Wednesday, 3 July 2024

Delete Video Wapas Kaise Laye | Gallery से Delete Video Recover कैसे करें?

By:   Last Updated: in: ,


आज के नए लेख में स्वागत है आजकल सभी लोगों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका इस्तेमाल अलग-अलग यूजर्स द्वारा अलग-अलग कामों का करने के लिए किया जाता है। लेकिन किसी भी मोबाइल फोन या स्मार्टफोन का यह सबसे कॉमन इस्तेमाल सबसे ज्यादा और सभी लोगों द्वारा किया जाता है वह है एक मोबाइल कैमरा द्वारा फोटो और वीडियो बनाना और दूसरा इन वीडियो को मोबाइल किया स्टोरेज में सेव करके रखना। 

delete video wapas kaise laye

ताकि बाद में भी इस वीडियो को देखा जा सके, अक्सर हम अपने दोस्तों फैमिली के साथ बिताए गए खास लम्हों को वीडियो बनाकर या फोटो क्लिक करके रखते हैं। 


आपके लिए कोई और वीडियो बहुत ज्यादा स्पेशल या खास हो सकता है लेकिन क्या जब यह वीडियो फोटो आपके स्मार्टफोन से डिलीट हो जाए तो ऐसी स्थिति में यूजर्स एक्शन इंटरनेट पर या सर्च करते हैं कि मोबाइल से डिलीट वीडियो को वापस कैसे लाएं या फाइल मैनेजर से डिलीट वीडियो को वापस कैसे लाएं। 


क्या आप भी जानना चाहते हैं कि मोबाइल से Delete Video Wapas Kaise Laye, तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं आपने भी अपने फोन की गैलरी से कोई महत्वपूर्ण वीडियो हो गलती से डिलीट कर दिया है और अब आप उसे रिकवर करना चाहते हैं। 


लेकिन आपको मालूम नहीं है कि डिलीट वीडियो रिकवर कैसे करें तो आर्टिकल में Delete Photo Wapas Kaise Laye आपको बिल्कुल सटीक जानकारी मिलेगा। 


डिलीट वीडियो को वापस लाने के दो तरीके हैं। जिसमें पहले बिना एप्लीकेशन के डिलीट वीडियो को वापस लाने का तरीका है और दूसरा डिलीट वीडियो वापस लाने वाला ऐप की सहायता से आप अपने डिलीट वीडियो को वापस ला सकते हैं। Delete Video Recovery के लिए मैंने स्वयं प्रेक्टिकल करके देखा है। इसीलिए यहां आर्टिकल में आपको सही तरीका बताऊंगा, जिससे आप डिलीट वीडियो वापस प्राप्त कर सकते हैं। 


Delete Video Wapas Kaise Laye

आपने अपना स्मार्टफोन की गैलरी में वीडियो को डिलीट किया है तो उसे वापस लाने का तरीका बहुत आसान है जी हां, दोस्तों आजकल स्मार्टफोन की गैलरी में Trans Bin या Recently Deleted वाला फीचर दिया जाता है जहां से आप 90 दिन पहले डिलीट हुआ Photo, Video को 100% Recover (वापस) कर सकते हैं। 


क्योंकि इसके बाद Delete Photo, Video Permanently Delete हो जाता हैं तो इस तरीके से वीडियो वापस लाने के लिए आगे की स्टेप को फॉलो करें। 


Step 1. मोबाइल में Gallery को Open करे। 


Step 2. फिर Albums में जाएं। 

delete video wapas kaise laye

Step 3. इसके बाद नीचे Trans Bin पर क्लिक करें। 


Step 4. जब वह डिलीट किया हुआ वीडियो पर क्लिक करके Restore पर क्लिक करें। 

delete video wapas kaise laye

इतना करते ही आपका वीडियो गैलरी में वापस आ जाएगा। कुछ स्मार्टफोन में गैलरी के स्थान पर Albums App मिलता है जिसमें वीडियो रिकवर करने के लिए यह स्टेप Albums>Recently Deleted>Click Video>Recover करे। आजकल कुछ ऐसे ही भी स्मार्टफोन है। जिसमें Trans Bin का फीचर नही मिलता है। 


Delete Video Wapas कैसे लाएं App द्वारा 

आपने Delete Video वापस लाने के लिए यूट्यूब पर बहुत से वीडियो और गूगल पर भी बहुत से आर्टिकल पढ़ा होगा। जिसमें आपको अलग-अलग एप्लीकेशन की सहायता से 10 साल पुराने वीडियो को वापस लाने के लिए तरीका बताया जाता है। आपको गूगल प्ले स्टोर पर बहुत से Delete Video Ko Recover करने वाला App मिलेगा। जिसमें लाखों करोड़ों में डाउनलोड है। 


और अच्छी खासी रेटिंग भी मिली हुई है मैं भी अपने Smartphone मैं डिलीट वीडियो को रिकवर करने के लिए इन एप्लीकेशन को डाउनलोड किया और प्रैक्टिकल करके देखा तो इन एप्लीकेशनों में केवल वही वीडियो फोटो आते हैं जो आपके स्मार्टफोन में पहले से Save है। डिलीट किया हुआ एक भी वीडियो नहीं मिला जिससे मैं रिकवर कर सकूं। 


अगर आप भी इन एप्लीकेशन से Delete Video को रिकवर करने का प्रयास कर रहे हैं तो ऐसा ना करें क्योंकि इससे आपका समय और मोबाइल डेटा बर्बाद होगा और आपको परेशानी होगी, लेकिन हां प्ले स्टोर पर एक ऐसा एप्लीकेशन मौजूद है जिससे आप अपने डिलीट फोटो को 100% रिकवर कर सकते हैं इसके लिए आप हमारा यह आर्टिकल को पढ़ें। 


Delete Video Recovery App द्वारा | Gallery से Delete Video कैसे लाएं? 

