How To Read Encrypted WhatsApp Messages: व्हाट्सएप हमारे Security को बखूबी भी ध्यान से रखता है। जिसे चलते यह हमारे लिए एक नए-नए अपडेट भी लाता रहता है। जिससे क्या हम अपना व्हाट्सएप का इस्तेमाल और भी बेहतर तरीके से कर सको। लेकिन जैसे कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि व्हाट्सएप हमारे प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए कई सारे नए अपडेट ला चुका है और उन्हें मैं अपडेट में से एक अपडेट Encrypted WhatsApp Messages भी है। जिसको दो व्यक्ति के अलावा कोई भी थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर सकती है।
अगर आपको नहीं पता है कि End to End Encrypted क्या है और आप यह भी जानना चाहते हैं कि How To Read Encrypted WhatsApp Messages तो ऐसे में यह आर्टिकल खास आपके लिए है। जहां पर हम आपको बहुत ही आसान शब्दों में समझाएंगे की व्हाट्सएप का एंट्री केप्टिवेट व्हाट्सएप Messages को कैसे पढ़े, बस इसके लिए आपको हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहना है।
End To End Encryption का मतलब क्या है?
इसका मतलब क्या होता है कि आपकी व्हाट्सएप चैट पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इससे आपके और आपके सामने वाले व्यक्ति के बीच में व्हाट्सएप पर क्या-क्या बात हुई है। उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी नहीं होती है। क्योंकि व्हाट्सएप आपके भेजे गए मैसेज को Encrypt करके सामने वाले को भेजते हैं। जिसके चलते इस बीच में आपके व्हाट्सएप मैसेज को कोई भी थर्ड पार्टी एक्सेस नहीं कर सकती है।
WhatsApp End to End Encrypted कैसे काम करती है
जब भी आप व्हाट्सएप की मदद से किसी को भी मैसेज करते हो, तो व्हाट्सएप आपके मैसेज को Encrypt करके समाने वाले 2nd User को भेजता है। ऐसे में WhatsApp आपके Massage आपके Massage को Encrypt करने के लिए Cryptography का इस्तेमाल करता है। जो कि आपका मैसेज को हैश कोड में कन्वर्ट कर देता है।
उसके बाद आपको Massage जब 2nd User के WhatsApp में पहुंचता है तो आपके WhatsApp Encrypted Code के साथ उसके व्हाट्सएप के Encrypted Code को मैच किया जाता है आदि दोनों कार्ड मैच हो जाते हैं तो Cryptography प्रक्रिया की मदद से आपके हैश कोड को पुनः Text, Video या Audio में Convert कर दिया जाता है और सामने वाला भी आपके मैसेज को आसानी से देख सकता है। जो की यह इस बात पर निर्भर करता है कि सामने वाले ने आपको मैसेज में क्या भेजा है।
End To End Encryption Work Daigram
how to read encrypted whatsapp messages
Encrypted whatsapp messages का मतलब ही यही होता है कि आपके Massages में दो पार्टी के अलावा और कोई भी थर्ड पार्टी Involved नहीं कर सकती है क्योंकि इस प्रक्रिया में आपके मैसेज को encrypted करके हैशकोड में कन्वर्ट कर दिया जाता है। जिसको फिर कोई भी हैकर नहीं पढ़ सकता है। जब तक की आपके पास आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं है
निष्कर्ष!
तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको How To Read Encrypted WhatsApp Messages के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। हमें आपके सभी सवालों का जवाब देने में बहुत खुशी होती है।
No comments:
Write comment