WhatsApp Number Hide कैसे करें:- क्या आप भी Whatsapp के community group से अपना फोन नंबर Hide करना चाहते हों तो आप Whatsapp के इस नए Features की मदद से इस काम को आसनी से कर सकते हैं।
दोस्तों, Whatsapp Users की संख्या बिलियन में है लगभग सभी लोगों के मोबाइल में मैसेंजर रहता है अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ Online Connected रहना चाहते हैं उनके साथ में चैट करना चाहते हैं। या उनको Voice और Video Call करना चाहते हैं तो Whatsapp के द्वारा ऐसा कर सकते हैं। बहुत से लोग व्हाट्सएप के बारे में जानते हैं और उनका इस पर अकाउंट भी बना होता है, लेकिन जैसा कि आपको पता होगा कि अगर आपका इस पर अकाउंट है तो आपको अनजान व्यक्ति के मैसेज आ सकते हैं वैसे जिन लोगों के पास आपका नंबर है।
केवल वही आपको Message कर सकते हैं। लेकिन किसी को अगर आपका व्हाट्सएप नंबर पता है तो वह भी आपको मैसेज कर सकता है वैसे अगर आपको कई बार बार मैसेज करके कोई परेशान करता है तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं इसका ऑप्शन मैसेंजर में पहले से दिया रहता है।
लेकिन बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि किसी को हमारा व्हाट्सएप नंबर कैसे पता चल जाता है तो इसके भी बहुत से रीजन हो सकते हैं जैसे कोई आपके Friend का Friend है तो आपके फ्रेंड को आपका नंबर पता है।
वैसे वह अपने उस फ्रेंड के साथ भी शेयर कर सकता है ऐसे ही अगर आप किसी व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन है तो उस ग्रुप में जितने भी मेंबर होंगे उन सभी को आपका नंबर शो करता है इसीलिए बहुत से लोग अपना Whatsapp Number Hide करके रखना चाहते हैं।
Whatsapp अपने Users की Privacy को लेकर और बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सएप लगाकर काम कर रहा है, और अब आपको जल्द ही अपना फोन नंबर फ्रेंडशिप फ्यूचर मिलने वाला है इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी व्हाट्सएप ग्रुप में अपना मोबाइल नंबर छिपा सकते हैं तो आइए जानते हैं Whatsapp Par Apna Number Hide kaise kare.
दोस्तों जैसा कि आप सब इस बात को मानते हैं कि Whatsapp Group में Add होने वाले सारे लोग एक दूसरे के Contacts Number देख सकते है। लेकिन अब अगर आप अपना मोबाइल ग्रुप में छुपाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप ग्रुप में इस नए फीचर की मदद से कर सकते हैं। तो इसके लिए हमारा आर्टिकल को आज तक पढ़ना होगा ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके तो चलिए शुरू करते हैं आज का इस आर्टिकल को
Whatsapp Par Apna Number Hide kaise kare?
Whatsapp एक lnteresting Messaging essaging App हैं जहां पर आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग कर सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं बहुत सारे फीचर है जैसे - Group बनाना, Boardcast Message Send करना, Chat Pin आदि, यह सारे फीचर्स व्हाट्सएप पर मिल जाते हैं।
लेकिन क्या Whatsapp Number Hide किया जा सकता है, वैसे तो व्हाट्सएप मैसेंजर में आपका नंबर छिपाने के लिए कोई ऑप्शन नहीं मिलता है।
लेकिन आप चाहे तो अपना प्रोफाइल पिक्चर, Stuts आदि पर Privacy लगा सकते हैं आने उन्हें छुपा सकते हैं, लेकिन बहुत से लोग और ज्यादातर गर्ल्स चाहती है कि उनका Whatsapp Number Hide हो और किसी को पता ना चले, क्योंकि अगर उनका नंबर किसी को पता चल जाता है।
तो उनको मैसेज और कॉल आने लगते हैं इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको अपना इसी का तरीका बताऊंगा जिससे किसी को आपका नंबर पता नहीं चलेगा और आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप पर कनेक्टेड रह सकते हैं।
Whatsapp का नया Privacy Feature अभी किन-किन लोगों को मिल रहा है?
