Tuesday, 17 October 2023

Instagram Online Hide Kaise Kare | Instagram पर online कैसे छुपाएं

By:   Last Updated: in: ,


अगर आप Instagram Online Hide Kaise Kare के बारे में जानना चाहते हैं तो या Instagram online कैसे छुपाएं, Instagram Online होते हुए भी Offline कैसे दिखें यह चाहते हो तो आज की इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहिए क्योंकि आज मैं आपको Instagram Last Seen कैसे छुपाएं  के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। 

Instagram Online Hide


Instagram Last Seen Hide कैसे करें Internet User की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और ऐसा कोई भी शायद ही हो जो Social Media App का इस्तेमाल न करते हो। लगभग सभी लोग Social Media Apps जैसे Facebook, Instagram और WhatsApp आदि का उपयोग करते हैं। 


Facebook से ज्यादा लोग Instagram का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह एक बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने फोटो और वीडियो को शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ कांटेक्ट में भी रह सकते हैं। इसमें हमे Close Friends वाला Feature मिलता है जिसमें हम अपने करीबी दोस्त यानी की Favorite Friends को Add कर सकते है। 


How To Hide Instagram Active Now 

तो दोस्तों इसके लिए में आपको 2 तरीके बताऊंगा।

  1. Instagram Online Hide Kaise Kare

  2. Instagram Last Seen Message Turn Off 



Instagram Last Seen Hide कैसे करें?

Instagram Last Seen Hide कैसे करें इसके बारे में बताने वाला हूं इसके लिए आपको किसी भी Third Party App डाउनलोड नहीं करना है और बिना किसी अप का इस्तेमाल किए Instagram पर Last Seen को छिपा सकते हैं। 


कभी कभी Online Active Status Show होने पर भी परेशानी हो सकती है क्योंकि आप अगर Instagram पर Online रहते है और आपका Friends आपको Message करता है तो और आप उसके मैसेज को रिप्लाई नहीं करते तो उसे बुरा लग सकता है। 


और बहुत से लोग आने ज्यादातर लड़कियां नहीं चाहती है कि वह कोई भी उनकी Online Activity देख सकें तो आप भी अपने Privacy को लेकर बहुत Concern रहते हैं या यह पोस्ट आपके लिए जरूर हेल्पफुल होगा। 


Instagram Online Active Status को कैसे Hide करे

Instagram online hide kaise kare


  • अपने Mobile में Instagram का App Open करे फिर यहां पर Profile Icon दिखेगा इस पर Click करे और फिर 3 line (Menu Option) पर क्लिक करें और फिर settings वाले ऑप्शन को Select करे। 

Instagram online hide kaise kare


  • अब यहां पर बहुत से Option दिखेंगे इनमे से Activity Stuts वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 

activity status

फिर आपको Show Activity Stuts वाला Option दिखेगा इसमें लिखा होगा कि इस ऑप्शन को Enble रखने पर आप किसको Insta पर follow कर रहे हैं यह आपके फ्रेंड से और फॉलोअर्स भी देख सकते हैं और किसी को मैसेज करने पर वह आपका Last Active देख सकते हैं। Show activity Stuts के आगे वाले ऑप्शन बॉक्स पर क्लिक करके इसे Disable कर दे।


इस तरह इन Simple Step को Follow करके Instagram Last Seen hide कर सकते है। लेकिन last seen hide करने के बाद आप भी किसी का last seen यानि कि Active Status नहीं देख पाएंगे और आपके दोस्त नहीं जान पाएंगे, कि आप कब कितने दिन कितने घंटे पहले ऑनलाइन थे। 


Instagram Online Hide Kaise kare - How To Hide Instagram Online/ Active Now 

Instagram Online Hide कैसे छिपाएं के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले अपने Profile पर क्लिक करें। 


Step 2. अब 3 line के ऊपर क्लिक करें।


Step 3. नीचे Settings के ऊपर क्लिक करें। 


Step 4. Privacy Settings के ऊपर क्लिक करें। 


Step 5. Active Stuts इसके ऊपर क्लिक करें। 


Step 6. अब इस settings को बंद कर दीजिए। 


तो कुछ इस तरीके से आप अपने इंस्टाग्राम के अंदर Active Now/ Instagram Online Hide, Online छिपा सकते है। 


अब बात आती हैं कि आप उसके Message भी पढ़ लो लेकिन फिर भी उसे Seen का Message ना जाए उसके लिए आपको एक एप्लीकेशन Download करना होगा जिसका Link मैने दे रखा हूं। 


Download कर लीजिएगा उसे Install कीजिएगा पुरा का पुरा Setup कर लीजिएगा। 



Instagram Last Seen Message Turn Off

अब जब भी कोई आपको इंस्टाग्राम पर मैसेज आएगा तो Unseen App के अंदर भी उसे मैसेज को आप देख पाएंगे इससे होगा कि आप उनके मैसेज को Seen कर लोगे फिर भी उसे Seen Message Show नही होगा। 



Instagram Last Seen Hide क्यों करें?

Facebook और Whatsapp की तरह ही Instagram पर भी हमे Active Now Stuts और Last Active वाला Feature मिलता है। जिससे आपके दोस्त यह देख सकते हैं कि आप Online हो या नहीं या कब Online थे। 


और आपका Real Time Stuts और Last Active time भी यहां पर Show होता हैं इसी तरह आप भी अपने Insta Friend का Active Status और Last Active Time देख सकते हैं। लेकिन बहुत से लोग है। जो नही चाहते हैं कि कोई नही उनकी Online Activity Status को देख पाए यानि वो अपना Active Status छुपाना चाहते हैं। 


Instagram पर Active Now Status को Hide करने के बहुत से Reason हो सकते है जैसे कि आप अपने दोस्तों को नही बताना चाहते हैं कि आप Online है या कब Online आए थे, या अपने Friends को Offline Status दिखाना चाहते हैं। 



Conclusion 

तो दोस्तों Instagram पर Activity Status Hide कैसे करें, Instagram last seen Hide करने का तरीका अगर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें। साथ इस आर्टिकल से जुड़ी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं हम जल्दी आपसे संपर्क करने की कोशिश करेंगे। 


No comments:
Write comment