Sunday, 24 December 2023

Photo Ka Size Kaise Kam Kare | Photo का Size कम करने वाला Apps (10-50KB Only)

By:   Last Updated: in: ,


Photo Ka Size Kaise Kam Kare:- दोस्तों जब भी हम किसी तरह का Online फॉर्म भर रहे हैं तो ऑनलाइन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरने के बाद, जब आपको उसे फॉर्म में किसी फोटो, डॉक्यूमेंट, सिग्नेचर आदि अपलोड करने की बारी आती है तो उसमें एक निश्चित साइज के अंदर की ही फोटो, डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है। लेकिन आप जानते ही हैं कि आजकल के स्मार्टफोन के कैमरे से किसी तरह का फोटो खींचने पर फोटो की क्वालिटी काफी अच्छी आती है। जिस फोटो का फाइल साइज बढ़ जाता है आणि फोटो का साइज MB में होता है। 


Photo ka Size Kam Kare Online

ऐसे में ऑनलाइन फॉर्म में Photo, Documents की Size Limit (जैसे - 10Kb, 50Kb, 50Kb, 100kb आदि) के कारण हमें फोटो को MB से KB में Convert यानि Compress करने की आवश्यकता पड़ती है। लेकिन आप कंप्यूटर और मोबाइल से फोटो का साइज कम कैसे करें ऑनलाइन नहीं जानते तो यहां बताए गए तरीके से आप अपने JPG फोटो की साइज को बिना कोई ही आसानी से अपने आवश्यकता अनुसार फोटो का साइज MB से KB मैं बदल Resize कर सकते हैं साथ ही अगर आपको अपने फोटो का साइज Pixel में काम या अधिक करना हो तो यहां उसका भी तरीका बता रहा हूं। 


Online फोटो का साइज कम करने के कई तरीके हैं लेकिन हम यहां पर आपको ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिससे आप बहुत ही आसानी से फोटो का साइज को कम कर पाएंगे। इसीलिए आप हमारे यहां आर्टिकल को Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको यहां से पूरी जानकारी मिल सके और फिर परेशान होने की जरूरत ना हो। 


Photo का Size कैसे कम करें App द्वारा 

यह Mobile में Photo का Size काम करने के लिए एप्लीकेशन वाला तरीका है। अगर आपको भी बराबर फोटो का साइज कम करने की आवश्यकता पड़ती रहती है तो ऐसे में photo को KB में कैसे करें इसके लिए आप प्ले स्टोर से photo ka Size kam karne wala Apps “QReduce lite” नाम के ऐप को डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। क्योंकि इस एप्लीकेशन में आप मोबाइल में बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही फोटो को अपनी जरूरत के अनुसार साइज को कम कर सकते हैं। इसके लिए हमने यहां पर नीचे कुछ स्टेप बताएं जिसे आप फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले प्ले स्टोर से “QReduce lite” ऐप download करे। 


Step 2. अब ऐप को ओपन करके सामने Choose Photo पर क्लिक करें। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare

Step 3. फिर अपने फोन की गैलरी से वह फोटो सेलेक्ट करें जिसे साइज कम यानि KB में बदलना चाहते हैं। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare

Step 4. इसके बाद Compress To file size below क्षेत्र में नीचे आप अपने फोटो का साइज कितना KB या MB मैं करना चाहते हैं वह साइज को टाइप करें। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare


Step 5. अब नीचे Compress का बटन पर दबाएं।


Photo Ka Size Kaise Kam Kare

इसके बाद आपके Mobile की Gallery में वह Photo, आपके पसंदीदा File Size में Save हो जाएगा। इसी तरह आप “QReduce lite” यानि Compress Image Size in KB & MB App में आप JPG Photo, Documents, Signature को 10kb, 20kb, 50kb, 100kb आदि size में Compress करके, Online Form में Upload कर सकते है। 


Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

आप बिना किसी ऐप को डाउनलोड किए बिना फोटो का साइज को कम करना चाहते हैं तो आप इस ऑनलाइन तरीके से मोबाइल और Pc में फोटो का साइज कम कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन बहुत से फ्री Photo Resize Website मौजूद है। जिससे आप अपने फोटो की साइज को MB से KB में Convert कर सकते है। Photo का Dimensions यानि Width और Height को Pixel में, अपने अनुसार Change करके Resize कर सकते हैं तो इस ऑनलाइन तरीके से फोटो को साइज को कम करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें। 


Step 1. मोबाइल के किसी ब्राउज़र को ओपन करके सर्च बार में www.Imageresizer.com सर्च करें। यह हमारे द्वारा दिए गए लिंक से भी आप डायरेक्ट कर सकते हैं। 


