर क्लिक करें इसके बाद नीचे सेटिंग का आइकन आएगा इस पर क्लिक करें। 


Google Par Photo kaise dale


Step 6. अब ALT Text और Tittle Text दोनो में अपना नाम डालें और Update पर क्लिक करें। 


Google Par Photo kaise dale


Step 7. अब Permalink और Search Description में फिर अपना नाम डालें इसके बाद Publish कर दे। 


Google Par Photo kaise dale


इस तरीके से अगर आप अपनी इमेज को गूगल पर पब्लिश करते हैं तो दो से तीन दिन के बाद आपकी इमेज गूगल में सर्च करके गूगल पर देख सकते हैं। 



Note:- Google पर किसी भी फोटो अपलोड करने से पहले उस फोटो का Rename Change करना ना भूले क्योंकि गूगल नाम से ही पता करता है यह किस चीज का फोटो है। आप चाहे तो नाम के आगे अपना गांव या फिर शहर का नाम लिख सकते हैं। ऐसा करने से गूगल पर अपना फोटो आसानी से मिल सकता है। 


इस तरीके में फोटो गूगल में दिखने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है। लेकिन हमारे हिसाब से यह सबसे बेहतरीन तरीका है तो चलिए अब आखरी और तीसरी तरीके के बारे में जान लेते हैं। 


  1. YouTube channel से

अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि हम यूट्यूब से अपना फोटो गूगल में कैसे दिखा सकते हैं तो इसका सिंपल सा जवाब है गूगल पर सिर्फ फोटो ही नहीं बल्कि यूट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो भी रैंक करती है। 


और वीडियो के Thumbnail में अगर आप अपना फोटो लगाते हैं तो वह गूगल में दिखेगा। इसीलिए सबसे पहले यूट्यूब पर अपना चैनल बना लें इसके बाद रेगुलर वीडियो डालें और  Thumbnail में अपना फोटो जरूर Add करें। 


इसके साथ ही Video का Tittle, description और Tag सही से डालें, इसके कुछ टाइम बाद आप अपने वीडियो और फोटो को गूगल में सर्च करके देख सकते हैं। 




FAQ 

Q. क्या अपनी सभी फोटो गूगल फोटो पर अपलोड कर सकते हैं। 

Ans. हां आप अपने मोबाइल डिवाइस या कंप्यूटर से अपनी फोटो गूगल पर अपलोड कर सकते हैं। सभी फोटो और वीडियो आपका डिवाइस से गूगल ड्राइव पर ऑटोमेटिक अपलोड हो जाए या चेक करने के लिए आप बैकअप और Sync चालू करके रख सकते हैं। 


Q. Google Drive पर कितनी फोटो अपलोड कर सकते हैं?

Ans. हालांकि आप Gmail और Google Drive सहित Google की सभी सेवाओं में 15gb तक की लिमिट है। अभी आप जानते हैं कि आप उसे सीमा को पार कर लेंगे तो आपको अधिक स्टोरेज के लिए Google One सहायता खरीदनी होगी। 


Q. गूगल फोटो पर आप फोटो अपलोड करने का सबसे तेज तरीका क्या है?

Ans. आपकी Photo को Google Photos पर Upload करने का सबसे तेज तरीका है Backup और Sync चालू करना है। 



Conclusion

इस लेख में हमने आपको Google पर Photo कैसे डालें के तरीके के बारे में बताया है उम्मीद है कि आपको इसे पढ़कर यह जानकारी प्राप्त हो गई होगी कि गूगल पर फोटो कैसे अपलोड किया जा सकते हैं। अभी आपको भी गूगल पर फोटो अपलोड करना है तो आप ही पर दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें। 


आशा करता हूं कि आपको मेरे द्वारा लिखी गई या आर्टिकल पसंद आया होगा। अभी आपको इससे कुछ भी जानना है या सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और यदि आपको इससे जुड़ा कोई भी सवाल हो तो आप उसे हमें नीचे कमेंट में करके पूछ सकते हैं। 

No comments:
Write comment