नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Video Banane Wala Apps (वीडियो बनाने वाले एप्स) के बारे में बात करने वाले हैं। अभी आपको एक बढ़िया वीडियो बनाना है तो उसके लिए एक वीडियो बनाने वाला ऐप की भी जरूरत होती है। क्योंकि बिना Video Editing App के आप वीडियो एडिट नहीं कर सकते और आप वीडियो नहीं बना पाएंगे, तो इसके लिए जरूरी होता है कि आप वीडियो बनाने वाला ऐप को कैसे डाउनलोड करें।
आज के समय में वीडियो बनाने का ट्रेडिंग चल रहा है, YouTube Video, Viral Instagram Video, Reels Facebook के लिए Video लोग भर भर के वीडियो बना रहा है।
तो अगर आपको भी वीडियो बनाना है तो नीचे दिए गए किसी भी एक एप्लीकेशन को आप अपने फोन में Install और वीडियो बनाना शुरू करें, क्योंकि नीचे जितने भी एप्लीकेशन हमने शेयर किया है और इसके बारे में हमने विस्तार से बताया है। यह सब एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन है और यह सब इन एप्स में देखने को मिल जाएंगे।
दोस्तों हमने यहां पर वीडियो कैसे बनाना है और एप्लीकेशन को कैसे अपने फोन में डाउनलोड करना है यह सब की विस्तार से जानकारी दिए हैं इसके लिए आप हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके, तो चलिए शुरू करते हैं आज का इस लेख को।
Video Banane Wala Apps Download
जैसा कि हमने बताया नीचे जितने भी एप्लीकेशन है वह सब एक से बढ़कर एक है, कोई किसी से कम नहीं है आपको जो एप्लीकेशन पसंद आता है उसी को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं और जितने भी अप आज हम शेयर किए हैं वह लगभग सब फ्री है मतलब फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड के बारे में जो सबसे यूनिक और अलग वाला है और सबसे मजे की बात तो यह है कि आप इनका नीचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
मतलब कि जितने भी एप्लीकेशन के बारे में हमने बताया है सभी को डाउनलोड लिंक भी देने वाला हूं जिन्हें आप एक ही क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं तो चलिए लेख को शुरू करते हैं।
Best Video Banane Wala Apps Download
KineMaster – video editor
आज Kinemaster Android Mobile में मौजूद सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है। Google Play Store पर इस समय KineMaster – video editor के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो 5 स्टार में से इस ऐप को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है।
Kinemaster के अंदर काफी सारे ऐसे फीचर्स है जो आपको अन्य किसी वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म पर नही मिलेगा। आपको multi layer, stickers, special effects, text, Blending Modes, Voiceover, Background Music, Sound Effects, Transitions, Slow Motion, Clip Graphics, Chroma Key and Time Lapse की भी सुविधा प्राप्त होती है। आपको Kinemaster के फ्री वर्जन में भी काफी सारे फीचर्स मिलेंगे जिसे आप प्रोफेशनल बेसिक वीडियो आसानी से बना सकते है।
Quick – Free Video Editor For Android
यह Quick – Free Video Editor For Android आज सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस Quick ऐप के अंदर भी काफी सारे ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आपको शायद ही किसी अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप में दिख पाएंगे। इस Quick – Free Video Editor For Android को Gopro के डेवलपर द्वारा ही बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस Quick ऐप के भी 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। वही रेटिंग की बात करे तो 5 स्टार में से इस ऐप को 4.7 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Quick – Free Video Editor For Android में आपको Transitions, Amazing Text and Fonts, Fast Motion, Slow Motion, Background Music, Filters, Trim or Cut और Stickers जैसे भी फीचर मौजूद है।
