Friday, 22 December 2023

Instagram Online Hide | इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन कैसे छुपाए 2023


Instagram Par Online Hide Kaise kare:- हेलो दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि Instagram पर Active Stuts और Last Seen कैसे Hide करे? इसके बारे में जानने वाले हैं। आज इंटरनेट की चौक चांद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक ऐसी जगह है जिसको लोग हद से भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। और ऐसे ही मैं एक नाम आता है इंस्टाग्राम इनमे में सबसे ऊपर आता है। 


Instagram Par Online Hide Kaise kare


जैसा कि दोस्तों आप सभी लोग जानते होंगे कि Instagram एक Popular Social Media Platform है जिसमे एक Billion से भी अधिक यूजर्स हैं। लेकिन कई लोग यह जानना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम को ऑनलाइन हाइड को कैसे छुपाए तो इनका क्वेश्चन का आज आंसर मिलने वाला है इस आर्टिकल में। 


लोग हर रोज इसका बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल करने के साथ, इसके इस्तेमाल से कई सारे लोग अच्छी खासी कमाई भी कर लेते हैं। हर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने का हर एक किसी का मकसद अलग-अलग होता है। 


कई लोग एजुकेशन के लिए इस्तेमाल करते हैं तो कई लोग बिजनेस के लिए प्रमोशन के लिए और कई लोग सारे लोग इंटरनेट में नए-नए दोस्त बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।


लेकिन कुछ लोग आपने प्राइवेसी के कारण चाहते हैं कि हम इंस्टाग्राम को इस्तेमाल तो करें लेकिन किसी को पता ना चले कि हम अभी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन है या कितनी देर पहले एक्टिव थे। इसीलिए इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन स्टेटस छुपाने के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं। 

अगर आपकी भी यही समस्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर Instagram Online Hide या Instagram Last Seen कैसे Hide करे के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानेंगे लेकिन इससे पहले या फीचर क्या है जान लेते हैं। 



Instagram Active Now Stuts Feature क्या है?

Instagram के इस नए फीचर के तहत हम अपने फ्रेंड्स के मैसेज या चैट क्षेत्र में जाकर या देख सकते हैं कि वह अभी ऑनलाइन है या नहीं अगर वह अभी एक्टिव आनी और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा होगा तो वहां पर आपको एक्टिव नाउ दिखाई देगा। तथा उसके नाम के आगे ग्रीन डॉट दिखाई देगा लेकिन। 


अगर वह अभी एक्टिव नहीं होगा तो आपको उसका लास्ट एक्टिव टाइम शो नहीं करेगा। जिससे कि आपको पता लग सकता है कि आपका फ्रेंड कितनी देर पहले ऑनलाइन थे इस फीचर के इस्तेमाल से आपका फ्रेंड आपकी Online स्थिति के बारे में पता कर सकता है। 


Instagram में आपको इस Feature को बंद करने का ऑप्शन मिलता है लेकिन अगर आप इसे बंद कर देते हैं तो आप भी किसी को ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख पाएंगे। तो चलिए Instagram पर Active Off कैसे करें। जान लेते हैं। 



Instagram Par Online Hide Kaise Kare 

Instagram पर अपने Online या Last Seen को छुपाने का बहुत ही आसान तरीका है इसके लिए मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप में आपका अकाउंट लॉगिन कर ले। इसके बाद आगे बताया गया स्टेप को आप फॉलो करें।


Step 1. Instagram App को Open करे। 


Step 2. अब नीचे Profile Photo पर Click करे। 


Step 3. इसके बाद ऊपर 3 Dot पर क्लिक करें। 


Step 4. अब Settings and Privacy पर क्लिक करें। 


Step 5. फिर नीचे Messages And Story Replies का Option चुने। 


Step 6. अब Show Activity Stuts पर क्लिक करें। 


Step 7. इसके बाद Show Activity Stuts के पास Blue बटन पर क्लिक करके Disable कर ले। 


दोस्तों बस इतना करते ही आपका Instagram Account का Last Seen और Online छुप जाएगा, अब आप कभी भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन भी होते हैं तो किसी को पता नहीं चलेगा। जिससे आप इंस्टाग्राम पर लोगों के मैसेज को रिप्लाई बाद में भी दे सकते हैं या उनमें से को आप Ignore भी कर सकते हैं। 



Instagram Last Seen Message Turn Off

अब जब भी कोई आपका इंस्टाग्राम पर मैसेज आएगा तो आप Unseen App के अंदर भी उसे मैसेज को आप देख पाएंगे इससे होगा कि क्या आप उसके मैसेज को सीन कर लोगे, फिर भी उसे सीन मैसेज नहीं जाएगा। 



FAQ

Q. Instagram पर Last Seen कैसे छिपाए?

Ans. आप भी Instagram पर अपने Last Seen छुपाना चाहते हैं जिससे इंस्टाग्राम पर किसी को पता ना चले कि आप आखिरी बाय इंस्टाग्राम पर कब ऑनलाइन आए थे तो चलिए इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Activity Stuts को Disabse करना होगा। इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें  फिर Three line>settings and Privacy> Messages And Story Replies> Show Activity Stuts में जाकर Show Activity Stuts को Disable कर दे। 


Q. Instagram पर Online कैसे बंद करे?

Ans. आप भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन होते हुए भी ऑफलाइन दिखाना चाहते हैं जिससे आप कभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Online भी रहे तो किसी को पता ना चले तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Activity Stuts को Off कर दे। आप Online Hide करने का तारिक ऊपर आर्टिकल में सीख लेते हैं। 


Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद है कि अब आप Instagram पर ऑनलाइन हाइड कैसे करें। समझ में आ गया होगा। हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फैक्चर को ऑन होने से इंस्टाग्राम पर लोग हमारे एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं और हमारे ऑनलाइन रहने का मैसेज या कॉल करते हैं और रिप्लाई नहीं करने के बाद परेशान करते हैं ऐसे में उन्हें हमारा लास्ट सीन और को छुपाने के लिए हम इस तरीके को अपना सकते हैं। इस आर्टिकल से जुड़ी आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। हम जल्दी आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे। 

No comments:
Write comment