Sunday, 11 August 2024

Charging screen veestrit app | charging Screen पर अपना फोटो कैसे लगाएं?

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों स्वागत हमारे इस आर्टिकल में आपको आज बताने वाला हूं कि आप अपने मोबाइल की चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो या अपनी मनपसंद लोग का किसी का भी फोटो कैसे लगा सकते हैं। चार्जिंग स्क्रीन का मतलब जब भी आप अपने मोबाइल को चार्ज पर लगाओगे तो आपके मोबाइल की स्क्रीन पर आपका फोटो दिखाई देंगे और जब आप अपने मोबाइल को चार्ज से हटा दोगे तो आपका फोटो स्क्रीन से हट जाएगा, जो देखने में काफी अच्छा लगता है तो अगर आप भी अपने मोबाइल के चार्जिंग स्क्रीन पर इसी तरह का अपना फोटो या अपने मनपसंद किसी का भी फोटो लगाना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बता देता हूं। 

Charging screen veestrit app

आपके पास कोई भी फोन हो आप उस फोन के चार्जिंग Animation को आप चेंज कर पाएंगे बड़े ही आसानी से आप चाहे आपका फोन कोई भी हो जैसे - Realme, Oppo, Samsung, Vivo, OnePlus, Redmi या कोई भी फिर उसमें MIUI हो या Realme UI आप उस के Charging Animation को आसानी से बदल सकते हैं। 


Charging Screen “Veestrit”

दोस्तों आप सभी Charging App तो बहुत देखे होंगे लेकिन आज मैं आप सभी को Charging Screen “Veestrit” के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने फोन के पुराने चार्जिंग एनीमेशन को बदल सकते हैं और खुद को अपना फोटो वाला Charging Animation का Background लगा सकते हैं जी हां दोस्तों Charging Animation background Photo Apply आप कर सकते हैं इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद। 


अपना Photo स्क्रीन पर कैसे लगाएं - Charging Screen Veestrit 

अपना Photo Charging Screen Veestrit वाला लगाने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा, सर्च करना होगा सर्च करना होगा Battery Charging Photo App फिर सबसे पहले Veestrit वाला App आपको मिल जाएगा, जिससे आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर फोटो कैसे लगे संभव है कर सकते हैं। अब हम आपको आगे बताने जा रहे हैं कि मोबाइल स्क्रीन पर Photo कैसे लगते हैं या फिर स्क्रीन पर फोटो कैसे लगाएं। 


Charging Screen पर फोटो लगाने के लिए क्या करना होगा?

दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल के चार्जिंग का सिर पर रखना अपनी मनपसंद किसी का भी फोटो लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक छोटी सी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल के चार्जिंग स्क्रीन पर अपनाया अपनी मनपसंद लोगों का फोटो लगा सकते हैं तो इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 


Charging Screen पर फोटो कैसे लगाएं?

अपना Photo Charging Screen पर फोटो कैसे लगाएं- तो अब हम इस आर्टिकल में सीखने जा रहे हैं Charging Screen पर अपना फोटो कैसे लगे तो आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए क्योंकि मैंने आपको इस पोस्ट में सब कुछ स्टेप बाय स्टेप बताया है। जिससे कि आप आराम से अपना फोटो चार्जिंग स्क्रीन पर लगा सके। 


Step 1. सबसे पहले Play Store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। 

Battery Charging Photo App

Step 2. अब इस ऐप को ओपन करें अपने फोन में। 

Battery Charging Photo App

Step 3. ओपन करने के बाद आपको यहां Create Image पर क्लिक कीजिए। 

Battery Charging Photo App

Step 4. अब आप अपने Gallery से कोई भी अपना Photo Select कर लिजिए। 


Step 5. अब आपको यहां पर एक Crop का ऑप्शन देंगे, तो आप अपने फोटो को Resize कर लीजिए। 

Battery Charging Photo App

Step 6. यहां आप अपने फोटो पर कुछ Editing करना चाहे तो आप कर सकते हैं। 


Step 7. फिर आपको यहां पर कुछ Customizations का ऑप्शन मिलेगा चाहते तो आप Default पर रहने दें फिर सही का निशान पर क्लिक करें। 

Charging screen veestrit

Step 8. अब आप जब भी अपने फोन को Charging पर लगायेगे तो नीचे जैसा आपको दिख रहा है. Photo वैसा ही दिखेगा, जब आप अपने फोन को Charging पर लगाएंगे तब जैसा आप फोटो लगाएंगे वैसे ही आपका फोन स्क्रीन पर दिखेगा। 

Battery Charging Photo App

तो दोस्तों आपके मोबाइल की Charging Screen पर फोटो लग चुका है। जब जब भी आप अपने Mobile को charge पर लगाएंगे, तो जो भी फोटो आपने Select करके लगाया है। वह आपके मोबाइल की Screen पर दिखाई देंगे, और जैसे ही आप अपने मोबाइल को चार्ज से हटाएंगे, तो वह फोटो भी स्क्रीन से हट जाएगा। तो इस तरह से आप अपने मोबाइल के चार्जिंग स्क्रीन पर अपना यह अपने मनपसंद कोई भी लोगों का फोटो लगा सकते हैं। 


Some special features of the app

Lock Screen Charging Animation Theme परेशानी से बचने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल बैटरी चार्जिंग एनिमेशन ऐप है। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि फोन की Battery अतः संभव लंबे समय तक चले क्या किया जा सकता है। वास्तव में सब कुछ सरल है। आपके बस battery charge स्तर या charging Screen को नियंत्रित करने का तरीका सीखने की जरूरत है। समय पर फोन का पावर से डिस्कनेक्ट करें और इस समय पर फास्ट चार्ज पर रखें, फिर आपको अपने मोबाइल स्क्रीन पर एक शानदार चार्जिंग शो दिखाई देंगे, चार्जिंग एनीमेशन स्क्रीन 2024 में आपके मोबाइल डिवाइस की बैटरी जानकारी बैटरी, तापमान, वोल्टेज, स्वास्थ्य और बैटरी प्रतिशत प्राप्त करने और जानने का एक टूल भी है। 


निष्कर्ष!

उम्मीद करते हैं कि आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से या जान गए होंगे, कि अपने चार्जिंग स्क्रीन पर अपना फोटो कैसे लगाएं और चार्जिंग स्क्रीन Veestrit वाला कैसे सेट करें अगर आपको यह अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल से जुड़ी अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

No comments:
Write comment