Friday, 2 August 2024

Challan Kaise Check Kare | e-challan Check- वाहन नंबर से चालान चेक करें?

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता ही है कि आज के यातायत नियम में कितनी तेजी हो चुकी है। जिसके चलते अब के समय सभी लोग बहुत जल्दी में ही रहते हैं और ऐसे में अक्सर हम जब भी कहीं जाते हैं तो जल्दबाजी में हम अपने गाड़ी की जरूरी डॉक्यूमेंट कभी ना कभी भूल जाते हैं या फिर कई बार हेलमेट लगाने भूल जाते हैं। जिसके चलते हमारा अक्सर चालान हो जाते हैं। 

Challan kaise check kare

अगर आपके साथ भी ऐसा हो चुका है या फिर आपके किसी जानकार आदमी के साथ ही ऐसा हुआ है और अब आप जानना चाहते हो, की गाड़ी का चालान हुआ है या नहीं लेकिन आपको नहीं पता कि आपको चलन कैसे चेक करें, तो इस आर्टिकल खास आपके लिए है जहां पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बारीकी से चालान देखने का तरीका बताने वाला हूं। इसलिए आप हमारे द्वारा बताए गए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें। 


यातायात नियमों के मुताबिक जो भी वाहन चालक सड़क पर ट्रैफिक नियमों उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया, उसे जुर्माना के तहत कुछ राशि वसूली जाएगी जिससे कि वह इन नियमों का उल्लंघन दोबारा ना करें इस वजह से लोगों में जागरूकता आई है तथा अब लोग सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उलझन करते हुए  कतराते हैं। 


अगर आप उन वाहनों चालकों में से हैं जो वहां नंबर ई चालान चेक करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं नीचे हम इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। 


Challan Kaise Check Kare 

यदि आप चालान चेक करना चाहते हो लेकिन आपको नहीं पता है कि चालान कैसे चेक करें, तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हो, जिससे कि आप खुद ही घर बैठे ऑनलाइन चालान चेक कर सकेंगे। 


Step 1. आपको अपने मोबाइल में RTO Vehicle Information App को Open कर लेना है। आदि यह एप्लीकेशन आपके पास नहीं है तो आप इसको नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हो। 


Step 2. App Open करके Challan Option पर क्लिक करें। 


Step 3. इसके बाद आपको चालान चेक करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे (by RC, by DL, by Challan) आप अपने हिसाब से किसी भी ऑप्शन को Choose कर सकते हैं। 


Step 4. हम RC का इस्तेमाल करके चालान चेक करना चाहते हैं तो हम By RC को सेलेक्ट करके उसके बाद उसी के नीचे आपको अपने RC Number को ऐड करना है।


Step 5. इसके बाद Search Option पर क्लिक करें। 


Step 6. फिर आपके सामने आपकी गाड़ी का चलन आ जाएगा। 


Step 7. यदि आप चालान Receipt चाहते हैं, तो Receipt क्या ऊपर क्लिक करके अपने रिसीव भी निकाल सकते हैं। 


Vehicle Number से e-challan कैसे पता करे?

  • सबसे पहले आप परिवहन विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर Visit करे। 

  • इसके बाद आप Online Services अनुभाग में e- challan के विकल्प पर क्लिक करें। 

challan kaise Check kare
  • इसके बाद आपको ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर भेज दिया जाएगा.

  • हालांकि अगर आप चाहे तो डायरेक्ट ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

challan kaise Check karen
  • इसके बाद आपके सामने ई चालान पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा। 

  • अब आप यहां “Get Challan Details” पर क्लिक करें।

  • अब आपके सामने Challan Details का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे, challan Number, vehicle Number, DL Number. 

challan kaise Check kare
  • यहां आप दूसरे विकल्प vehicle Number पर क्लिक करें। 

  • इसके बाद आप वाहन का नंबर, Chassis Number या इंजन नंबर को दर्ज करें। 

  • इसके बाद नीचे दिए गए Captcha Code को दर्ज करें, इसके बाद Get Details के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। 


अब आपके चालान की सारी डिटेल्स नीचे पेज पर प्रदर्शित हो जाएगी। आप चाहे तो यहां से Pay Now पर क्लिक करके अपने चालान का भुगतान भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चाहे तो चालान नंबर और DL Number की मदद से भी चेक कर सकते हैं। 


e-challan क्या है?

यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर उल्लंघन करता से दंड अथवा जमाने के रूप से कुछ राशि वसूली की जाती है। इस जमाने की राशि को e-challan कहते हैं। पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन थी तथा यह परिवहन विभाग में इस प्रक्रिया को भी ऑनलाइन कर दिया है।


तब नागरिकों का चालान ऑनलाइन ही काट दिया जाता है। इसे e-challan कहते हैं। e-challan की मदद से या जहां भ्रष्टाचार में कमी आई है वहीं अब चालान काटने पर भुगतान की प्रक्रिया भी बेहद सम हो चुकी है। 


Faq 

Q. चालान नंबर क्या है कैसे पता करें? 

Ans. RTO Vehicle Information में Challan पर क्लिक करके By RC को सेलेक्ट कर RC Number ऐड करके सर्च पर क्लिक कर देना है। जहां पर आपको आपका चालान नंबर दिखाने को मिल जाएंगे, इसके साथ ही साथ आपका चालान पर्ची में भी आपको चालान नंबर देखने को मिल जाता है। 


Q. बिहार में बाइक चालान ऑनलाइन कैसे चेक करें? 

Ans. RTO के एप्लीकेशन में आकर By DL को select करके Dl Number ऐड करके सर्च पर क्लिक कर सकते हैं आपका चालान चेक हो जाएगा। 


Q. चालान चेक करने वाला ऐप कौन सा है? 

Ans. Challan चेक करने के लिए RTO Vehicle Information का इस्तेमाल कर सकते हो। 


Q. चलन क्या होता है? 

Ans. चलन एक जुर्माना होता है जो कि आपका vehicle चलाते समय कुछ नियम निर्धारित किए जाते हैं और आप उन नियम को तोड़ देते हैं इसके बदले आपको चालान के रूप में जुर्माना देना होता है। 


निष्कर्ष!

हमें उम्मीद है कि आपको चालन कैसे चेक करें के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी होगी अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हो हमें आपकी सभी सालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है।

No comments:
Write comment