Wednesday, 20 December 2023

Sim card किसके नाम पर है कैसे जाने | Sim Card किसके नाम पर Register है

By:   Last Updated: in: ,

 

सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें:- अगर आपके मन में भी यह सवाल उठ रहा है कि सिम कार्ड किसके नाम पर  रजिस्टर है कैसे पता करें? तो यकीन मानिए इस आर्टिकल की मदद से आपको बहुत ही आसानी से सिम किसके नाम पर है चेक करना जान जाइएगा क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें इसकी पूरी प्रोसेस जानने वाले हैं हम सभी के पास हर दिन किसी न किसी new mobile number से call आता रहता है लेकिन वह कौन है और कहां से कॉल कर रहा है यह सब आप call उठाने से पहले ही उस सिम कार्ड का ओनर का नाम जान सकते हैं।

Sim Card kiske Naam par hai

इस समय मोबाइल फोन हर किसी की जरूरत बन गया है जिससे आप हर समय अपने दोस्तों और परिजनों से के संपर्क में रह सकते हैं किसी से भी संपर्क करने के लिए आपको एक सिम की आवश्यकता होती है जिससे आपको मोबाइल नंबर मिलता है और आप इसी को टाइप करके आपको कॉल करना होता है। 


कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन में किसी अनजान नंबर से कॉल आती है. ऐसे में आप कैसे पता करें कि यह नंबर किसका है। तो चलिए हम आपको बताते हैं सिम किसके नाम पर है कैसे पता करें मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन आदि से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।


कई बार हमारे सामने कुछ ऐसी सिचुएशन पैदा हो जाता है। उस समय सिम नंबर डिटेल्स ऑनलाइन जानना बहुत जरूरी हो जाता है  ताकि हमें सिम कार्ड का ओनर का नाम पता चल जाए, फिर चाहे वह हो न आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन या जिओ में से किसी भी कंपनी का ही सिम क्यों ना यूज करता हो।


ऐसे मैं आपको बता दूं कि मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन या सिम का पता लगाना अब कुछ सेकंड नो का काम बन गया है आज हम लोग इसी ट्रिक में जाने वाले हैं कि जिसकी मदद से सिम किसके नाम पर है आप कुछ ही सेकंड में जान जाएंगे तो चलिए जानने के लिए मोबाइल नंबर किसके नाम पर है कैसे पता करें?

1. सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें?

कई बार फेक नंबर या अनजान नंबर से कॉल आने पर हम यह जानना चाहते हैं कि यह नंबर किसका है यदि आप भी किसी अनजान नंबर के बारे में जानकारी चाहते हैं तो आपको इसके पता बहुत ही आसान तरीके से इसका पता लगा सकते हैं। 


जैसे कि आप जैसे ही आप सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट / एप्लीकेशन पर जाकर उस नंबर का पता कर सकते हैं यह जान सकते हैं कि उस नंबर का ओनर कौन है। मोबाइल नंबर से नाम पता करना ऑनलाइन बहुत ही आसान है मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए आपके पास एक ऐप और ऑनलाइन दोनों की सुविधाएं मौजूद होनी चाहिए जिसके मदद से किसी भी sim card क्यों अनार की जानकारी और लोकेशन का पता लगाया सकता है तो चलिए सबसे पहले सिम किसके नाम पर है एप्स App की मदद से जानने की कोशिश करते हैं।


Note: सिम नाम चेक करने का तरीका जानने से पहले यहां एक बात आपको क्लियर कर देता हूं कि किसी भी की भी पर्सनल जानकारियां (Information) जैसे कि सिम कार्ड किसके नाम पर है उनका एड्रेस क्या है आदि जैसी जानकारियां पब्लिक नहीं की जाती है।


दरअसल इस प्रकार की जानकारियां बहुत जरूरी होने पर जैसे किसी के साथ कोई फ्रॉड हुआ हो या किसी को धमकी मिली हो ऐसे सिचुएशन में ही कानूनी तौर पर Sim card की सारी डिटेल्स निकाली जा सकती है।