Funimate
इस Funimate के द्वारा भी आप काफी अच्छी वीडियो को एडिट कर सकते है। अगर आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर डालना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस Funimate के डेवलपर AVCR Inc. है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डाउनलोड की बात करे तो वो 10 मिलियन से भी अधिक है। वही अगर आप इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग की बात करे तो इस ऐप को 5 स्टार में से 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Funimate ऐप के अंदर आपको Slow Motion, Cool Video Effects, Multi Layer Editing, lip-Sync, Video crop, Text and Fonts, Video Loops और Emoji and Stickers जैसे फीचर्स मौजूद है।
Vlog Editor for Vlogger
अगर आप एक यूट्यूब है जो अपने चैनल पर व्लॉग बनाते है तो आपको Vlog Editor App का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप आपके व्लॉग को एक अच्छा लुक प्रदान कर सकता है। अगर आप भी अपने Vlog Editing के लिए कोई ऐप ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस blog Editor for blogger के डेवलपर MyMovie Inc. है। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड की बात करे तो वो 1 मिलियन से भी अधिक है। इस ऐप के रेटिंग की बात करे तो इसे 5 स्टार में से 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Vlog Editor for Vlogger के अंदर आपको Video Merger with Transitions, Edit Vlog with Free Vlog Music, Glitch and Blur Effects, Slow/Fast Motion, Reverse Effects, Stickers & Emoji, Filters & Video Background, 1080p या 720p में वीडियो Export करें और Time- Lapse जैसे कई सार नए और अपडेटेड फीचर्स मौजूद है।
FilmoraGo – free video editor
यह FilmoraGo – free video editor काफी पुराने और फेमस वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। इस ऐप से आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को बिल्कुल फ्रेश लुक दे सकते है। इस ऐप के डेवलपर की बात करे तो इस ऐप को Wondershare Software (H.K.) co., Ltd. के द्वारा बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो इसे 5 स्टार में से 4.0 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के अभी तक 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो गए है।
फीचर की बात करे तो इस FilmoraGo – free video editor के अंदर आपको Trim or Cut, Background Music, Chroma Key, Filters, Overlays, Reverse video, Slow Motion, Fast Motion और Text and Titles जैसे फीचर से भरा हुआ डेवलप किया गया है।।
VN – Video Editor App
यह VN – Video Editor App भी वीडियो एडिटिंग के लिए काफी लंबे समय से इस्तेमाल होने वाले ऐप में से है। आज भी काफी सारे यूट्यूब अपनी वीडियो को इस VN ऐप के द्वारा ही एडिट करते है। काफी सारे यूट्यूब अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए इस इस ऐप का इस्तेमाल करते है।
इस VN App के डेवलपर की बात करे तो इस ऐप के डेवलपर को CyberLink.com है। अभी इस गूगल प्ले स्टोर पर 100M+ से अधिक डाउनलोड है। आपको इस ऐप से 5 स्टार में से 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप के सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम version लेना होता है।
फीचर्स की बात करे तो यह VN में Chroma Key, Cut, Glitch Effects, Transitions, Blending Modes, Text to Video, Voiceover, Background music, Adjust Brightness और Stickers जैसे फीचर्स मौजूद है।
Spice से Video कैसे बनाएं?
