नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको हमारे इस आर्टिकल में Google Play Store App Kaise Download Kare For Android में, आज पूरी दुनिया में एंड्रॉयड मोबाइल यूजर सबसे ज्यादा है। क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आते हैं जो Budget friendly होते हैं यदि आप 10000 से 12000 के अंदर आने वाले एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन खरीदने हैं तो आपको इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर्स जैसे बढ़िया Ram, Storage, Battery, Charger, Processor देखने को मिल जाते है।
तब अभी आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स हैं लेकिन आपके एंड्राइड मोबाइल में Google Play Store APK Download नही है और आप प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें और Google Play Store APK Update कैसे करें जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पड़े हैं ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।
Google Play Store Apps Kya Hai?
Google Play Store Google कंपनी का एक प्रोडक्ट है जिसकी शुरुआत गूगल कंपनी ने साल 2008 में किए थे। Google Play Store के भीतर आपको 3 मिलियन से ज्यादा एंड्रॉयड एप्लीकेशन देखने को मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने मोबाइल में Entertainment, Education, Reading, Business और गेमिंग के लिए कर सकते हैं।
मीडिया का वोटर से मिली जानकारी के अनुसार साल 2020 तक Google Play Store में 2 मिलियन से ज्यादा एप्लीकेशन मौजूद थे। Google Play Store मैं आपको अलग-अलग कैटेगरी के Android Apk Apps देखने को मिलते हैं। जिसे आप डाउनलोड करके अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
Play Store कैसे चालू करें?
ज्यादातर लोगों को Play Store कैसे चालू करें, यह समझ में नहीं आता है। लेकिन हम आपको बता देना चाहते है कि किसी भी Smartphone में Play Store App को चालू करना काफी आसान है।
किसी भी Smartphone में Play Store APK चालू करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Smartphone में Google Play Store APK Download करना होगा। अब आप अपने मोबाइल में Play Store APK Download कर लेगे। तब आप Play Store App को अपने अपने फोन में इंस्टॉल कर ले।
जब आप अपने मोबाइल में Google Play Store APK को Install करेंगे तब प्ले स्टोर Apk Install होने के बाद आपके फोन के Home Page पर दिखने लगेगा जिसे आप इंटरनेट की मदद से सिंगल क्लिक करके प्ले स्टोर कैसे चालू कर सकते हैं और Play Store App का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Play Store APK
यदि आप Old Android Smartphone का इस्तेमाल कर रहे है, तो आपके मोबाइल में Google Play Store APK App जरूर होगा, लेकिन आजकल मार्केट में कुछ ऐसे स्मार्टफोन भी देखने को मिलते हैं। जिनमें गूगल प्ले स्टोर देखने को नहीं मिलता है।
तो ऐसे में आपको अपना मोबाइल इस्तेमाल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपने मोबाइल में कोई भी एप्लीकेशन जैसे- Youtube, Instagram, Facebook, Twitter, Netflix, Amazon Prime, Dream 11, Angel One, Zerodha, Groww upstox और अन्य Applications को Download नही कर सकते हैं। ऐसे में यदि आपके Android Smartphone में Play Store APK नही है तो आज मैं आपको इस आर्टिकल में Play Store Download कैसे करें के बारे में जानेंगे।
प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें - Google Play Store App Kaise Download Kare For Android
Google Play Store APK App Download करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
अपने मोबाइल में Google Apps को खोले।
Search Box में Google Play Store APK Download लिखे।
Search बटन पर क्लिक करें।
Website को Click करे और Downlaod Link पर क्लिक करें।
अपने मोबाइल में Google Apps को खोले।
अपने Android फोन में Google Play Store APK App Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Browser या फिर Crome Browser को खोले।
Search Box में Google Play Store Apk Download लिखे?
जब आपके Android Smartphone में Crome Browser Open हो जाए, तब आप Crome Browser के Search Box को Click करे और उसमे Google Play Store APK download link लिखे।
Search बटन पर क्लिक करें?