यह Mobile से Delete Video को वापस लाने का तीसरा और आखिरी तरीका है अगर ऊपर दिए दोनों तरीकों में आपको डिटेल्स में वीडियो रिकवर नहीं होता है। तब आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यह तरीका यह ऊपर दिए गए दोनों तरीके से बिल्कुल अलग है। 


इस तरीके से आपको गूगल प्ले स्टोर से Third Party Video Recovery Application डाउनलोड करना होगा और एक बात हम आपको बता दें, हमने बहुत से वीडियो रिकवरी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके दिखा जिससे कि कुछ एप्लीकेशन ठीक से काम नहीं करते हैं और जो ठीक से काम नहीं करते हुए सालों पहले डिलीट वीडियो को भी रिकवर कर देते हैं। 


जिनका हमें कोई जरूरत नहीं होता फिलहाल में डिलीट हुए वीडियो को यह एप्लीकेशन रिकवर नहीं कर पाते अगर ऊपर दिए गए दोनों तरीकों से वीडियो वापस नहीं आता तब आप इस तरीके का इस्तेमाल करके Deleted Video Wapas लाने की कोशिश कर सकते है। 


Dumpster App से डिलीट वीडियो कैसे वापस लाएं

इस Dumpster App से डिलीट वीडियो को वापस लाने के लिए हम नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Dumpster App को डाउनलोड करना होगा या नीचे दिए गए लिंक से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं। 


Step 2. अब Dumpster App को खोले यहां ऊपर Recycle Bin के ऑप्शन पर क्लिक करें अब डिलीट वीडियो को रिकवर करने के लिए Video ऑप्शन को चुने डिलीट वीडियो स्कैन होने लगेगा। 


Step 3. अब नीचे दिए Deep Scan पर क्लिक करें और Video के Section मैं जा यहां वह सभी वीडियो दिखाई देंगे जिन्हें आपके मोबाइल से डिलीट किया गया था। 


Step 4. जिस भी डिलीट वीडियो को वापस लाना चाहते हैं उसे वीडियो पर क्लिक करें और शेयर करें यहां Watch An AD के ऑप्शन पर क्लिक करें अब यह वीडियो मोबाइल के फाइल मैनेजर और गैलरी में दिखने लगेगा। 


Note:- हम आपको एक बार और बता दे, Delete Video Recover करने वाले जो भी ऐप्स है वह थोड़ा स्लो काम करते हैं और आपके पुराने वीडियो को रिकवर भी कर देंगे लेकिन हाल ही में किए गए वीडियो को रिकवर नहीं कर पाए, लेकिन एक बार में आपको इनमें से किसी एप्लीकेशन को ट्राई करके जरूर देखना चाहिए। 


Deleted Video Recovery Apps


  • Dumpster Video Recovery

  • Deleted Video Recovery

  • Video Recovery

  • DiskDigger

  • Deleted Video Recovery

  • Photo Recovery: Video Recovery

  • All Recovery photo & Video 


FAQ 

Q. Mobile से डिलीट हुआ वीडियो वापस कैसे लाएं?

Ans. मोबाइल से डिलीट हुआ वीडियो आप मोबाइल गैलरी के Recycle Bin फोल्डर में देख सकते हैं। 


Q. क्या मैं हटाए क्या यह वीडियो पूर्ण प्राप्त कर सकता हूं?

Ans. जी हां आप हटाए गए वीडियो को पूर्ण प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके मोबाइल में Trash Bin का फीचर होना चाहिए। 


Q. 2 साल पुरानी वीडियो कैसे वापस लाएं?

Ans. 2 से 3 साल पहले पुराने फोटो वीडियो को आप Dumpster Video Recovery App से वापस ला सकते है। 


Q. गूगल फोटो से डिलीट हुआ रिकवर कैसे करें?

Ans. अगर आपका वीडियो गूगल फोटो से भी डिलीट हो गया है तो इसे आप Bin Folder से वापस ला सकते है। 


Q. Recycle Bin या Trash Bin से वीडियो वापस कैसे लाएं?

Ans. Recycle Bin या Trash Bin से फोटो वापस लाने के लिए बस आपको Deleted Video पर क्लिक करना है रिस्टोर का ऑप्शन आ जाएगा जिससे क्लिक करते ही वीडियो गैलरी में आपका वापस आ जाएगा। 


Q. Recycle Bin या Trash Bin से डिलीट वीडियो को कब तक रिकवर किया जा सकता है?

Ans. Recycle Bin या Trash Bin से डिलीट वीडियो को 30 दिनों के भीतर रिकवर करना होता है और गूगल फोटोज से वीडियो डिलीट को 60 दिनों के भीतर रिकवर कर सकते हैं। 


निष्कर्ष! 

तो दोस्तों अब Delete Video Wapas Kaise Laye समझ गए होंगे अगर आपके स्मार्टफोन की गैलरी में Trans Bin वाला फीचर है तो वहां से आप अपने Deleted photo, Video को रिकवर कर सकते हैं।


अगर आप किसी अप की मदद से वीडियो को रिकवर करना चाहते हैं तो आज के समय में एप्लीकेशन वाला तरीका काम नहीं करता बाकी आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, साथ ही इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।  

No comments:
Write comment