दोस्तों हमने यहां पर यह एक एप्लीकेशन के बारे में बताया है। जिसको हमने यहां पर विस्तार से यह भी बताया है, कि आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके कैसे वीडियो को बना सकते हैं और Edit कर सकते हैं। तो इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप को आपको फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से वीडियो बना सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले इस एप्लीकेशन को Spice App को अपने फोन में डाउनलोड कर ले।
Step 2. अब डाउनलोड हो जाने के बाद इसे अपने फोन में इंस्टॉल करें और ओपन करें।
Step 3. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद एक नया पेज खुलेगा और उसके नीचे Get Started के option पर क्लिक करें।
Step 4. Get Started पर क्लिक करने के बाद आपको एक (+) का आइकन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 5. Plus आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपका गैलरी ओपन हो जाएगा, अब आप उसे वीडियो को सेलेक्ट करें जिसको बनाना चाहते हैं और वीडियो सेलेक्ट करने के बाद Right Side में Arrow देखने को मिलेगा इस पर क्लिक करें।
Step 6. Video Select करने के बाद आपको Aspect Ratio Select करना है जिसके लिए आपको सभी video Content Platform देखने को मिल जाएगा, जैसे - Youtube, Snapchat, Instagram आप इनमें से जिस Screen Size के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
Step 7. अब आपकी गैलरी का वीडियो इस ऐप में एडिटिंग करने के लिए आ जाएगा, आप इसे वीडियो को अपनी Skill अनुसार बना सकते हैं और वीडियो को बना लेने के बाद इसको से या डाउनलोड करने के लिए ऊपर में डाउनलोड एप Arrow देखने को मिल जाएगा वहां से डाउनलोड कर ले।
Step 8. अब आप Video को जिस Quality में Save करना चाहते हैं उसे Select करे। और नीचे Download and Save से के बटन पर क्लिक करके, वीडियो को अपने फोन में सेव करें।
PowerDirector - Video Editor
दूसरा सबसे बढ़िया Application के बारे में बात करे तो PowerDirector अभी तक मैने जीतना Video बनाने वाला ऐप उपयोग किया है उन सबमें मुझे PowerDirector बेस्ट लगा है।
इस ऐप में आपको इतना सारा फीचर मिलेगा, आप सोच भी नहीं सकते और इस ऐप की मदद से आप हर स्टाइल के वीडियो बना सकते हैं। Youtube, Facebook, reels हर एक प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते हैं।
अभी इस ऐप की रेटिंग की बात करें तो वह काफी ज्यादा है, और अभी तक इस 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और रेटिंग की बात की जाए तो इसका रेटिंग 4.4 की है जिससे आप सोच सकते हैं कि यह एप्लीकेशन कितना बेहतरीन है।
और इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल आप फ्री में भी कर सकते हैं और पैसे देकर भी कर सकते हैं।
Featurs
इसमें आपको 4K Resolution में Video Save करने को मिलेगा।
Video को Fast Forward or Slow Motion बना सकते है।
Animated Titles के साथ Intro बना सकते है।
Green Screen Video Background Remove कर सकते है।
Video में Double Exposure Effects देखने को मिलेगा।
Video Trim, splice and Rotate कर सकते है।
Video के Brightness, color and saturation को अपने हिसाब से Control कर सकते है।
Combine Pictures and Video मतलब Photo और Video को एक साथ जोड़ सकते है।
Video में Text, Music Add कर सकते है।
Youcut - Video Editor
यदि आपने कंप्यूटर में कभी भी वीडियो एडिट किया है तो शायद आपने Youcut का नाम जरुर सुना होगा, जी हां Youcut का मतलब Version हैं। Youcut बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है।
अभी आप खासकर यूट्यूब वीडियो के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल Youcut का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लीकेशन में बहुत से ऐसा फीचर देखने को मिलेगा जो आपको बाकी किसी भी एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलेगा।