लेकिन इस आर्टिकल में हम लोग जिस एप्लीकेशन के द्वारा सिम कार्ड के डिटेल निकालने की प्रोसेस जाने वाले हैं उससे आपको उस सिम का वीजा की जानकारी और लोकेशन दोनों को पता तो जरूर चल जाएगा लेकिन वास्तव में वह सिम कार्ड उसी गुर्जर के नाम पर रजिस्टर है इस बात का 100% sure नहीं कहा जा सकता है।


फिर भी ज्यादातर सिम कार्ड की डिटेल आपको उसके वास्तविक नाम पर ही मिलेंगे आप चाहे तो नीचे बताए गए ट्री को सबसे पहले अपने ऊपर Try करके देख सकते हैं तो चली आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि मोबाइल नंबर से नाम पता कैसे करें?


मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए 3 तरीके हैं: -

  • Android apps

  • Online

  • Official app


2. Sim कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें

आपको जिस कंपनी का सिम कार्ड का रजिस्टर नाम का पता करना है वह सिम कार्ड की कंपनी का मोबाइल ऐप डाउनलोड करना है इसी तरह से आइडिया, एयरटेल, वोडाफोन, डोकोमो सभी कंपनियां की एप से सिम कार्ड की रजिस्टर नाम का पता कर सकते हैं यह सभी ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है प्ले स्टोर में इन्हीं फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं हालांकि यह सुविधा आपको दो टेलीकॉम कंपनियां बीएसएनल और एयरटेल में नहीं मिलेगी।


सभी कंपनियों के एप्प में प्रोसेस समान है जिनमें से हम आइडिया कंपनी की प्रोसेस बताने जा रहे हैं।

  • Playstore में जाकर My idea App को डाउनलोड करना होगा, ऐप डाउनलोड करते ही कुछ परमिशन मांगे जाएगी सभी को Allow कर देना होगा।

  • अब आपको इस ऐप में अपना मोबाइल नंबर लिखना है जिसके बाद आपको मोबाइल में OTP आएगा जिससे आपको verify कर देना है।

  • अब आपको ऊपर की तरफ सिम कार्ड पर रजिस्टर नाम दिखेगा मतलब जिसके नाम पर सिम कार्ड रजिस्टर है उसका नाम दिखेगा।


इस तरह से आप सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है पता कर सकते हैं।


3. सिम किसके नाम पर है App 

Google Play Store पर आपको बहुत सारे Sim card kiske Naam Par Hai Apps .मौजूद है लेकिन उनमें से ज्यादातर Apps Fake ही है। वैसे Sim card kiske Naam par registered hai पता करने के लिए, Truecaller नाम का caller ID Apps सबसे best है।


Truecaller App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 की बेहतरीन रेटिंग मिली हुई है हां साथ ही इस ऐप को लगभग 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड भी किया हुआ है इसलिए सबसे पहले आप Truecaller App प्ले स्टोर में आपको मिल जाएगा वहां से आप डाउनलोड कर लीजिए उसके बाद हम सिम कार्ड डिटेल्स कैसे निकाले की पूरी प्रोसेस जानेंगे।


Truecaller App डाउनलोड कर लेने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से Truecaller पर अकाउंट बनाना होता है। Truecaller App पर अपना id बना लेने के बाद आपको फोन किसी भी सिम ओनर नाम पर लोकेशन बताने को तैयार है। जब भी आपको मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो आपके फोन स्क्रीन पर उस मोबाइल नंबर के ओनर का नाम और लोकेशन दोनों ही आपको दिखाई देगा जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख पा रहे हैं।

Sim card kiske Nam par hai

इसके अलावा आप किसी भी Unknown Number से आए spam call जैसे - ATM fraud call credit card के लिए call, लोन या फिर बेकार के ऑफर संबंधित कॉल स्टोर उठाने से पहले ही जान जाएगा इसके अलावा उन नंबर को ब्लॉक करके आप उन नंबर को दोबारा फोन आने से रोक सकते हैं।


