Tuesday, 25 June 2024

Blogging Kya Hai | Blog और Blogging क्या है और कैसे करें?

हेलो दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि ब्लॉक क्या है? ब्लॉगिंग क्या होता है? (Blogging Kya Hai) यदि आप नहीं जानते तो आप सही जगह पर आए हैं। 

blogging Kya Hai

इस ऑनलाइन Platform में आप अपने दैनिक जीवन के बारे में बात कर सकते हैं या उन चीजों को साझा कर सकते हैं जो आप करते हैं। लेकिन लोगों को किसी भी जानकारी को नए तरीके से जानने का मौका मिला, इस तरह से शुरू हुआ ब्लॉगिंग की खूबसूरत दुनिया का। 


लेकिन दोस्तों अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो इसका यह मतलब है कि आपको Professional Blogging में Interset है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ब्लॉगिंग किया है हम जब भी कोई चीज Professionally करते हैं तो इसका मतलब होता है कि हम अपना Best Skills का इस्तेमाल करके उससे अच्छा अर्निंग करना चाहते हैं। 


Professional Blogging के बारे में जानने से पहले मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा जानकारी दे देता हूं। ब्लॉग एक तरह का वेबसाइट होता है। जहां लोग अपना नॉलेज और जानकारियां शेयर करती है। 


हर रोज लाखों करोड़ों लोग अपनी समस्या का सॉल्यूशन करने के लिए गूगल या फिर अलग-अलग Search Engines मैं सर्च करते हैं इसका मतलब यह नहीं है कि सर्च इंजन लोगों के लिए समस्या का सॉल्यूशन रखता है। इसका काम बस यह है कि यह अलग-अलग ब्लॉक और वेबसाइट से जानकारियां प्राप्त करके आपको उनकी लिंक दिखता है। 


हम यह कह सकते हैं कि लोग अपनी जानकारी शेयर करने के लिए ब्लॉगिंग करते हैं इसमें दोनों Readers और Bloggers (Writers) का फायदा होता है क्योंकि दोनों एक दूसरे की सहायता करते हैं। 


ब्लॉगिंग क्या है - what is blogging in Hindi

एक web Log, जिसे की Shortened फॉर्म में “blog” कहा जाता है एक असल में एक web Page होता है जिससे कि Contents या Blog Posts मौजूद होते हैं। वहीं इन ब्लॉग पोस्ट को लिखने के कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है। 


यदि किसी को ब्लॉगिंग करना आता है इसका मतलब है कि उसके पास मैं वह सभी स्किल मौजूद है जिसका उपयोग करके वह आसानी से एक ब्लॉक को Run और Control कर सकता है कर सकता है। 


वही अपने Web Page में सही प्रकार के Tools का इस्तेमाल करके आप लिखने, Blog Post करने, Linking और साथ ही Blog के Content को इंटरनेट में शेयर करने में मदद प्राप्त कर सकते हैं। इससे आपको इन सभी कार्यों को करने में आसानी होगी। 


ब्लॉग क्या है - what is blog in Hindi

ब्लॉग या (web log) असल में एक ऐसा Website होता है जिससे की निरंतर Update किया जाता है, वही इसमें नए Content को अक्सर Publish क्या जाता रहता है ब्लॉगर के द्वारा वही ब्लॉग को Informal या Conversational style (आम बातचीत करने वाली शैली) मैं लिखा जाता है। 


वहीं इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का होता है और साथ ही कुछ लक्ष्य को हासिल करने का होता है वह चाहे एक बड़ी ही Community -Build हो या बिजनेस को Grow करना, या लोगों को सही जानकारी पहुंचना भी हो सकता है। 


ब्लॉक का इतिहास

अब चलिए ब्लॉगिंग सर्विस कुछ जरूरी जानकारियां के विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। 


ब्लॉक की परिभाषा

Blog एक Online Platforms/ diary होता है जो कि इंटरनेट में उपलब्ध होता है पढ़ने के लिए दूसरे यूजर्स के द्वारा। 


