Thursday, 7 March 2024

Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi | End To End Encryption क्या है?

By:   Last Updated: in: ,

दोस्तों आपने भी कभी अपने मोबाइल में WhatsApp या कोई App चलाते समय “end to end encrypted” लिखा हुआ जरूर देखा होगा। दरअसल Encryption एक ऐसी तकनीक है जिसका उपयोग आपकी Privacy और Data Security के लिए किया जाता है। इसीलिए आपको इसके बारे में जानकारी होना चाहिए। 

End To End Encryption kya hai

अगर आपको किसी एप्लीकेशन में “end to end encrypted” लिखा हुआ दिखे तो आपको यह समझ जाना चाहिए कि उसे एप्लीकेशन के सुरक्षा के लिए आपके Information को encrypt किया जाता है। आज हम इसी encrypted का मतलब आपको बताने वाले हैं और जानने वाले हैं कि Encryption की यह तकनीक कैसे काम करती है। 


Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi:- यदि आप एक WhatsApp यूजर्स है तो आपने कभी न कभी अपने whatsapp chat पर, status पर, calls पर Your Personal Message are end to end encrypted लिखा हुआ जरुर देखा होगा। कुछ Users तो इसे देख कर डर भी जाते है क्योंकि देखने में यह ऐसे लगता है जैसे की हमारा whatsapp अब किसी दूसरे ने Use कर लिया है। 


तो यदि आपको भी नहीं पता Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi तो आज आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज हम इस आर्टिकल में Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस आर्टिकल में, चलिए शुरू करते हैं। 


Your Personal Message are end to end encrypted Meaning

अब यदि आप भी Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi जानना चाहते हैं तो हम आपको बता दें, Your Personal Message are end to end encrypted का हिन्दी में अर्थ बहमारी व्यक्तिगत संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होता हैं। मगर आपको अभी यह थोड़ा और भी ज्यादा अजीब सा लग रहा होगा, आइए आपको इसका मतलब आसान भाषा से समझाते हैं। 


Your Personal Message are end to end encrypted क्या मतलब है?

अब यदि आप Your Personal Message are end to end encrypted का अर्थ बिलकुल आसान भाषा में समझना चाहते हैं तो अब उसके लिए आपको थोड़ा पोस्ट को ध्यान से पढ़ना होगा। 


लेकिन जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कुछ दिनो पहले WhatsApp के बहुत सारे Message और Videos खूब लीक हो रहे थे, अब वैसे तो WhatsApp अपनी Security में कोई कमी नही छोड़ता है, मगर कुछ Third Party arty App ऐसी होती है जो आपके WhatsApp के data को लीक करने में मदद करती है इन्ही सबसे बचने के लिए आपका कोई भी कीमती data लीक न हो इसलिए ही whatsapp में Your personal messages are end to end encrypted आता है।


यदि आपके द्वारा की गई आपके Friend से chat का encrypted code आपकी chat के encrypted code जैसा होता हैं, तो इसका मतलब है कि आप WhatsApp पर कर रहे हैं वह आपके और आपके आपके Friend के बीच में ही गोपनीय है, उससे किसी तीसरे का कोई संबंध नहीं है। 


End to end Encryption क्या है?

End to end Encryption internet पर Communication की एक ऐसी तकनीक है जिसमें दो लोगों के बीच होने वाली बातचीत और उसके बीच आदान-प्रदान होने वाली डाटा को तीसरा व्यक्ति नहीं समझ सकता है। 


Encryption की मदद से इन सभी डाटा को एक कैसे फॉर्मेट में बदल दिया जाता है जिसे केवल उत्तर भेजना और पर्याप्त करने वाले व्यक्ति की डिवाइस में ही डिकोड कर पता है और उसे पढ़ पाता है। 


Encryption के में प्रक्रिया से सभी डाटा और फाइल सिर्फ Sender और Receiver के device पर ही देखा जा सकता है इसीलिए इसे End to end Encryption कहा जाता है। इससे privacy को सुरक्षा मिलती है और डाटा भी सुरक्षित रहता है। 


Note:- End to end Encryption सबसे खास बात यह है कि यह आपके द्वारा भेजा गया संदेश encrypt होने के बाद सर्वर पर जाकर decrypt नहीं होता बल्कि वह इंक्रिप्टेड फॉर्मेट में स्टोर होता है और जब recipient के डिवाइस पर पहुंचता है तो उसे डिवाइस में उपलब्ध Private key के द्वारा decrypt होकर अपने ओरिजिनल फॉर्मेट में दिखाई देता है।


अगर थोड़ा टेक्निकल भाषा में समझे तो यानी कृष्ण के प्रक्रिया में डाटा को समझ में आने वाले कोड में कन्वर्ट कर दिया जाता है जिसे cipher text कहते हैं और इस काम के लिए cryptogralhy keys की जरूरत पड़ती है जो केवल sender और receiver के पास होते हैं जिसके जरिए cipher text बनाए जाते हैं और उसे रिकॉर्ड किए जाते हैं। 


Encrypt का क्या मतलब है?