Truecaller App पर नंबर सर्च करने की भी सुविधा दी गई है। आप किसी का भी मोबाइल नंबर सर्च बॉक्स में एंटर करके उस सिम कार्ड की पूरी डिटेल्स जान सकते हैं।


दूसरा तरीका है कि आप गूगल के माध्यम से भी किसी अनजान नंबर का भी पता लगा सकते हैं ताकि इसकी भी कुछ सीमाएं उसके चर्चा हम आगे लेख में करेंगे।


4. Sim card kiske Naam Par Hai  जाने सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से

यदि आप किसी भी सिम के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आप उस सिम कार्ड के प्रोवाइडर कंपनी के अतिरिक्त एप्लीकेशन या फिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसका पता लगाना होगा लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके पास वह सिम कार्ड हो जिस पर ओटीपी भेजा जाएगा इस तरीके का इस्तेमाल आप तब कर सकते हैं जब आपको अपने सिम या किसी ऐसे व्यक्ति के सिम का पता करना हो जो आस-पास हो जैसे कि कई बार ऐसा होता है कि हम किसी और को नाम से सिम ले लेते हैं और किसी एक आवश्यकता पड़ने पर सिम इस्तेमाल कर लेते हैं ऐसे में यह तरीका काफी कारगर है।


Step 1. सबसे पहले आपको सिम कार्ड प्रोवाइडर के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


Step 2. इसके बाद आपको इसके संबंधित कंपनी को अप्लीकेशन को Google play store से डाउनलोड करना होगा।


Step 3. अब आपको इस ऐप को ओपन करने के बाद महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी। साथ ही आपको कुछ परमिशन मांगी जाएगी जो आपको Allow करनी होगी।


Step 4. तब आपको यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और साथ ही उस पर भेजे गए ओटीपी को भी निर्धारित स्थान पर टाइप करना होगा।


Step 5. इस तरह आपके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और अब आप की अष्टमी पर एप्लीकेशन और ऊपर का नाम आएगा। जिसके नाम पर यह सिम लिया गया होगा यदि आप इसे अपने नाम पर करना चाहे तो इसके लिए आपको इसके संबंधित सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के कस्टमर केयर में संपर्क करना होगा।


सिम नाम चेक ऑनलाइन कैसे करें?

Sim card किसके नाम पर है online के लिए आप Trurcaller के official website से भी किसी भी mobile Number का Details और se bhi kisi bhi mobile number ka details location search कर सकते है। 


सिम नाम चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Truecaller की ऑफिशल वेबसाइट www.Truecaller.com पर जाना होगा।


सिम डीटेल्स ऑनलाइन पता लगाने के लिए आप जिस भी मोबाइल का नंबर का डिटेल्स जानना चाहते हैं उस मोबाइल नंबर को सर्च बॉक्स में एंटर करके सर्च करें।


उसके बाद आपको sign in करने को कहा जाएगा। Sign in with Google पर क्लिक करके आप sign in हो जाए साइन इन होते ही आपको या पता चल जाएगा कि वह नंबर कहां का है और किसके नाम पर है।


तो इस तरह से आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन सिम चेक कर सकते हैं यकीन मानिए सिम का पता लगाने के लिए Truecaller एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है।


लेकिन अगर आप 100% यह पता करना चाहते हैं कि सिम किसके नाम पर रजिस्टर है तो 100% सही नाम पता करने के लिए आपको सिम कार्ड का प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और एप्स को डाउनलोड करना होगा।


5. सिम किसके नाम पर है - official apps download Karen?