ब्लॉगर की परिभाषा

Blogger असल में वह इंसान होता है जो कि उसे ब्लॉक का मालिक होता है। यह वही इंसान है जो कि ब्लॉक को जिंदा रखना है उसमें समय-समय पर नए ब्लॉक पोस्ट नई जानकारियां, Case studies, अपनी Opinion इत्यादि को लिखकर देते हैं। 


ब्लॉक पोस्ट की परिभाषा

Blog Post उस Article या कोई Content के Piece को कहा जाता है जो की ब्लॉगर द्वारा अपने Blog मैं लिखा जाता है। उदाहरण के लिए यह आर्टिकल जिसे आप अब पढ़ रहे हैं यह एक ब्लॉक पोस्ट जो कि मेरे द्वारा इस ब्लॉक में लिखी गई है। 


ब्लॉगिंग की परिभाषा

Blogging का मतलब होता है वह सभी काम जो की एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग में नियमित रूप से करता है। जैसे कि अच्छे Informational blog post करना, उसकी Design सुधारना, Seo करना, linking करना, sharing करना इत्यादि। 


ब्लॉगिंग के प्रकार

आपको blogging के बारे में थोडा बहुत Idea तो आ गया होगा। अगर blogging का मतलब Knowledge Share करना है, तो ये Professional Blogging क्या होता हैं। जैसे कि मैने आपको पहले बताया था, के हम अगर कोई चीज़ Professionally करते है तो इसका मतलब होता हैं के हम उससे कुछ Income करना कहते है, इस तरह से Blogging को हम दो Category में divide कर सकते हैं। 


  • Personal or Hobby blogging

  • Perfessional blogging


Personal blogging

Personal या Hobby bloggers वह होते हैं जिनके पास कुछ Story or Experience होता है। शेयर करने को वह अपने बारे में हो सकता है या फिर और किसी के बारे में इन्हें ब्लॉगिंग से पैसे कमाना नहीं होता है। 


ये तो बस एक hobby के तौर पर ब्लॉगिंग करते हैं। वहीं इनके पास specific strategy या plan नहीं होता है। यह बिना किसी motive के शेयर करते हैं। यह बस ब्लॉगिंग को टाइम पास के तौर पर करते हैं। 


Professional Blogging 

वही Professional Blogging वह होते हैं जो ब्लॉगिंग करके इतना पैसे कर लेते हैं कि उनसे उनका घर चल सके। यह उनके लिए एक तरह का बिजनेस होता है अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे यह Professional Blogger कमा लेते हैं। 


तो मैं आपको बता दूं कि blogs या website मैं जो आप Ads देखते हैं। यह लोग इसी से पैसे कमाते हैं। वैसे ऐसे बहुत से उपाय हैं जिससे कि ये Bloggers अच्छा खासा Revenue generate करते हैं अपने ब्लॉक से जैसे की: -


  • Advertising

  • Content subscriptions

  • Membership website

  • Affiliate links

  • Donation

  • Ebooks

  • Online courses

  • Coaching या consulting


यह थे कुछ ऐसे उपाय जिससे ये अपने लिए Income generate करते हैं। 


प्रोफेशनल ब्लॉगिंग क्या है?

आपको तो इतना समझ में आ गया होगा कि एक ब्लॉगर क्या है तो चलिए कुछ ज्ञान की बातें हो जाए क्या यह संभव है कि कोई बिना प्लानिंग के बिजनेस कर सकता है। 


नहीं यह संभव नहीं है प्रोफेशनल ब्लॉगर्स के पास एक अच्छा और बेहतर प्लान और Stragy होता है, जिसके जरिए वह अपने ब्लॉक से पैसे कमाते हैं। 


इसी तरह से एक प्रोफेशनल ब्लॉगर एक पर्सनल ब्लॉगर से अलग होता है। अगर आपको लिखने का शौक है तो आप आसानी से ब्लागिंग लाइन में आ सकते हैं पर आपको अगर ब्लॉगिंग के जरिए अच्छा अर्निंग करना है तो आपको उसके लिए एक बेहतर प्लान, लगन, मेहनत और धैर्य की जरूरत होगी। 


Blogging यह नहीं है कि आपने आज एक ब्लॉक बनाया और कल से आपकी Earning शुरू हो जाए, उसके लिए आपको मेहनत और सबसे ज्यादा धैर्य की जरूरत होगी। 


आखिर यह प्रोफेशनल ब्लॉगर करते क्या है?