अभी आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड की बात करें तो इसको अभी तक 50 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड किया जा चुका है और रेटिंग की बात करें तो 4.5 है। अब आप सोच सकते हैं कितना अच्छा ऐप है।
Features
YouTube video, Instagram, Facebook, WhatsApp किसी भी प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते हैं।
1000 डिफरेंट म्यूजिक देखने को मिलेगा।
खुद के Voice- Overs Record करके वीडियो में ऐड कर सकते हैं।
Video में Animated Text Add कर सकते है।
Video का Background Blurred कर सकते है।
Glitch, vcr, blur, love, flame, split- screen जैसे Features मिलेगे।
Rizzle - Best Video Editing App
यह एक बहुत ही Famous Short Video बनाने वाला ऐप है। अगर आप भी यूट्यूब शॉट यूट्यूब स्टेटस अथवा मौज अप के लिए शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
क्योंकि इसके अंदर आपको हजारों बने बने शॉर्ट वीडियो टैंफलेट्स मिलते हैं। आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी भी टेंप्लेट को चुनकर एडिट कर सकते हैं। बस आपको केवल अपने वीडियो अथवा फोटो डालना है Editing का काम Rizzle App खुद कर लेगा।
यह वीडियो एडिटिंग एप मात्र 2 मिनट के अंदर आपको एक शानदार शॉर्ट वीडियो बनाकर देगा, जिसे देखकर लोग हैरान हो जाएंगे। सबसे खास बात यह है कि इसके द्वारा बनाए गए वीडियो को Youtube, Moz, Facebook, Instagram आदि पर अपलोड कर सकते हैं।
आपके लिए एक बेहतरीन जानकारी Rizzle Video Editor का इस्तेमाल 5 करोड़ लोग कर रहे हैं। इस बात से आप इसकी काबिलियत का अंदाजा लगा सकते हैं।
Features
यह 100% फ्री वीडियो एडिटर एप्लीकेशन है।
इसमें शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए एडवांस फीचर दिया गया है।
8000 वीडियो टेंप्लेट मुफ्त में उपलब्ध है।
Photos को मिलकर जबरदस्त वीडियो बना सकते हैं।
वीडियो के किसी भी पार्ट को कट करने का विकल्प है।
Video Editor & Maker Videoshow
इस Video बनाने वाला ऐप की मदद से आप हर टाइप की वीडियो बना सकते हैं, जैसे कि अगर आप शॉर्ट वीडियो बनाना चाहते हैं तो इस ऐप में कुछ ऐसा फीचर मिलेगा जिसकी मदद से आप एक परफेक्ट शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको Scroll Texts, FX, Gifs, Trendy Transitions जैसे पावरफुल इफेक्ट देखने को मिलेगा और जिसके मदद से आप अपने वीडियो और भी सुंदर तरीके से एडिट कर सकते हैं। बाकी हर एक प्लेटफार्म जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम के लिए भी वीडियो बना सकते हैं।
और यदि इस ऐप की रेटिंग की बात की जाए तो बहुत ही बढ़िया रेटिंग मिला है इसको और डाउनलोड भी बहुत ज्यादा है 100M लोग डाउनलोड किया है। और Rating 4.5 इसका रेटिंग है।
Features
Video को फूल Hd के साथ साथ 4K में भी Export कर सकते है।
Fully Licensed Music देखने को मिलेगा मतलब यूट्यूब में कॉपीराइट नहीं आएगा इनका म्यूजिक इस्तेमाल करने पर।
वीडियो में अगर Voice-Over देखना है तो वह भी देख सकते हैं।
किसी भी वीडियो को MP3 में कन्वर्ट कर सकते हैं और वीडियो में इस्तेमाल कर सकते हैं।
वीडियो को Fast Motion / Slow Motion कर सकते है।
Video Reverse कर सकते है।
Trendy Video बनाने के लिए काफ़ी सारे Tamplate देखने को मिलेगा।
Video Crop, Text Add, Split, Etc भी देखने को मिलेगा।
Green Screen Background Remove कर सकते है।
KineMaster - Editors Choice
अगर आप मोबाइल पर Professional Video Editing सीखना चाहते हैं तो KineMaster आपके मोबाइल के लिए एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें Video Edit करने के लिए बहुत सारे फ्यूचर दिए हैं।
इसको विशेष रूप से Youtubers और Vloggers के लिए बनाया गया है यही वजह है की वीडियो बनाने वाला ऐप की लिस्ट में इसका नाम सबसे पहले स्थान पर आता है।
KineMaster Play Store पर काफी पॉप्युलर है इसको 10 करोड़ से भी अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं और उपयोगकर्ता द्वारा 4.5 की Rating मिली है।
Features
