दोस्तों इस लेख में हम आपको CSK Ka Baap Kaun Hai इसकी जानकारी देंगे। बहुत लोग यह जानने के लिए बिल्कुल व्याकुल होते हैं कि CSK का बाप कौन है? अगर आप भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का बाप कौन है यह जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
CSK यानि चेन्नई सुपर किंग्स जिसने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईपीएल के इतिहास में अपना नाम सबसे ऊपर छोडा है। आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और उसके बाद हर 1 साल के बाद आईपीएल खेला जाता है।
सीएसके ने 2022 तक कुल 4 बार आईपीएल जीता है लेकिन 2023 में आईपीएल विजेता की ट्रॉफी जीती और सफल आईपीएल टीमों में अपनी जगह बनाई। आज की इस आर्टिकल के माध्यम से CSK का बाप कौन है इसके जानकारी हम जानने की प्रयास करेंगे।
इस लेख में हम आपको CSK टीम की सामान्य जानकारी CSK का बाप कौन है? Chennai Super Kings का इतिहास, IPL 2023 Team Players List, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है आदि की जानकारी देंगे।
CSK Ka Baap Kaun Hai?
दोस्तों चेन्नई सुपर किंग सबसे पुरानी और सबसे प्रसिद्ध आईपीएल (IPL) फ्रेचाइजी में से है। जिसके करोड़ प्रशासक है। बहुत लोग सीएसके का बाप कौन है या जानना चाहते हैं तो इसका सीधा-सीधा उत्तर है CSK Ka Baap कोई नहीं है। बल्कि CSK टीमो का बाप है क्योंकि जहां मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल के 16 सीजनों में 5 ट्रॉफी अपने नाम की है वही CSK के टीम 14 सीजन में ही 5 ट्रॉफी अपने नाम की है।
CSK और मुंबई इंडियंस सबसे अधिक 5 - 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतने वाली टीम में है पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस में दो सीजन कम खेलकर उनके जितना ट्रॉफी जीती है एवं CSK आईपीएल में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत (58.96) वाली टीम है इसके अलावा CSK प्लेऑफ एवं फाइनल में सबसे ज्यादा बार जाने वाली टीम है। इसलिए CSK को सभी टीमों का बाप कहा जाता है।
CSK टीम की सामान्य जानकारी
चेन्नई सुपर किंग्स ने कितनी बार कप जीता?
CSK का टीम अब तक आईपीएल में पांच कप जीत चुकी है तो चलिए जानते हैं चेन्नई सुपर किंग्स किस-किस वर्ष में कप जीता।
CSK का बाप कौन है प्लेयर
प्लेयर में चेन्नई सुपर किंग्स का बाप महेंद्र सिंह धोनी है। महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स का आप इसीलिए कहा जाता है। क्योंकि सीएसके टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही है और इसके बदौलत ही चेन्नई सुपर किंग्स 5 बार विजेता ट्रॉफी हासिल करने में सफल रही है। इसीलिए आप CSK का बाप प्लेयर में एस धोनी को कह सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में जानकारियां
आईपीएल का स्थापना सन 2008 के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स की स्थापना की गई थी। जुलाई 2015 के बाद 2 वर्ष के लिए CSK टीम को खेलने के बन कर दिया था और इसका कारण इंवॉल्वमेंट 2013 आईपीएल बैटिंग कैस का था। इसके बाद सन 2018 में टीम ने फिर से वापसी की और उस साल के विजेता रहा।
आईपीएल स्थापना से पहले विजेता टीम Rajasthan Royals रहे, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने सन 2010 में महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में पहली जीत हासिल की है। इसके बाद से 2023 तक पांच बार विजेता रहे हैं।
Chennai Super Kings का इतिहास
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के आज तक के इतिहास की सूची हमने नीचे दी है तो चलिए चेन्नई सुपर किंग्स का इतिहास के बारे में जानते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक कौन है?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मलिक हक इंडिया लिमिटेड के पास है। वर्ष 2014 में चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड नामक एक संस्था का गठन किया जिसका मालिक का हक भी इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के पास ही है। वही सीएसके का संचालन करती है।
अगर हम आसान शब्दों में कहें तो Chennai Super Kings (CSK) का मालिक इंडिया सीमेंट्स के प्रबंधक निदेशक एन श्रीनिवासन (N.Srinivasan) हैं। उन्होंने 2008 में सीएसके को खरीदा था तब से ही अब तक सीएसके का मालिक है।
Chennai Super Kings के खिलाड़ी - IPL 2023 CSK Team Players List
Chennai Super Kings टीम के सभी खिलाड़ियों की सूची हमने नीचे दी है, जिसमे हमने उन सभी खिलाड़ियों का रोल और उनका कि प्राइस पर खरीदा गया है सब कुछ बताया है। तो चलिए Chennai Super Kings के खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े IPL का बाप कौन है
IPL Winner List - 2008 से 2023
IPL ka Baap Kaun Hai
दोस्तों देखा जाए तो आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में ललित मोदी ने की थी, उन्होंने साल 2007 में बीसीसीआई से बात करके 2008 में आईपीएल को शुरू कर दिया था तो इसे देखकर या कहा जाता है कि आईपीएल का बाप बीसीसीआई और ललित मोदी है।
लेकिन काफी सारे बंदे या जानना चाहते हैं की टीम के अंदर आईपीएल का बाप कौन है तो इसे जानने के लिए आप नीचे पढ़ सकते हैं।
FAQ
Q. CSK ने कितने खिताब जीते?
Ans. CSK ने अबतक 5 खिताब जीते CSK की टीम 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 के विजेता है।
Q. चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत कितनी है?
Ans. चेन्नई सुपर किंग्स की कीमत US $1.1 Billion है।
Q. CSK का बाप कौन है?
Ans. सीएसके का बाप कोई नहीं बल्कि CSK सभी टीमों की बाप है।
Q. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक कौन है 2023?
Ans. चेन्नई सुपर किंग्स का मालिक N. Srivashan है।
Q. कितनी बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीता है?
Ans. 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स ने पांच बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया गया है।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों हमें उम्मीद है हमने जो आपको CSK Ka Baap koun hai उनके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है वह आपको पसंद आया होगा, अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों एवं परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि उसे भी CSK ka baap kaun hai पता चल पाएं।
यदि आपका सीएसके का बाप कौन है आर्टिकल से संबंधित कुछ भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
No comments:
Write comment