सुनने में भले ही आपको कानून को बहुत अच्छा लग रहा होगा कि प्रोफेशनल ब्लॉगर महीने के लाखों रुपए कमाते हैं लेकिन सच्चाई इतनी हसीन नहीं है। 


यह प्रोफेशनल ब्लॉगर की जिंदगी उतनी आरामदायक भी नहीं है जितनी की बोली जाती है इस आरामदायक जिंदगी के पीछे बहुत सी अलग-अलग skills का होना, कई कई घंटे में महीना रात-रात भर जागना इत्यादि के बाद ही संभव होता है। 


धीरे-धीरे ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन आ रहे हैं ऐसे में नए कंटेंट की डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है इसीलिए यदि आप भी प्रोफेशनल ब्लॉगर बनना चाहते हैं तब अपनी कड़ी मेहनत और बताई गई, Strategies से आप वह मुकाम पा सकते हैं। 


ब्लॉग और सीएमएस के बीच अंतर?

सॉफ्टवेयर जो आपकी वेबसाइट को मैनेज करने का एक तरीका प्रदान करता है उसे आमतौर पर सीएमएस या “content Management system” कहा जाता है कई ब्लॉगिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्राम को एक विशिष्ट प्रकार का CMS माना जाता है। 


वे एक ब्लॉक बनाने और बनाए रखने के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान करते हैं और इंटरनेट पर पब्लिशर को एक लेख लिखने इसे एक शीर्षक देने और इसे केटेगरी की तहत व्यवस्थित करने के रूप में आसान बना सकते हैं। 


जबकि कुछ सीएमएस कार्यक्रम विशाल और एडवांस सुविधा प्रदान करते हैं। एक बुनियादी ब्लॉगिंग टूल एक इंटरफ्रेंस प्रदान करता है। जहां आप एक आसान और कुछ हद तक सहज तरीके से कम कर सकते हैं। जबकि यह आपकी रचना और प्रस्तुत करने योग्य और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने में शामिल चीजों को संभलता है। 


दूसरे शब्दों में आप जो लिखना चाहते हैं उसे पर आपका ध्यान केंद्रित हो जाता है और ब्लागिंग टूल बाकी साइड मैनेजमेंट का ख्याल रखता है। 


इन Administration screen के माध्यम से आप आसानी से एक ब्लॉक पोस्ट लिख सकते हैं एक बटन दबा सकते हैं और तुरंत इंटरनेट पर Publish कर सकते हैं। 


वर्डप्रेस को यह देखने में बहुत परेशानी होती है कि आपके ब्लॉक पोस्ट अच्छे दिखते हैं, टेक्स्ट सुंदर दिखता है, और एचटीएमएल कोड जो इसे उत्पन्न करता है वह वेब मानवों के अनुरूप है। 


आपको पता होगा कि आज बहुत से लोग पढ़ने के अलावा वीडियो देखना या सुनना अधिक पसंद करते हैं। इसीलिए आज आप वीडियो ब्लॉक्स और प्रोडकास्ट का बहुत प्रचलन देख रहे होंगे। 


FAQ

क्या ब्लाग अभी भी पैसा कमाते हैं?

जी हां ब्लॉक अभी भी पैसा कमाते हैं और कमाते रहेंगे। 


क्या मोबाइल से ब्लागिंग कर सकते हैं?

जी हां आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं। लेकिन इसमें आपको ज्यादा मेहनत करनी होगी, कंप्यूटर लैपटॉप की तुलना में। 


निष्कर्ष! 

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह आर्टिकल ब्लॉगिंग क्या है? जरूर पसंद आई होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहता है कि आपने राइडर्स को प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाए, जिससे उन्हें किसी दूसरे वेबसाइट या इंटरनेट पर उसे आर्टिकल के संदर्भ में खोजने की जरूरत नहीं हो। 


इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह पर उन्हें सभी जानकारियां मिल जाएंगे, यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। 


अभी आपको यह पोस्ट ब्लॉगिंग क्या होता है पसंद आया है या कुछ सीखने को मिला है तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

No comments:
Write comment