अगर आप सिम के असली मालिक का नाम पता करना चाहते हैं तो आपको उसी Sim card प्रोवाइडर कंपनी का ऑफिस चली ऐप की मदद लेनी होगी। लेकिन 100% सिम किसके नाम पर रजिस्टर है पता करने के लिए कुछ condition( शर्तें )हैं।


  • आप जिस Sim card के मालिक का नाम पता करना चाहते हैं वह सिम कार्ड आपके पास होना जरूरी है।

  • इसके अलावा वह सिम कार्ड एक्टिव होना चाहिए।


शायद अब आपके दिमाग में या या रहा होगा कि यह कैसे पॉसिबल है लेकिन आखिर मान यही सच्चाई है क्योंकि ऑफिशियल है आपसे सिम कार्ड के ओनर का नाम पता करने के लिए उस सिम कार्ड की जरूरत पड़ती है।


अगर आपके पास वह सिम कार्ड है तो Google Play Store company का official apps download करके उस सिम कार्ड की लॉगइन करें।

  •  Jio

  • BSNL

  • AIRTEL

  • VI              


लॉगइन होते ही सिम के वास्तविक मालिक का नाम प्रोफाइल में सो होने लगेगा। तो इस तरह से 100% रियल सिम कार्ड के मालिक का नाम जान सकते हैं।


6. Truecaller की मदद से पता करे sim card kiske Naam Par Hai?

आप किसी नंबर के बारे में मिस कॉल या कॉल से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है अब आप Truecaller App की मदद से आसानी से संजय नंबर का पता लगा सकते हैं इसके अतिरिक्त आपको हर दिन आने वाले थे कॉल आया स्पैम कॉल से भी बच सकते हैं यही नहीं एक बार अभी आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हैं तो आप के नंबर पर आने वाली सभी कॉल पर उस नंबर के Truecaller I'd सो हो जाएगी।


जो नंबर से आप फोन में सेव नही किए हैं। उसकी सारी जानकारी आपकी स्क्रीन पर शो करेगा उससे आप आसानी से किसी भी फोन ओनर का नाम जान सकते हैं आइए हम जानते हैं कि आप इस एप्लीकेशन की मदद से कैसे किसी नंबर के मालिक का पता लगा सकते हैं।


  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल फोन पर Truecaller App को डाउनलोड करना होगा।

  • इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाकर एप्लीकेशन का नाम टाइप कर रहे हैं और उसे डाउनलोड करें।

  • अब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना होगा।

  • पूछी गई जानकारी को भरे है और कुछ परमिशन को Allow करें।

  • Sign in करने के बाद आपको सर्च बॉक्स में वह नंबर टाइप करना है। जिसके डिटेल्स आप निकालना चाहते हैं।

  • टाइप करने के बाद सर्च के आइकॉन पर क्लिक कर दें इसके बाद आपकी स्क्रीन पर संबंधित नंबर से जुड़ी जानकारी आ जाएगी।

  • अभी आप अप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं आप इसके लिए ट्रूकॉलर के अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।

  • यहां पर भी आप sign in करने के बाद आसानी से किसी भी नंबर का पता लगा सकते हैं।


Truecaller App से नुकसान

दोस्तों अगर कोई भी चीज में आपको फायदा दिख रहा है तो वहीं दूसरी और उसका नुकसान भी आपको देखने को जरूर मिलेगा ऐसा ही Truecaller App में भी है। जैसे कि आप दूसरा किसी के सिम कार्ड के मालिक का नाम जान सकते हैं या जानने का इच्छा होता है उसी तरह कोई दूसरा भी आपका सिम का जानकारी निकाल सकता है। 


7. यहां जानिए Google से कैसे पता करे किसी नंबर की जानकारी

आप किसी नंबर की जानकारी गूगल से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको उस नंबर को गूगल में खोलकर सर्च बॉक्स में टाइप करना होगा इसके बाद आप को उस नंबर से जुड़ी व्यक्ति के बारे में जानकारी मिल जाएगी लेकिन इस में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सिम से जुड़े व्यक्ति का नाम या जानकारी तभी आप प्राप्त कर पाएंगे जब यह गूगल पर उपलब्ध होगा दरअसल गूगल पर यह नंबर तभी प्रदर्शित होंगे जब यह नंबर किसी बड़े फार्म, Sending, बैंक के किसी बड़े विभाग से संबंधित होगा अन्यथा आपको ऐसी जानकारी गूगल से मिलना मुश्किल हो जाएगी।


