Sunday, 5 May 2024

Kisi ka Number Track Kaise Kare | किसी का नंबर Track कैसे करें?

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों स्वागत है आपको हमारे नए आर्टिकल पर आज हम बात करेंगे, Kisi ka Number Track Kaise Kare, तो दोस्तों कई बार हमारा फोन गायब हो जाता है या फिर कोई हमारे फोन को चुरा लेते हैं तो ऐसे में हमें उसकी सही लोकेशन नहीं पता होता है। जिससे कि हमें कोई भी अंदाजा नहीं लग पाता है कि आखिरकार हमारा फोन किसके पास और कहां है। 

kisi ka Number track kaise karen

ऐसे में अगर आप भी अपने फोन को ट्रैक करना चाहते हैं। लेकिन आपको नहीं पता कि किसी का नंबर को कैसे ट्रैक करें, तो आप हमारे इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। जिससे कि आप भी आसानी से किसी का भी नंबर को ट्रैक कर पाएंगे। 


Kisi ka Number Track Kaise Kare

आप किसी का भी नंबर अपने फोन या कंप्यूटर से ट्रैक नहीं कर सकते हो इसके लिए आपको Hacking सीखनी होगी, जो कि उसके लिए आपको Government द्वारा Authority भी प्राप्त होनी चाहिए, यदि आप बिना Government की परमिशन के लिए सब काम करते हो तो आप एक तरीके से illigal काम कर रहे हो, जिसके लिए आपको जेल की ओर जुर्माना दोनों हो सकते हैं। 


लेकिन अगर आपका फोन गायब हो गया है और आपको पता नहीं लग रहा है कि आपका फोन कहां से है तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके को फॉलो करके ट्रैक कर सकते हैं। 


Find My Device 

Step 1. इस तरीके का इस्तेमाल करने से पहले आप अपने फोन में इस Email से गूगल अकाउंट में लॉगिन हो जाना है। जो कि आपका गायब हुए फोन में ईमेल आईडी लॉगिन है। 


Step 2. आपको गूगल में आकर Find My Device लिख कर Search करना। 

kisi ka Number track kaise kare

Step 3. अब Find My Device के Official link पर क्लिक करना है। 

kisi ka Number track kaise kare

Step 4. फिर आपको आपका वह फोन दिखाई देंगे, जिसके अंदर आपकी ईमेल लोगिन है। इस Case में आपको कम से कम दो फोन Login देखने को मिल सकते हैं। 


Step 5. आपको उसे फोन के ऊपर क्लिक करना है जो कि आपका फोन खो गया है और आपको नहीं मिल रहा है। 


Step 6. इसके बाद आपके फोन की लोकेशन आपके सामने आ जाएगी। 


Step 7. इसके बाद अभी आप चाहे तो आप उसे फोन को रिंग भी करवा सकते हो, जिसके लिए Play Sound के ऊपर क्लिक करना है और साउंड रोकने के लिए Stop Sound पर क्लिक करें। 

kisi ka Number track kaise kare

Step 8. अगर आप अपने फोन को ही लॉक करना चाहते हो, जिससे कि सामने वाला आपका फोन को चला ना सके तो इसके लिए Secure Device पर क्लिक करें। 


Step 9. फिर Secure Device पर क्लिक करके Message छोड़ सकते हैं। जो कि आप उसे फोन में दिखाना चाहते हो और Phone Number section मैं अपना नंबर ऐड कर सकते हो, जिससे सामने वाला आपको कॉल करके अपडेट कर सके। 


Step 10. और पुनः Secure Device पर क्लिक करना है। 


Step 11. अभी आप चाहे तो Factory Reset Device पर क्लिक करके अपने फोन को ही पूरा रिसेट कर सकते हो, जिससे कि आपका फोन का कोई भी डाटा सामने वाले के हाथ नहीं लगेगा और आप पूर्ण रूप से सीकर भी हो जाओगे। 


Note:- ऐसे में जब सामने वाले व्यक्ति आपको कॉल करके अपडेट करता है कि आपका फोन उसके पास है और अब आप उसको लेने जाना चाहते हो, तो आपको उसी के लोकेशन ट्रैक करने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करना होगा और आप इस बताएं की लोकेशन कैसे ट्रैक करोगे, वह हमने आपको नीचे के पॉइंट्स में बताया है। 


Google Maps:-

अगर आप किसी का लोकेशन को मैप से ट्रैक करना नहीं जानते तो, उसके लिए हमारे द्वारा बताए गए नीचे स्टेप को फॉलो करें। 

  • आपको गूगल मैप में आ जाना है और Go पर क्लिक करना है। 

  • फिर सर्च बार पर क्लिक करके Home पर क्लिक करना है।

  • उसके बाद Second Section मैं अपनी वह लोकेशन ऐड करनी है जो कि सामने वाले में आपको बताया है। 

  • अब आपको Start Button पर क्लिक कर देना है और आपको गूगल मैप में Turn To Turn रास्ता बताता रहेगा और आप आसानी से अपने फोन तक पहुंच पाओगे। 


FAQ 

Q. किसी भी मोबाईल नंबर को ट्रेक कैसे करें?

Ans. किसी का नंबर ट्रेक करना नही है, इसलिए आपको हैकिंग और नेटवर्किंग से जुडी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप Number ट्रैक कर सकते हैं। 


Q. क्या फोन नम्बर से लोकेशन ट्रैक करना संभव है?

Ans. नही ऐसा संभव नहीं है लेकिन आप इसका Altnative तरीका Find My Device की मदद से फ़ोन को ट्रेक कर सकते हो। 


Q. किसी की लाइव लोकेशन कैसे पता करें? 

Ans. Find my device मैं आकर उसे डिवाइस के ऊपर क्लिक करना है जिसको ट्रैक करना चाहते हो फिर उसके बाद आपके सामने आपका फोन की लाइव लोकेशन आ जाएगी। 


Q. क्या फोन को ट्रैक किया जा सकता है? 

Ans. जी हां, इसके लिए आपको find my device website मैं आकर अपने मोबाइल को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपका फोन कहां पर है। उसकी लोकेशन दिख जाएगी, जिसको आप चाहे तो यहीं बैठे-बैठे लॉक भी कर सकते हो या फिर रिंग भी कर सकते हो। 


निष्कर्ष!

तो दोस्तों हमें उम्मीद है कि आपको kisi ka Number Track Kaise Kare के बारे में अच्छे से जानकारी मिल चुकी है अगर अभी भी आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल हो, तो आप हमें कमेंट में जरूर बता सकते हैं।  हम आपके सभी सवालों का जवाब देने में काफी मदद करेंगे। साथी ऐसे ही आर्टिकल को पढ़ते रहने के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो जरूर करें। 

No comments:
Write comment