व्हाट्सएप कंपनी ने फिलहाल इस पिक्चर को सिर्फ कुछ ही Users के लिए Available कराया है टेस्टिंग के बाद जल्दी ही सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे।
व्हाट्सएप 20 नए फीचर के मुताबिक फोन नंबर Privacy Feature को Android और IOS दोनो के लिए रोल आउट किया गया है।
Whatsapp के इस नए फीचर का इस्तेमाल कैसे करें?
step.1 अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Letats बीटा Update को Install कर सकते हैं।
Step.2 Update के बाद नया फीचर बेटा टेस्टर को कम्युनिटी ग्रुप के अंदर प्रोफाइल सेक्शन में दिखेगा। को ऑन करके आप अपना प्रोफाइल नंबर आसानी से यूरो छिपा सकते हैं। ऐसे में जब भी आप ग्रुप में चैट करेंगे तो कोई भी आपके नंबर को नहीं देख पाएगा।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दो कम्युनिटी ग्रुप फीचर कई लोगों को मिलने लगा है अगर आप भी जाना चाहते हैं कि यह फीचर आपको मिला है या नहीं तो पता करने के लिए Whatsapp Group में जाएं और 3 डॉट पर क्लिक करें अगर आपके Whatsapp में बेटा टेस्टर का ऑप्शन है तो आप समझ जाइए फीचर आपको मिला है।
Kisi ke Phone se Apna Whatsapp Number Kaise Delete करे?
अगर आप व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और किसी के पास आपका नंबर है तो उसे आप व्हाट्सएप पर भी देखते हैं लेकिन अगर आप किसी के फोन से अपना व्हाट्सएप नंबर Hide या Delete करना चाहते हैं।
या आप नहीं चाहते हैं कि किसी को पता चले कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा।
वैसे तो बहुत सारे ऐप्स इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन ज्यादातर एप्स सही से काम नहीं करते हैं। इसीलिए आप यहां पर मैं आपको एक ऐप्स के बारे में बताने वाला हूं। जिसका यूज करके आप बहुत ही आसानी से अपना नंबर को Hide कर सकते हैं या छुपा सकते हैं।
Whatsapp Number kaise Chupaye?
Whatsapp Number Hide करने के लिए वैसे तो कई Method हैं लेकिन यहां पर मैं आपको सबसे सरल तरीका बताने वाला हूं जिसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगा और ना ही आपको अपने किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर मैं आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप International Number प्राप्त कर सकते हैं।
और उससे अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं इससे आप अपने फ्रेंड के साथ में बात भी कर सकते हैं और अगर आप किसी को अपना जो रियल नंबर है वह Whatsapp Number Hide भी हो जाएगा, यानि किसी को भी आपका केवल वही इंटरनेशनल नंबर शो करेगा जो आपने उस ऐप में बनाया है।
Whatsapp Number Hide kaise kare?
