नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Vi ka number kaise Nikale अगर आपके पास पहले से बहुत ज्यादा vi का नंबर है। और आपको नहीं पता vi sim ka mobile number kaise nikale तो आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे आप फॉलो करके आप कुछ सेकेंड में आपको vi का sim card का नंबर निकाल सकते हैं। तो आप मेरे साथ शुरू से अंत तक बने रहें।
Vi ka Number kaise Nikale | vi ka Number kaise check kare?
दोस्तों आइए जानते हैं Vi ka Number kaise nikale 2023, vi ka Number kaise check kare, vi mobile number check code 2023, इन सभी जानकारी के लिए आप हमारे आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों, vi का sim card का नंबर पता लगाने के 2 बेस्ट तरीके हैं
Vi sim card का नंबर पता करने के 2 खास तरीके है एक USSD code की मदद से और दूसरा अगर आपके मोबाइल में Balance है तो आप किसी दूसरे मोबाइल पर कॉल करके vi का sim Number का पता लगा सकते हैं। और यदि आप पहला तरीका यानिकि USSD code की मदद से Vi number check करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके टीम में किसी भी प्रकार के बैलेंस होना जरूरी है। और यदि आप दूसरा तरीका का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सिम पर Recharge होना जरूरी है। आज में आपको vi का Number kaise check kare code के बारे मे बताने वाला हूं।
Sim card का नंबर निकालने की जरूरत कब होती है?
दोस्तों कभी- कभी ऐसा होता है कि हमारे पास कई और sim card होते है जिनके वजह से हमें सभी sim card Ka Number पता नहीं होता जिनकी वजह से कभी कभी तकलीफ होती है।
जैसे कि कभी किसी फ्रेंड के पास नंबर शेयर करना हो। और उस समय sim card का नंबर याद न हो। इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए कि जो भी sim card use कर रहे हैं उसका नंबर याद होना चाहिए।
बहुत बार ऐसा भी होता है कि जब हमारे रिचार्ज डेट खत्म हो जाता है तब हमें रिचार्ज करवाने की जरूरत पड़ती है लेकिन जब हम कोई रिचार्ज स्टोर पर पहुंचते हैं तब हमें अपना नंबर देना होता है लेकिन अगर आपको नंबर नहीं पता हो तो नीचे की और मैं आपको वह सारे कोड मिल जाएगा जिन code को मोबाइल में डालकर आप vi ka mobile Number निकाल सकते हैं वह भी बहुत ही आसानी से।
Vi sim card Ka Number kaise Nikale
Vi sim card का नंबर check करने के लिए हम आपको कुछ ऐसे code के बारे में बताएंगे जो आपने फोन मैं डालते ही आपको आपका मोबाइल नंबर मिल जाएगा।
दोस्तों अगर आप कोई भी स्टेट से क्यों ना हो आपको जो code के बारे मे बताएंगे तो आप बहुत ही आसानी से vi ka mobile number निकाल सकते हैं।
आपको ज्यादा कुछ करना नहीं है बस जो कोड के बारे में हम बताएंगे वही कोड अपने मोबाइल में डायल करना है उसके बाद कुछ मिनटों में आपके मोबाइल के स्क्रीन पर vi ka mobile number दिखाई देने लगेगा।
Vi ka Number kaise Nikalne wala USSD code
*199#
*155#
*111*2#
*777*0#
*131*1#
*550*0*131*0#
*555#
दोस्तों ऊपर दिए गए USSD code की मदद से आसानी से vi sim card Ka Number निकाल सकते हैं यदि फिर भी इस कार्ड के जरिए आपको सिम का नंबर पता करने में कोई समस्या आ रहे हैं तो मैं आपको एक ऐसा तरीका देता हूं जिससे आपको 100% सिम का नंबर पता हो जाएगा।
Vi sim nikale customer care 198 की मदद से
1.अब मे लास्ट तरीका बता रहा हूं इसके लिए आपको vi customer care 198 पर call करने है।
2. अब आप उस ऑप्शन को चुना है जिसे छूने के बाद कस्टमर केयर से बात हो सके और आपको किसी भी तरह से 198 पर call connect करना ही है।
3.call लग जाने के बाद आपको अपना sim card number के बारे मे बोलना है कि सर मेरा sim का number क्या है बता दीजिए क्योंकि इसमें Recharge खत्म हो गया है। और हमे Recharge करना है।
4. ध्यान रहे आपको उसी नंबर पर कॉल करना है जिस सिम का नंबर आपको चाहिए।
Vi sim ka Number kaise Nikale isse related questions and answers
Q.vi ka Number कैसे निकाले 2023?
Ans.vi ka Number निकालने के लिए 2 तरीके है -
1.USSD code के माध्यम से
2. उसी sim से किसी दूसरे के Mobile पर call करके sim card number पता लगा सकते हैं।
Q.Vodafone ka USSD Code क्या है?
Ans
.*199#
*155#
*111*2#
*777*0#
*131*1#
*550*0*131*0#
*555#
Q.Vi का पूरा नाम क्या हैं?
Ans.vi sim 2 Telicom को Merge करके बनाई गई है उन 2 telicom company का नाम हैं Vodafone or Idea जिसे आप भी इस्तेमाल किया होगा।
Vi का पूरा नाम Vodafone -Idea हैं।
Conclusion
दोस्तों आज हमने आपको बताएं की Vi ka number kaise Nikale,vi ka customer care ka Number इससे related जानकारी साझा किए। उम्मीद करते है कि दिए हुवे जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। अगर फिर भी इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट सेक्शन में कुछ सकते हैं और अगर आपको पोस्ट पसंद आया हो तो अपना दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और कमेंट करके बताएं धन्यवाद।
No comments:
Write comment