Monday, 29 July 2024

Book My HSRP | ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक 2024

हेलो दोस्तों अगर आप अपने वाहन रजिस्ट्रेशन के बाद अब देश भर में परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का इंस्टॉल करवाना जरूरी कर दिया गया है। ऐसे में अब जिन वाहनों में HSRP नहीं लगा होगा, उन्हें संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना का भुगतान करना पड़ेगा। 

book my hsrp

ऐसे में अगर आप भी अपने वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेना चाहते हैं तो आपको Book-My-HSRP Portal की ऑफिशल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाकर अपना पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करना होगा। HSRP पर अपना रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बन रहे ताकि आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप मिल जाए। 


High Security Number Plet (HSRP) क्या है?

HSRP का फुल फॉर्म High Security Registration Plates होता हैं, यह एक अल्युमिनियम का नंबर प्लेट होता है, तथा इस पर वहां के साथ नंबर का कोड अंकित होता है। किसी भी वहां के बारे में पूरी जानकारी मिल जाती है। ऐसे में अगर कभी भी दुर्घटना होती है तो इस HSRP की मदद से वहां से संबंधित सारी सूचना मिल जाती है, HSRP हर वाहन मालिक के बेहद ही जरूरी है, अगर कोई भी वहां बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) के पकड़ा जाता है तो उसे यातायत नियमों के तहत जुर्माना भरना पड़ता है। 


वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें? 

वहां नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए हमने नीचे यहां कुछ स्टेप बताया है। जिसे फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से आप इस वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। 


Step 1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट - https://bookmyhsrp.com/ पर विजिट करे। 


Step 2. इसके बाद आप होम पेज पर मौजूद High Security Plate With Colour Sticker विकल्प दिखेगा। 


Step 3. यहां आप इसके नीचे Book के विकल्प पर क्लिक करें। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 4. इसके बाद आपके सामने Booking Details का पेज खुल जाएगा, यहां आप अपने राज्य का नाम, चेचिस नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, इंजन नंबर, Captcha Code आदि दर्ज करें। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 5. इसके बाद सभी इस फार्म के तहत सभी डिटेल्स भली भांति भर और Submit के बटन पर क्लिक कर दें। 


Step 6. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप OTP के जरिए अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 7. अब आपके सामने नंबर प्लेट की डिलीवरी करने के दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें पहला विकल्प Home Delivery तथा दूसरा विकल्प Dealer Appointment का होता है। 


Step 8. अगर आप पहले विकल्प Home Delivery का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको शुल्क देना पड़ेगा। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 9. इसके बाद आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें जैसा कि हम इमेज में दिखाएं हैं। 


Step 10. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आप अपना एरिया का पिन कोड दर्ज करें। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 11. ऐसे में अगर आपका एरिया सेवा के दायरे में आता है तो आप भुगतान करके अपने पत्ते पर ही नंबर प्लेट मंगवा सकते हैं। 


Step 12. अन्यथा नहीं है, तो आप Dealer Appointment पर क्लिक करें। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 13. अब आप यहां अपने राज्य, जिले और कोड का चयन करें। 


Step 14. इसके बाद आपके सामने अपने एरिया के सारे डिटेल्स के लिस्ट आ जाएगी, आप अपने पसंद की डीलर्स के Option पर क्लिक करके Confirm के विकल्प पर क्लिक कर दें। 

वाहन नंबर के लिए Book My HSRP Portal पर Online आवेदन कैसे करें?

Step 15. अब आप नए पेज पर Dealer Appointment पर क्लिक करें, और अपने मनपसंद तारीख का चुनाव करें और Confirm& Proceed पर क्लिक करें। 


Step 16. अब नए पेज पर HSRP Fees का भुगतान करें और सफल भुगतान के बाद अपनी रसीद प्राप्त करें। 


इसके बाद तय समय पर आप अपनी रसीद के साथ डीलर के पास पहुंचकर अपनी HSRP लगवा ले।


इसके अलावा HSRP Fees की बात करें तो निम्नलिखित है: - 

  • Two Wheeler: 250-600/-

  • Four Wheeler (car): 800-1500/- 


उपरोक्त फीस लगभग है हालांकि यह डीलर कहीं पर निर्भर करता है। 


High Security Number Plet का क्या फायदे हैं?

HSRP दोस्तों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे आसानी से बदला नहीं जा सकता है क्योंकि यह नंबर प्लेट एक खास तरीके से सिर्फ वाहन मालिक के लिए डिजाइन किया जाता है, जिसकी मदद से आपका वहां काफी सुरक्षित हो जाता है और चोरी होने की संभावना काफी कम हो जाती है। 


इसके अलावा चार पहिया या हेवी मोटर बाइक में भी आपको नंबर प्लेट वाला स्टीकर मिल जाएगा, जिसे आपको अपनी गाड़ी के आगे लगाना होगा। जिसमें रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, ब्रांड का स्थाई पहचान और नंबर और पंजीकरण की पहली तारीख लिखी जाएगी।


Bihar में Regional Transport Office की सूची और उनके Code 


RTO City 

RTO Code 

Saharsa

BR19

Nalanda

BR21

Bettiah

BR22

Rohtas 

BR24, BR57

Patna 

BR01

Gaya

BR02

Bhojpur

BR03

Chapra

BR04

Motihari 

BR05

Muzaffarpur 

BR06, BR55

Darbhanga 

BR07

Manghyr

BR08

Begusarai 

BR09

Bhagalpur 

BR10

Purnia 

BR11

Jahanabad

BR25

Aurangabad 

BR26

Nawadah

BR27

Gopalganj 

BR28

Siwan

BR29

Sitamarhi 

BR30

Hajipur 

BR31

Madhubani 

BR32

Samastipur 

BR33

Khagaria

BR34

Kishanganj

BR37

Araria

BR38

Katihar 

BR39

Madhepura 

BR43

Buxar 

BR44

Bhabua

BR45

Jamui 

BR46

Supaul 

BR50

Banka

BR51

Shikhpura

BR52

Lakhisarai 

BR53

Jahanabad 

BR56


निष्कर्ष!

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको ऑनलाइन हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बुक कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, अगर इस आर्टिकल से संबंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें पूछ सकते हैं। हमें आपकी सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है। 

No comments:
Write comment