सबसे महत्वपूर्ण और ध्यान रखने वाली बात यह है कि भारतीय सरकार नियमों के अनुसार गोपनीयता के अधिकार के अंतर्गत सभी को यह सुविधा दी गई है कि उनकी कोई भी निजी जानकारी उनके जगत के बगैर किसी को नहीं दी जा सकती है। इसी अधिकार (Right to privacy) के चलते कोई भी सर्विस प्रोवाइडर कंपनी उनकी जानकारी को कहीं भी सजा नहीं कर सकती और यदि ऐसा हो कुछ होता है तो उसे दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा जाएगा।


यहां हमारे लेख में उपलब्ध कराई गई जानकारी भी इसी पर आधारित है जो भी जानकारी नागरिकों द्वारा स्वयं दर्ज कराई गई है। (चाहे गलत ही हो) आप उन्हें यहां दिए गए तरीके से देख सकते हैं ऐसे में इन तरीकों का कार्यकाल होना या ना होना इस बात पर आधारित होगा कि नागरिक द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है या नहीं यह उन्होंने दी भी है या नहीं।


FAQ

सिम किसके नाम पर है इससे संबंधित कुछ प्रश्न उत्तर

Q. सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करें?

Ans. इसके लिए आप विभिन्न तरीकों में से अपनी सुविधा अनुसार किसी भी एक को अपनाकर आप जान सकते हैं जैसे कि आप किसी नंबर का पता संबंधित किसी सिम प्रोवाइडर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट/एप्लीकेशन के माध्यम पर पता कर सकते हैं।


Q. मोबाइल नंबर से नाम कैसे पता करें ऑनलाइन?

Ans. आपको मोबाइल नंबर से नाम पता करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल खोलना होगा। अब आप गूगल में उस नंबर को दर्द कीजिए जिसका नाम आप जानना चाहते हैं। इसके बाद Search के विकल्प पर क्लिक कर दीजिए। गूगल के पास संबंधित Number जानकारी होगी तो आपको स्क्रीन पर उस नंबर की जानकारी उपलब्ध करा दिया जाएगा।


Q. सिम का मालिक कौन है कैसे पता करें?

Ans. SIM card किसके नाम पर है इसका पता करने के लिए आपको सबसे पहले सिम प्रोवाइडर कंपनी के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा फिर से संबंधित नंबर को टाइप करके सर्च कर सकते हैं।


Q. मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर रजिस्टर है?

Ans. अभी आप भी पता करना चाहते हैं कि किसी मोबाइल नंबर पर किसका नाम Register है तो, इसके लिए Caller ID बताने वाली एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप उस सिम कार्ड के टेलीकॉम कंपनी के एप्लीकेशन को भी डाउनलोड कर सकते हैं साथ ही सोशल मीडिया के माध्यमों का उपयोग कर सकते हैं और साथ ही गूगल की मदद से ले सकते हैं।


Conclusion:-

दोस्तों उम्मीद करता हूं, आपको हमारा आर्टिकल Sim card kiske Naam Par Hai Kaise pata kare, सिम किसके नाम पर है कैसे डाउनलोड करें, article जरूर पसंद आया होगा अगर सिम का ओनर का नाम चेक करने में आपको कोई परेशानी आती है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।


सभी मोबाइल गुजर के लिए सिम कार्ड किसके नाम पर है या उसकी जानकारी जरूर उपयोगी साबित होगी ऐसे में अगर आपको हमारा या आर्टिकल सिम कार्ड किसके नाम पर रजिस्टर है कैसे पता करें कि जानकारी पसंद आई तो नंबर से पता करें इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।


इंटरनेट से संबंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी पाने के लिए आप  गूगल पर www.hinditohelps.com सर्च करके भी आ सकते हैं इसके अलावा इस तरह के और भी Interesting updates पाने के लिए आप हमारे ब्लॉक को subscribe कर ले ताकि, हमारे New post का Notification हमेशा आप को मिलते रहे पर आप हमारे साइट पर विजिट करते रहें धन्यवाद।


No comments:
Write comment