Encrypt का मतलब किसी डाटा या जानकारी की सुरक्षा के लिए उसे एक ऐसे फॉर्मेट या secret code मैं बदलना जिसे authorized व्यक्ति के अलावा कोई अन्य पढ़ न पाए। 


जब डाटा को secret code मैं बदल दिया जाता है तो उसे डाटा को encrypted Data कहा जाता है। इस प्रक्रिया को इंक्रिप्शन कहा जाता है। 


जब इस encrypted Data को पढ़ना होता है तो उसे वापस original formet में बदल जाता है जिसे decrypt करना कहते हैं और इस प्रक्रिया को decryption कहा जाता है। 


Encryption के अलग-अलग प्रकार के algorithm का उपयोग किया जाता है जिससे public key, private key के द्वारा डाटा को encrypt और decrypt किया जाता है। 


Your Personal Message are end to end encrypted क्या होता हैं?

यदि अब आप अपने किसी की chat का encrypted code देखना चाहते हैं कि वह सैम है या फिर कही अलग तो नही है। उसके लिए आपको हमारे गए इन स्टेप को Follow करना होगा। 


Step 1. सबसे पहले फोन में WhatsApp App को ओपन करें। 


Step 2. इसके बाद अब जिसका आप encrypted code check करना चाहते हैं। Click करे। 

Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi

Step 3. इसके बाद सबसे उपर अपने उस दोस्त के नाम पर क्लिक करें। 

Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi

Step 4. यहां पर आपके सामने बहुत सारी Settings आ जाती हैं, यहां आपको Encryption की Settings मिलती है click करे। 

Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi

Step 5. अब यहां आपके सामने एक Code आता है इसका Screenshot ले। 

Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi

Step 6. इसके बाद अपने उस दोस्त की भी यही करने को कहे और उसका Screenshot मंगवा ले। 


Step 7. यदि यह दोनों Code मैच हो जाते है तो इसका मतलब है आपकी Chat end to end encrypted है। 


Step 8. कोई तीसरा इसे नही पढ़ रहा है। 


सही मायने में कहे तो यह आपकी Privacy को दिखाता है। जिससे की आप बिल्कुल सैफ तरीके से अपने WhatsApp को इस्तेमाल कर सके। 


WhatsApp पर Your Personal Messages are end to end encrypted क्या है?

WhatsApp पर Your Personal Messages are end to end encrypted एक ऐसा मेसेज है जो आपको कह रहा है कि आपका कोई भी Data चाहे वह, Photos, videos, chating ही क्यू न हो उसे कोई Third पर्सन या कहे कोई तीसरा आदमी नहीं पड़ रहा है यहां तक की खुद WhatsApp भी उस message से अनजान है। 


यदि दोनों chating के encrypted code अलग हो तो क्या करें?

अभी आपके और आपके दोस्त के encrypted code अलग-अलग है तो इसका मतलब साफ है कि आपकी चैट कोई कोई तीसरा आदमी पढ़ रहा है देख रहा है यदि आप इससे बचना चाहते हैं तो अपने फोन से WhatsApp को Delete करके दुबारा से login करे, ऐसा करने से यह समस्या ठीक हो सकती है। 


ऐसे apps जो end to end Encryption का उपयोग करते हैं?

ऐसे कई सारे एप्लीकेशन मिल जाएंगे जो end to end Encryption का उपयोग करते हैं इनमें से कुछ एप्स आप भी अपने मोबाइल पर जरूरी उपयोग कर रहे होंगे लिए ऐसे ही कुछ एप्स का नाम जानते हैं। 


  • WhatsApp

  • Facebook Messenger

  • Zoom

  • Signal

  • Viber

  • Telegram

  • Samsung Messages

  • Google Messages

  • Line etc.


इसके अलावा और भी कई सारे प्लेटफार्म है जो end to end Encryption का उपयोग डाटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी प्रोटेक्शन के लिए करते हैं। 



Conclusion:- 

दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हमने आपको Your Personal Message are end to end encrypted Meaning In Hindi, End To End Encryption क्या है? के बारे में जानकारी दी है आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी कुछ नया जानने और सीखने को मिला होगा तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और आगे ही इसी तरह का आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉक पर आते रहें। 



FAQ

What does it mean when your personal messages are end to end encrypted?

Ans. यदि आपको your personal messages are end to end encrypted देखने को मिलता है तो इसका मतलब है आपके और आपके दोस्तों के बीच में हुई बात सिर्फ आप तक ही सीमित है। प्राइवेट है कोई तीसरा आदमी उसे पढ़ नहीं रहा है। 


Q. What is end to end Encryption on WhatsApp?

Ans. WhatsApp पर end to end Encryption एक संकेत है जो आपको बताता है कि आपके द्वारा की गई सभी चैटिंग सुरक्षित है और अन्य उसे नहीं पढ़ रहा है। जिस पर आप भेज रहे हैं वह सिर्फ उसे वही पढ़ रहे हैं। 


Q. Why is my WhatsApp status showing end to end encrypted?

Ans. यह आपके WhatsApp status पर इसलिए show किया जा रहा है जिससे कि आपको पता चल सके कि आपका व्हाट्सएप स्टेटस सिर्फ उन्हीं को दिखाई देता है जिससे आपने stuts privacy save की हुई है। कोई अन्य थर्ड पार्टी आपके स्टेटस को नहीं देख सकता है। 

No comments:
Write comment