Step 2. अब Image Resizer की Website में सामने Select Image बटन पर क्लिक करके अपने फोन की गैलरी से वह फोटो सेलेक्ट करें, जिसका साइज आप काम करना चाहते हैं। 

www.Imageresizer.com

Step 3. Photo Upload होने के बाद नीचे Resize का ऑप्शन पर क्लिक करें। 

www.Imageresizer.com

Step 4. इसके बाद फोटो के Dimensions यानि Width (चौड़ाई) और Height (लम्बाई) Pixel में, अपने आवश्यकता अनुसार सेट करके काम या अधिक करें या ऐसे ही रहने दें। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online


Step 5. अब निचे Export settings Section में Target File Size का बॉक्स मिलेगा जिसमें आप अपने फोटो को जितने साइज (जैसे - 10Kb, 50Kb, 50Kb, 100kb आदि) का बनाना चाहते हैं वह File Size Type करे। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online


Step 6. इसके बाद नीचे Resize बटन पर क्लिक करें। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

Step 7. अब आगे Download Image बटन पर क्लिक करें जिससे आपका फोन में वह Resize किया हुआ Photo Save हो जाएगा। 

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

इस तरह से आप अपने आवश्यकता अनुसार मोबाइल और लैपटॉप में ऑनलाइन फोटो का साइज Dimensions यानि Pixel में Width और Height को कम या ज्यादा करके फोटो को Resize कर सकते हैं या फिर फोटो का File Size (MB, KB) टाइप करके फोटो का साइज कम कर सकते हैं। 


MB Kam Karne Wala App 

दोस्तों यहां पर हम कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं। जिससे भी आप फोटो को साइज को कम कर सकते हैं जो की गूगल प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। 


  1. Photo & Picture Resizer

इस फोटो का साइज बदलने वाले ऐप को हमने सबसे ऊपर लिस्ट में रखा है क्योंकि यह इतना बढ़िया है कि आप बस Gallery से Photo select करे और वह Compress कर देगा। 


जब आप सरकारी वेबसाइट पर अपना Passport Size Photo डाले तो पहले आप जरूर इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करें फोटो को आकर काम करने के लिए या MB काम करने के लिए। 


वैसे तो यह ऐप फ्री और Paid Version दोनों में उपलब्ध है आप फ्री की इस्तेमाल करें इससे आपका काम हो जाएगा यह प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से भी अधिक बार इंस्टॉल किया जा चुका है और इस्तेमाल में लिया गया है। 


  1. Puma Image Compressor, Resizer

अगर आप अपने फोटो को एक अच्छा सा जाकर देना चाहते हैं तो आप एक बार इस एप्लीकेशन को जरूर इस्तेमाल करें इस ऐप में आप अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं इस ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। 


इस Puma Image Compressor, Resizer में तीन ऑप्शन दिए गए हैं, Small, Medium and Big इस ऐप के एक मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और इसमें आपको हमेशा नियमित रूप से अपडेट के साथ-साथ Puma Image Compressor आपको उसे इमेज का आकार चुनने की अनुमति देता है जिसको आप Compress करना चाहते हैं। 


इससे आप अपने फोटो का आकर अपने मुताबिक कर सकते हैं। 


  1. Photo Resizer: Crop, Resizes

अगर आप बहुत सारे फोटो का साइज बदलना चाहते हैं तो अभी सब का उपयोग कर सकते हैं यह अब आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। ऐसा मैं इसीलिए बता रहा हूं क्योंकि आप इस एप्लीकेशन में एक साथ कई फोटो का साइज कम कर सकते हैं और फोटो का साइज बदलने के साथ-साथ आप फोटो को Crop भी कर सकते हैं। ये बहुत Fast और Easy To Use है। आप बहुत आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इस एप्लीकेशन का होम पेज बिल्कुल सिंपल है और बहुत ही आकर्षक UI है। इससे आप अपने फोटो का साइज कम कर सकते हैं और अपने पुराने और नए फोटो दोनों फोटो को एक साथ करके तुलना कर सकते हैं आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन फोटो ज्यादा बेहतर है अगर आप इसका प्रीमियम सुविधा लेना चाहते हैं तो वह भी आपको इस एप्लीकेशन के अंदर मिल जाएगा। 


Photo ka Size kam karne wala app

  • Image Size - Photo Resize

  • Photo Resize by Xllusion

  • Compress Image Size in Kb & Mb

  • Photo Compression 2.0

  • Resize Me! photo Resizer

  • Photo Compressor and Resizer


निष्कर्ष! 

उम्मीद करता हूं आज के आर्टिकल में आप किसी भी अधिक फाइल साइज वाले Image यानि Photo ka Size Kaise Kam Kare Mobile से Online और App वाला दोनों तरीका अच्छे से समझ गए होंगे, आप चाहे स्मार्टफोन में फोटो का Resize या Compress करना चाहते हैं या फिर लैपटॉप में दोनों डिवाइसो के लिए ऑनलाइन वाला तरीका बढ़िया है। आप ऊपर बताए गए दोनों तरीके से 10KB ,20KB, 50KB,100KB, 200kB का Photo बना सकते हैं बाकी आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे जरूर शेयर करें, साथ ही इस आर्टिकल से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल है बताएं।

No comments:
Write comment