जब आप Crome Search इंजन में प्ले स्टोर डाउनलोड लिखकर लिखेंगे, तब सबसे पहले अपने मोबाइल के राइट साइड की स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सर्च बटन पर क्लिक करें और कुछ देर वेट करें।
Website को Click करे और Download Link पर क्लिक करें?
इतना करने के कुछ देर बाद गूगल ब्राउज़र आपको स्क्रीन पर कुछ टॉप की पॉपुलर वेबसाइट की लिस्ट प्रदर्शन कर देगा जिसमें आपको गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड लिंक देखने को मिल जाएंगे।
आप सबसे पहले वाली लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद कुछ देर वेट करें आपका फोन में आपकी इंटरनेट स्पीड के अनुसार गूगल प्ले स्टोर एप लेटेस्ट वर्जन के साथ डाउनलोड हो जाएगा।
Google Play Store APK App Install कैसे करें?
जब आप Mobile में Google Play Store APK App Download हो जाए, उसके बाद बारी आती है, Google Play Store APK App को इंस्टॉल करने की क्योंकि काफी लोग को एप्स इंस्टॉल करने में काफी दिक्कतें होती है तो हम आपको गूगल प्ले स्टोर एप इंस्टॉल करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं। जिसका इस्तेमाल करके आप सिर्फ एक क्लिक में गूगल प्ले स्टोर एप डाउनलोड कर सकते हैं और इंस्टॉल कर सकते हैं।
Google Play Store APK App Install करने का तरीका
अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर एप इंस्टॉल करने के लिए आप अपने फोन की उसे फाइल में जाएं, जहां पर आपने Google Play Store APK App Download करके रखा है।
अब आप उसे गूगल प्ले स्टोर Apk Apps file या App link को क्लिक करें।
जैसे ही आप Google Play Store APK को क्लिक करेंगे, आपके फोन की Security के मोबाइल एंड्रॉयड के तरफ से एक Security Batan दिखाई देंगे जिस आपको Enble करना है।
इसके बाद Google Play Store APK वाले पेज में पहुंच जाएंगे, यहां पर आप नीचे की तरफ दिखाई दे रहे इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
आप देखेंगे कि कुछ ही देर बाद आपके फोन में Google Play Store APK App Download and Install हो जाएगा।
अब आप Google Play Store APK Apps की मदद से Techonology, Entertainment, Education, Business, Gaming, Education से जुडी सारी Applications और ebooks को अपने Phone में सिर्फ सिंगल Click में Download कर सकते हैं और उनका उपयोग कर सकते हैं।
Play Store App Update कैसे करें?
आज पूरी दुनिया में करोड़ों ऐसे Users है, जो एक Android Mobile Use करते हैं। वैसे तो Play Store सभी के Smartphone में होता ही है। लेकिन कुछ लोगों के Mobile Phone में Play Store नही आता है। जिसे आप Google से कुछ Step को Follow करके आसानी से Download कर सकते हैं।
हम अभी तक मान सकते है कि आपके Smartphone में Play Store APK है और आप उसे Update करना चाहते हैं तो हम में से ज्यादातर लोगों को Play Store APK को कैसे Update करे, ये समझ में नहीं आता है।
यदि आपको भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर Play Store App Update कैसे करें, तो हम आपको बता देना है कि आप निम्न दो तरीके को फॉलो करके Play Store को Update कर सकते हैं।
Google
Google Play App Store
Google से Play Store Update कैसे करें?
Google से Play Store APK Update करने के लिए आप निम्न Step को Follow करे।
सबसे पहले अपने Smartphone में Google Open करे।
अब आप Google के Search के सर्च बॉक्स में Play Store APK update लिखे और Search बटन पर क्लिक करें।
कुछ देर बाद Google आपके सामने कुछ Popular Website Screen पर प्रदर्शन कर देगा, यहां पर आप Google Play Store की Official Website पर जाएं, और Play Store APK Update Batan पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपके Mobile में play Store update हो जाएगा।
निष्कर्ष!
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि Google Play Store App Kaise Download Kare For Android, अगर अभी भी प्ले स्टोर डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं,
मुझे उम्मीद है कि है आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल हो रहा होगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
150
ReplyDelete36
ReplyDelete