Whatsapp Number Hide कैसे करें इसके लिए हमने आपको यहां पर स्टेप बाय स्टेप बताएं हैं जिसे आप फॉलो करके बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Primo App को Download करना होगा यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसीलिए इस ऐप को आपको अपने इंटरनेट से डाउनलोड करना होगा।
Step 2. Primo App को अपने मोबाइल में डाउनलोड और Install करने के बाद इसे अपने फोन में Open करे।
Step 3. सबसे पहले आपको इस App में Sign Up करना है जिसके लिए Sign Up वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4. उसके बाद आपको Name, Username, Email, Password आदि, ऑप्शन को भरना है और Sign Up पर क्लिक करें।
Step 5. फिर आपको नंबर ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा, जहां पर आप अपना नंबर जोड़ सकते हैं या इस ऑप्शन को स्कीप भी कर सकते हैं।
Step 6. फिर आपका Email पर एक verification code आएगा, वह बॉक्स में डालना है और verify पर क्लिक कर देना है।
Step 7. फिर आपका Primo App में सफलता पूर्व अकाउंट बन जाएगा, इस ऐप में अकाउंट बनाने के बाद यहां पर लिफ्ट में Menu Icon पर क्लिक करें फिर यहां पर नीचे आपको अपना नंबर शो होगा, उसे पर क्लिक करके उसे कॉपी कर लें।
Step 8. फिर आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करना है अगर आपने पहले से इसमें अपना अकाउंट लॉगिन करके रखा है, तो आप इसे log out कर लें, या अगर आप Double WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल में ऐप्स क्लोन का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप का एक और एप क्लोन बना सकते हैं या आपके मोबाइल में ऐप्स क्लोन वाला फीचर नहीं है तो Dual Apps Application से ऐसा कर सकते है।
क्योंकि Whatsapp Number Hide करने के लिए आपको इस पर दोबारा अकाउंट बनाना होगा, इसके बाद आप अपने डिवाइस में व्हाट्सएप ओपन करें फिर आपसे आपका नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा जहां पर आपने Primo App से जो नंबर कॉपी किया वह एंटर करें और Verify पर क्लिक करें।
Step 1. आपके मोबाइल नंबर एक verification code आएगा। जिसके लिए आपको Primo App में जाना होगा। और वहां पर मैसेज चेक करने है वहां पर आपको एक Verification मिलेगा, अगर आपको व्हाट्सएप की तरफ से कोई Message नही आता है तो आप Call Me वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 2. इससे आपके उस नंबर पर कॉल आएगा जो कि Primo App से आप Recive कर सकते है, फिर आपको एक कोड बताया जाएगा। उस कोड को आपको व्हाट्सएप से verification code वाले बॉक्स में एंटर करना है और WhatsApp Par Apna Number Hide Kaise kare पर क्लिक करें।
Step 3. Number को Verify कराने के बाद आपसे Photo Upload करने के और नाम एंटर करने के लिए कहा जाएगा और फिर आपका व्हाट्सएप अकाउंट Successfully Create हो जाएगा।
Step 4. फिर आप अपने इस व्हाट्सएप पर काम से अपने दोस्तों से बात भी कर सकते हैं और ग्रुप में भी ज्वाइन कर सकते हैं और किसी को आप का रियल नंबर भी पता नहीं चलेगा। यह एक अच्छा तरीका है। जिसका इस्तेमाल करके आप सभी लोग अपना Whatsapp Number Hide कर सकते हैं।
Whatsapp Group Hide Number कैसे पता करें?
अगर आप ऐसे व्यक्ति का नंबर लेना चाहते हैं जिसे नंबर हाईड किया है तो पहले आपको एक Requst भेजनी होगी। जिसे Accept आपको सामने वाले व्यक्ति का नंबर मिल जाएगा।
बता दें इससे पहले Whatsapp ने अप्रैल में 3 नए सिक्योरिटी फीचर रोल आउट किए थे। व्हाट्सएप ने दावा किया था कि यह नए फीचर User को पहले से ज्यादा Security और Privacy देगे।
Note:-
WhatsApp Number Hide करने के तरीके ये सिर्फ एजुकेशन परपस से शेयर की गई है इसीलिए इस Trick को मिस यूज ना करें।
Conclusion-
अपना Whatsapp Number Hide कैसे करें इसके बारे में आपको पता चल गया होगा, इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी को अपना नंबर बताएं बिना उससे बात कर सकते है।
दोस्तों Whatsapp Number Hide kaise kare व्हाट्सएप पर नंबर छिपाने का तरीका ये अभी आप सीख ही गए होंगे यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और आपके लिए फायदेमंद रही हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करें और ऐसी ही व्हाट्सएप से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे साइट पर विजिट करते। इससे जुड़ी अगर कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं, हम जल्द आपका सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
No comments:
Write comment