हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपका स्वागत है आज हम जानेंगे कि Samsung Company ka Malik Koun Hai, Samsung किस की Cpmpany है। अगर आप एक मोबाईल का इस्तेमाल करते हैं तो आपने इस Company के बारे में जरुर सुना होगा, हो सकता कि आपने बचपन में भी Samsung के Mobile का उपयोग करें होगे या आज आपके पास भी इसका Smartphone हो, क्योंकि यह Samsung Mobile Phone बनाने वाले दिग्गज Group है और यह इस फील्ड का काफी पुराना ग्रुप है। वर्तमान समय की बात करें तो आज इस Company को Apple के बाद दुनियां की दूसरी सबसे बड़ी Tack Company मानी जाती है। भले ही अब आपको इसके कीपैड फोन न मिले, क्योंकि आज का जमाना Smartphone का है। स्मार्टफोन के छेत्र में भी Samsung काफ़ी कामयाब कंपनी है।
आज के समय में दुनिया के ज्यादातर देश में आपको इसके स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे, भारत में भी काफी लोग सैमसंग के फोन का उपयोग करते हैं। हालांकि चीन की कई कंपनियां भारत में भी दस्तक दे चुकी है। जिसकी वजह से सैमसंग को चाइनीस स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है। लेकिन बजट स्मार्टफोन हो या महंगे फोन सभी में सैमसंग काफी अच्छा बिजनेस कर रही है वैसे अगर आपको लगता है कि यह सिर्फ स्मार्टफोन बनती है तो इसका इतिहास चौक सकता है ऐसा हम क्यों कह रहे हैं या आपको इस आर्टिकल में पता चल जाएगा, इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Samsung Company का मालिक कौन है?
आपको बता दें कि सैमसंग कंपनी के मालिक Lee Byung Chul है। इन्हें कंपनी का फाउंडर भी माना जाता है। क्योंकि साल 1938 में इन्होंने अपनी कंपनी की नींव रखी थी। Lee Byung Chul का जन्म 12 फरवरी 1910 को हुआ था, उन्होंने इकोनॉमी में ग्रेजुएशन और एमबीए किया था। जिस तरह हमारे देश में मुकेश अंबानी को सबसे सफल बिजनेसमैन माना जाता है ठीक उसी तरह या अपने जमाने के सबसे सफल बिजनेसमैन माने जाते थे।
आज सैमसंग जिस मुकाम में है उसमें उनके मालिक Lee Byung Chul का काफी योगदान है हालांकि अब सैमसंग के मालिक lee Byung इस दुनिया में नहीं है। 19 नवंबर 1987 को सियाल, दक्षिण कोरिया में हुई इसके बाद इस कंपनी के चार भागों में Samsung Group, shinsegae Group , CJ group and Hansol Group और Joongang Group में विभाजित किया गया इनके चार बेटे और 6 बेटियां हैं। जो सब मिलकर इस कंपनी को चला रहे हैं। लेकिन इनका काफी बड़ा परिवार है। जिसमें उनके बेटे से लेकर पोते पोती तक है। ऐसे में उनकी मृत्यु के बाद उनके परिवार के लोग कंपनी को चला रहे हैं।
Samsung Company के मालिक है “Lee Byung Chul” इन्होंने ही सैमसंग कंपनी की स्थापना 1 मार्च 1938 को की थी। तब यह 28 वर्ष के थे। आज सैमसंग कंपनी जिस मुकाम पर हैं उसमे Lee Byung Chul का सबसे बड़ा योगदान है।
वर्तमान में Samsung के CEO
क्योंकि सैमसंग कंपनी को चार भागों में विभाजित किया गया है वर्तमान में सैमसंग के तीन प्रमुख CEO है।
Kim ki Nam
Vise chairman & Head (Device solutions)
Kim Hyun suk
President & head- (Consumer electronics)
Koh dong jin
President & Head - (IT & Mobile Communication)
Samsung किस देश की कंपनी है?