इसमें Multiple Layers का option दिया गया है।
आप 4K Format में Video Save कर सकते है।
Video में Colour Adjustment कर सकते है।
Voice-Over के साथ साथ Sound Effect और Voice Changer का विकल्प भी दिया गया है।
आप Video में Stickers, Images, Text लगा सकते हैं।
Inshot - Video Editor & Maker
यदि आपको एक परफेक्ट वीडियो बनाने वाला ऐप की तलाश है तो आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है Inshot का यह वीडियो बनाने वाला ऐप काफी पॉप्युलर है मैं खुद इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता हूं अपना रियल और यूट्यूब में वीडियो बनाने के लिए।
इस ऐप में आपको अलग-अलग वीडियो Ratio देखने को मिलेगा इसके मदद से आप हर टाइप के प्लेटफार्म के लिए वीडियो बना सकते हैं। अभी आप यूट्यूब के लिए कोई बेस्ट एप की खोज कर रहे हैं तो आपके लिए यह सबसे बेस्ट एप्लीकेशन में से एक है।
बाकी इसका रेटिंग और डाउनलोड काफी ज्यादा है अब तक इस ऐप को 100M लोगों ने डाउनलोड किया है और 10 मिलियन लोगों ने इसको 4.6 का रेटिंग दिया है।
Features
Video को 1080P or 4K में Save कर सकते है।
अलग-अलग प्लेटफार्म के लिए Video Ratio देखने को मिलेगा एक क्लिक में सेलेक्ट कर सकते हैं।
वीडियो के साथ-साथ फोटो में भी एडिट कर सकते हैं।
Photo Slideshow बना सकते है।
किसी भी फॉर्मेट के वीडियो को MP4 में कन्वर्ट कर सकते हैं।
फोटो को जोड़कर म्यूजिक के साथ वीडियो बना सकते हैं।
वीडियो में अलग Borders, Background colour and Video blur कर सकते है।
Video को 0.2× to 100× तक fast and Slow कर सकते है।
Video को Freeze करना का फीचर मिलेगा।
Video में Animated stickers and Emoji ऐड कर सकते है।
Video में Transition Effects दे सकते हैं।
Glitch, stop Motion, old TV, RGB जैसे फिल्टर देखने को मिलेगा।
ActionDirector
अगर आप एक Youtuber हैं या भविष्य में यूट्यूब चैनल बनाना चाहते हैं तो आपको Video Editing के लिए ActionDirector का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि यह एक Professional Video Editor माना जाता है।
इसके फीचर के बारे में बताने से पहले मैं आपको इसकी पापुलैरिटी के बारे में बता देता हूं। जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना पॉपुलर वीडियो बनाने वाला ऐप है।
इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से 1 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है और उपयोग करता द्वारा 4. 5 की रेटिंग भी दी गई है।
इतना ही नहीं इसको गूगल प्ले स्टोर से Editors Choice की सूची में भी शामिल किया है जिसे साफ पता चलता है कि यह एक बहुत ही अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है।
ActionDirector के कुछ मुख्य विशेषताएं
इसमें 4k यानि Hd Video बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
आप Video को Cut और Trim कर सकते है।
यह ऐप आपको 20 से भी अधिक Filters प्रदान करता है।
इसमें आप Video की Speed को कम और ज्यादा कर सकते है।
EasyCut
अगर आप अपनी वीडियो को बेहद सुंदर बनाना चाहते हैं तो EasyCut Video Editor App का इस्तेमाल जरूर करें वर्तमान में ज्यादातर लोग शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए इसी अप का इस्तेमाल करते हैं।
में आपको Easycut Video Editor की एक हकीकत बता देता हूं इसके द्वारा बनाई गई, video Social Media, YouTube, Instagram अथवा Tiktok पर तुरंत वायरल हो जाती है इसी वजह से लोग इसको बहुत पसंद करते हैं।
सबसे मजेदार बात है कि इसके अंदर सैकड़ो नहीं बल्कि हजारों शॉर्ट वीडियो के बने बने टेंप्लेट आपको फ्री में मिलते हैं। जिनको एडिट करके अपने लिए गजब का वीडियो बना सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें आपको कॉपीराइट फ्री म्यूजिक मिलेगा।
Features
यह सबसे मशहूर और जबरदस्त वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन है।
इसकी मदद से Youtube Shorts, Instagram Reels और WhatsApp Stuts बना सकते है।
