हेलो दोस्तों अगर आप अपने वाहन रजिस्ट्रेशन के बाद अब देश भर में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का इंस्टॉल करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में अब जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा, उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना का भुगतान करना पड़ेगा।
ऐसे में अगर आप भी अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो आपको Book-My-HSRP Portal की ऑफिशल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा। HSRP पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बन रहे ताकि आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल जाए।
High Security Number Plet (HSRP) क्या है?
HSRP का फुल फॉर्म High Security Registration Plates होता हैं, यह एक अल्युमिनियम का नंबर प्लेट होता है, तथा इस पर वहां के साथ नंबर का कोड अंकित होता है। किसी भी वहां के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। ऐसे में अगर कभी भी दुर्घटना होती है तो इस HSRP की मदद से वहां से संबंधित सारी सूचना मिल जाती है, HSRP हर वाहन मालिक के बेहद ही जरूरी है, अगर कोई भी वहां बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के पकड़ा जाता है तो उसे यातायत नियमों के तहत जुर्माना भरना पड़ता है।
वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?
वहां नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमने नीचे यहां कुछ स्टेप बताया है। जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से आप इस वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Step 1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://bookmyhsrp.com/ पर विजिट करे।
Step 2. इसके बाद आप होम पेज पर मौजूद High Security Plate With Colour Sticker विकल्प दिखेगा।
Step 3. यहां आप इसके नीचे Book के विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4. इसके बाद आपके सामने Booking Details का पेज खुल जाएगा, यहां आप अपने राज्य का नाम, चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, Captcha Code आदि दर्ज करें।
Step 5. इसके बाद सभी इस फार्म के तहत सभी डिटेल्स भली भांति भर और Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
Step 6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप OTP के जरिए अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं।
Step 7. अब आपके सामने नंबर प्लेट की डिलीवरी करने के दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें पहला विकल्प Home Delivery तथा दूसरा विकल्प Dealer Appointment का होता है।
Step 8. अगर आप पहले विकल्प Home Delivery का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको शुल्क देना पड़ेगा।
Step 9. इसके बाद आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें जैसा कि हम इमेज में दिखाएं हैं।
Step 10. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपना एरिया का पिन कोड दर्ज करें।
Step 11. ऐसे में अगर आपका एरिया सेवा के दायरे में आता है तो आप भुगतान करके अपने पत्ते पर ही नंबर प्लेट मंगवा सकते हैं।
Step 12. अन्यथा नहीं है, तो आप Dealer Appointment पर क्लिक करें।
Step 13. अब आप यहां अपने राज्य, जिले और कोड का चयन करें।
Step 14. इसके बाद आपके सामने अपने एरिया के सारे डिटेल्स के लिस्ट आ जाएगी, आप अपने पसंद की डीलर्स के Option पर क्लिक करके Confirm के विकल्प पर क्लिक कर दें।
Step 15. अब आप नए पेज पर Dealer Appointment पर क्लिक करें, और अपने मनपसंद तारीख का चुनाव करें और Confirm& Proceed पर क्लिक करें।
Step 16. अब नए पेज पर HSRP Fees का भुगतान करें और सफल भुगतान के बाद अपनी रसीद प्राप्त करें।
इसके बाद तय समय पर आप अपनी रसीद के साथ डीलर के पास पहुंचकर अपनी HSRP लगवा ले।
इसके अलावा HSRP Fees की बात करें तो निम्नलिखित है: -
Two Wheeler: 250-600/-
Four Wheeler (car): 800-1500/-
उपरोक्त फीस लगभग है हालांकि यह डीलर कहीं पर निर्भर करता है।
High Security Number Plet का क्या फायदे हैं?
HSRP दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से बदला नहीं जा सकता है क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से सिर्फ वाहन मालिक के लिए डिजाइन किया जाता है, जिसकी मदद से आपका वहां काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
इसके अलावा चार पहिया या हेवी मोटर बाइक में भी आपको नंबर प्लेट वाला स्टीकर मिल जाएगा, जिसे आपको अपनी गाड़ी के आगे लगाना होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, ब्रांड का स्थाई पहचान और नंबर और पंजीकरण की पहली तारीख लिखी जाएगी।
Bihar में Regional Transport Office की सूची और उनके Code
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें पूछ सकते हैं। हमें आपकी सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है।
No comments:
Write comment