सैमसंग के फाउंडर Lee Byung Chul का जन्म साउथ कोरिया में हुआ था और इन्होंने अपनी कंपनी की शुरुआत भी साउथ कोरिया में ही की थी। ऐसे में सैमसंग साउथ कोरिया की ही कंपनी है। भले ही आज सैमसंग बहुराष्ट्रीय बन गई है। लेकिन आज भी कंपनी की सारी देखरेख साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में मौजूद मुख्यालय से की जाती है।
जिस तरह भारत में रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है इस तरह सैमसंग साउथ कोरिया के सबसे बड़ा ग्रुप है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ कोरिया पूर्वी एशिया में मौजूद छोटा सा देश है। जिनकी जनसंख्या भी बहुत कम है। इस देश की GDP मैं सैमसंग का 17% योगदान है। अगर इस कंपनी को घटा चला जाए, तो इस देश की अर्थव्यवस्था को भी नुकसान पहुंच सकता है।
Samsung Company का इतिहास
कंपनी की शुरुआत नूडल बनाने का सामान, आटा और मछली को आईने देश में भेजने के साथ हुई थी। इसके साथ कंपनी ने 1950 से लेकर 1960 तक जीवन बीमा और टेक्सटाइल के क्षेत्र में भी काम किया। लेकिन ज्यादा सफलता नहीं मिली इसके बाद साल 1969 में कंपनी के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ, जब इन्होंने तकनीकी दुनिया में कदम रखा।
योर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की शुरुआत की गई इस कंपनी ने टीवी बनाने का काम किया और साल 1970 में अपना पहला ब्लैक एंड व्हाइट टीवी लॉन्च किया। इस समय बाजार में टीवी की काफी अधिक मांग थी। ऐसे में इनकी टीवी को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला। जिसके बाद सैमसंग, फ्रिज, एसी, माइक्रोवेव जैसे सभी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाने लगी।
अब मोबाइल का दौर शुरू हो चुका है जिसे देखते हुए कंपनी ने 1980 में मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड के साथ कंप्यूटर पार्ट्स बनाने का काम शुरू किया। तब से लेकर कंपनी के प्रोडक्ट की ग्रोथ में बढ़ोतरी होती चली गई, वर्तमान समय में ऐसा कोई भी तकनीकी क्षेत्र नहीं है। यहां कंपनी की पहुंचना हो कंप्यूटर से लेकर स्मार्टफोन हर क्षेत्र में इसके काफी अच्छे प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं।
भारत में Sumsung
Samsung ने भारत में आज से काफी साल पहले कदम रखा था। ज्यादातर लोग तो इसे भारत की कंपनी ही समझते हैं, क्योंकि यह 1995 से भारत में मौजूद है। सन 1995 में सैमसंग ने भारत के श्री पेरंबदुर में में अपना प्लाट बनाया था। भारत में सैमसंग को काफी पसंद किया गया आज भी सैमसंग भारतीय बाजार में मजबूती से कायम है हाल ही में इन्होंने उत्तर प्रदेश के नोएडा में 36 एकड़ का बड़ा प्लांट लगाया है। यहीं पर इसकी स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान बनते हैं बता दें कि यह दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है।
Samsung Company क्या-क्या बनाती है?
अक्सर लोगों को लगता है कि यह कंपनी सिर्फ स्मार्टफोन और टीवी बनती है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सैमसंग कंपनी ने अपना बहुत बड़ा विस्तार से प्रोडक्ट बनाया है। अब यह कंपनी घड़ी से लेकर इमारत तक बहुत कुछ बनाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह पानी के जहाज तो फिर भी बनती है सैमसंग ने ही दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा बनाई है।
यहां पर नीचे कुछ प्रमुख प्रोडक्ट है जिनका नाम हमने दिया है: -
स्मार्टफोन और सेल फोन
घरेलू उपकरण
मोटर वाहन
Electronic कंपोनेट
Chemicals
फ्लेक्स मेमोरी
पानी के जहाज
लड़ाकू तोप
मेडिकल उपकरण
Semiconductors (अर्धचालक)
Laptops और Computers
घड़ी
इसके अलावा सैमसंग कंपनी कुछ सर्विस भी प्रदान करती है जो निम्नलिखित है।
Ratail (खुदरा)
Hospitality
Advertising (विज्ञापन)
Construction (निर्माण कार्य)
Entertainment (मनोरंजन)
Financial Services (वित्तीय सेवाएं)
Shipbuilding (जहाज निर्माण)
Semiconductor Foundry (अर्धचालक)
Medical And Health care Services (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य देखभाल सेवा)
Information and communications Technology (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी)
भारत में Samsung की मौजूदगी
अगर आपको लगता है कि सैमसंग भारत में बीते कुछ साल से ही काम कर रही है तो आपको बता दें कि सैमसंग नए साल 1995 में भारत के श्रीपरबंदूर में प्लांट लगाया था। भारत में कंपनी के 1.5 लाख से भी अधिक डिटेल आउटलेट है। हाल ही में कंपनी ने भारत में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाया है जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने किया था यह प्लांट नोएडा सेक्टर 81 में करीब 35 एकड़ में फैला हुआ है।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि सैमसंग कंपनी का मालिक कौन है, सैमसंग किस देश की कंपनी है। आज यह बहुराष्ट्रीय ग्रुप बन चुका है जो दुनिया के ज्यादातर देशों में अपने प्रोडक्ट सेल कर रहा है। आज सैमसंग की मुख्य पहचान स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के रूप में है। जिसे देखते हुए इनका मुख्य फोकस स्मार्टफोन की दुनिया में हो रहा है। वैसे आपको बता दें कि इस कंपनी में दुनिया भर में 3 लाख से अधिक लोग काम करते हैं। आज या दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी बन गई है जिसकी Smart मार्केट वैल्यू लगभग 2.23 लाख करोड रुपए हैं।
उम्मीद करते हैं कि दिए गए जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं साथ ही से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
No comments:
Write comment