इसमें वीडियो को स्पीड बढ़ाना है और घटाने का ऑप्शन भी मौजूद है।
इस पर आपको मुफ्त में 100+ Editable Video Templates मिलते हैं।
Video में stylish Text Add कर सकते हैं।
इस Video Editor की मदद से Slideshow Video बना सकते है। v
Video को Merge करने का ऑप्शन मिलेगा।
Vita - Video Editor & Maker
यदि आपको Made in India का चीज पसंद है तो यह ऐप सिर्फ आपके लिए है क्योंकि यह इंडिया का है। दोस्तों इंडिया का है इसीलिए नहीं बता रहे हैं क्योंकि यह बहुत ही काफी पॉपुलर ऐप है इसके लिए हमने यहां पर आपको इसके बारे में जानकारी दिया है आपको किसी तरह का वाटर मार्क भी देखने को नहीं मिलेगा, बस कुछ Pro Features के लिए पैसा देना होता है लेकिन फ्री में जो है वह आपके लिए काफी है।
अभी आप इसको डाउनलोड करना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड कर सकते हैं Play Store से इसे 50 मिलियन से ज्यादा लोगों ने अभी तक डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग की बात करें तो 4.3 मिला है। जिससे आपको पता चल गया होगा कि यह कितने बेहतरीन एप्लीकेशन है।
Features
Video को Hd Quality में Export या Save कर सकते है 4k का Support size हैं।
Video को Speed up & Slow Motion बना सकते है।
Video में Transitions dreamy glitch, glitter and bling जैसे Effects का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Music Library मिलेगा जिसको फ्री में उपयोग कर सकते हैं या खुद के म्यूजिक में वीडियो ऐड कर सकते हैं।
Animated Text और Stylish Photos देखने को मिलेगा।
Popular App - Video Banane Wala App
Youcut - Video Editor
Video Maker- YouTube
Vivacut - pro video Editor
VN - Video Editor
Movavi
FotoPlay - New In
MontagePro
GoPro Quick
Canva
NodeVideo
Film Maker
दोस्तों यह है कुछ बेहतरीन एप्लीकेशन जिससे आप बहुत ही आसानी से अपना वीडियो बना सकते हैं।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि वीडियो बनाने वाला ऐप सबसे बढ़िया कौन सा है और इसे कैसे इस्तेमाल करें और कहां से डाउनलोड करें। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं, साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि वह भी किसी एक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वीडियो बनाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ
Q. वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?
Ans. अभी आपको एक बेस्ट एप्लीकेशन वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप PowerDirector App का इस्तेमाल कर सकते हैं। काफी अच्छा एप्लीकेशन है खासकर यूट्यूब वीडियो के लिए परफेक्ट है।
Q. फोटो से वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Ans. फोटो से वीडियो बनाने के लिए Inshot Video Editor का इस्तेमाल कर सकते हैं काफी अच्छा एप्लीकेशन है।
Q. फोटो में गाना डालने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. यदि आप फोटो में गाना डालने वाला ऐप खोज रहे हैं तो आप Vita, Vivacut App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन कौन सा है?
Ans. सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप बहुत सी है जैसे कि आप KineMaster, का इस्तेमाल कर सकते है, Inshot का इस्तेमाल कर सकते है। PowerDirector का इस्तेमाल कर सकते है।
Q. Shorts Video बनाने वाला App कौन सा है?
Ans. अभी आपको एक बेस्ट शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप Inshot का इस्तेमाल कर सकते है फ्री है और काफी बढ़िया एप्लीकेशन है हर एक प्लेटफार्म के लिए आप अलग-अलग शॉर्ट वीडियो बना सकते हैं। यदि Inshot पसंद नहीं है तो Flimorago का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Q. YouTube video बनाने वाला ऐप कौन सा है?
Ans. यदि आप यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप Inshot, KineMaster, PowerDirector, Vita जैसे App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
No comments:
Write comment