Sunday, 18 August 2024

WhatsApp नंबर UNBAN कैसे करें | How to Unban WhatsApp Number

By:   Last Updated: in: ,

Unban WhatsApp Number: दोस्तों अगर किसी भी कारण से व्हाट्सएप में आपका नंबर Ban कर दिया है और आप व्हाट्सएप्प नहीं चला पा रहे हैं तो आज हम बिल्कुल आसान तरीके बताने वाले हैं। जिससे आप अपना व्हाट्सएप नंबर Unban करा सकते है। 

unban WhatsApp number

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपने वह फोन में व्हाट्सएप चलाता है और व्हाट्सएप आज के समय में बहुत ही ज्यादा Popular Messesing App बन चुका है ऐसे में कई लोग व्हाट्सएप्प के जरिए गलत मैसेज को जायदा से ज्यादा फैलाने में लगे रहते हैं और इसी को देखते हुए व्हाट्सएप में रिपोर्ट करने का फीचर्स भी ला दिया है। अब अगर आपको कोई गलत मैसेज भेजता है तो आप उसे रिपोर्ट कर सकते हैं साथ ही अगर कई लोग ने Report किया तो उसका अकाउंट बेन हो जाता है। 


ऐसे में अगर आपका भी अकाउंट बना हो गया है तो आपको पता है कि आपने कोई भी गलत काम नहीं किया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक आसान सा तरीका है। जिसका इस्तेमाल करके अपना व्हाट्सएप अकाउंट Unban कर सकते हैं। व्हाट्सएप अकाउंट को Unban करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक बन रहे। 


Unban WhatsApp Number

दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप पर किसी को गलत मैसेज भेजते हैं और सामने वाला लड़का आपके व्हाट्सएप नंबर पर (Spam) रिपोर्ट कर देता है यही काम 5- 6 लोग कर देते हैं तो व्हाट्सएप आपको आपके नंबर पर बैन लगा देते हैं। जिससे आप व्हाट्सएप्प नहीं चला सकते ना किसी को मैसेज भेज सकते हैं और ना ही कॉल कर सकते हैं अभी ऐसा कुछ अपने नहीं किया है फिर भी आपका व्हाट्सएप नंबर Ban हो गया है तो आसानी से Unban हो जाएगा। 


How to Unban WhatsApp Number Full Process

दोस्तों अगर व्हाट्सएप में गलती से आपका नंबर Ban कर दिया है तो कैसे आप अपना व्हाट्सएप नंबर Unban करेंगे इसकी पूरी प्रक्रिया हम बताने जा रहे हैं। व्हाट्सएप नंबर को Unban करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले अपने फोन में कोई भी एक Browser को ओपन कर लेना है। 


Step 2. Browser में https://www.whatsapp.com/contact/ WhatsApp का आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर लेना है। 


Step 3. अब अगर आप WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो व्हाट्सएप के आगे Contact Us के ऊपर Click करना है अगर आप WhatsApp Business इस्तेमाल करते हैं तो उसके सामने Contact Us के ऊपर क्लिक करना है।


Step 4. आपके सामने छोटा सा फॉर्म आ जाएगा यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, Email ID डाल लेना है। 


Step 5. अब नीचे आपको एक मैसेज लिखना है जिसमें आप क्या लिखेंगे उसका आपको टेंशन नहीं लेना है मैं नीचे लिख कर दिया है उसे आप कॉपी करके पेस्ट कर देना है। 



Hello


Team WhatsApp


I have not done anything wrong and I am sure I have followed your rules of conduct and you have suspended my account for not my valid reason please back my account and soon as possible. 



My Number - 9934××××52 



Thank you so much




  • सब कुछ होने के बाद Next Step के ऊपर क्लिक करना है। 

  • अब आपको 24 घंटे का इंतजार करना है जिसके बाद जो आपने ईमेल आईडी दिया है उसे पर व्हाट्सएप का रिप्लाई आ जाएगा कि अपका व्हाट्सएप नंबर Unban होगा या नही। 

  • वैसे इस फॉर्म को भरने के बाद ज्यादातर लोगों का व्हाट्सएप नंबर Unban हो जाता हैं। 


निष्कर्ष!

दोस्तों इस आर्टिकल द्वारा मैने आपको बताया कि कैसे आप अपना WhatsApp Number Unban करेगे, अगर आपका WhatsApp Number किसी कारण से WhatsApp द्वारा Ban कर दिया गया है तो ऐसे में यह article आपके काफ़ी ज्यादा काम आ सकता है। अगर आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं तो 90% चांस है की आपका WhatsApp Number UNBAN हो जाएगा। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे। 

No comments:
Write comment