नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जानेंगे की Mobile Number Se Naam Or Address Kaise Pata Kare, किसी का भी Location online पता कैसे करें? आज के समय में हर किसी के Mobile पर Unknown Number से फोन आया करता है। आपको भी अनजान नंबर से बहुत कॉल आते होंगे अगर हां तो आज हम आपको इस लेख में डिटेल में बताएंगे कैसे किसी भी अनजान नंबर को Track किया जा सकता हैं।
जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल किसी जान पहचान के कॉल से ज्यादा अनजान नंबर से रोजाना call, Messages आते रहते हैं। जिनमें से ज्यादा कॉल फ्रॉड ही होते हैं और कुछ ही लोगों है जो सही में हमें कॉल करते हैं और हम अनजान नंबर देखकर कॉल नहीं उठाते यार गलती से कॉल नहीं रिसीव कर पाते हैं।
ऐसे में हमें यह जानने की लालसा होती है आखिर कर कौन हमें कॉल कर रहा था। लेकिन उस नंबर पर दोबारा कॉल नहीं करना चाहते तो यह आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है अगर आप गूगल या यूट्यूब पर सर्च करते हैं, Mobile se Naam Pata Kare तो आपको ढेरों Website और वीडियो देखने को मिल जाएंगे।
लेकिन इन सभी वेबसाइट यूट्यूब वीडियो में बताए गए तरीकों में कुछ ही तरीके काम करते हैं और सभी तरीके थोड़े पुराने भी हो गए हैं इसलिए आज हम आपको ऐसे आसान और नए तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप किसी भी अनजान नंबर का नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, Mobile Number se Naam Or Address Kaise Nikale । तो इसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आपको विस्तार से जानकारी मिल सके।
Mobile Number Se Naam Aur Address Kaise Pata Kare?
आज के डिजिटल जमाने में अपने खुद के Smartphone से Mobile Number और Address पता करना काफी आसान है, मार्केट के अंदर ऐसे कई सारे फ्री में एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर को एंटर करके उस नंबर का नाम और लोकेशन पता कर सकते हैं।
मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस निकालने की जरूरत अब ज्यादा पढ़ जाती है। जब हमे कोई Unknown Call आता है एक बार के लिए तो ठीक है लेकिन हमें बार-बार अलग-अलग नंबर से कॉल आते रहता है और सबसे ज्यादा इससे लड़कियां परेशान रहती है क्योंकि उन्हें बार-बार कॉल करके कुछ Unknown लोगो द्वारा परेशान किया जाता है।
इससे हम इस Confusion में पढ़ जाते हैं कि कौन सा अनजान Mobile Number सिर्फ आपको परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में आप चाहे तो उस नंबर पर पुलिस कंप्लेंट भी कर सकते हैं लेकिन झंझट से बचने के लिए कंप्लेन नहीं करते। उसमें आपको काफी समय लग जाएगा और पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे।
हम आज की इस आर्टिकल में आपको Mobile Number se Naam Aur Address Kaise Pata Kare ? के बारे में 3 से 4 वर्किंग तरीके बताइए जिसमें आप सिर्फ मोबाइल नंबर दर्ज करके नंबर के मालिक का नाम एड्रेस पता कर सकते हैं। हमें कौन फोन करके परेशान कर रहा है इसकी जानकारी आपको मिल जाएगी।
नाम और Location बताने वाले कुछ महत्वपूर्ण एप्लीकेशन।
Truecaller App se Mobile Number se Naam or Address पता करे Online
इस पहले तरीके में हम आपको Truecaller App की मदद से अनजान नंबर का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Truecaller किसी भी मोबाइल नंबर का लोकेशन और नाम पता करने के लिए सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन है ज्यादातर लोग Spam,Scam कॉल से बचने और Unknown Number का नाम पता करने के लिए Truecaller App पहले से ही अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके रखते हैं।
यह एप्लीकेशन मोबाइल में Install होने पर और नंबर सेव नहीं होने पर भी नंबर का नाम पता बता देते हैं। कौन सा call Spam, Scam हैं। अगर आप पहले से इस ऐप के बारे में नहीं जानते थे या आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं है तो इसके लिए पहले आपको Truecaller में Login करना होगा उसके बाद Mobile Number से किसी का नाम कैसे पता करे जान सकते है।
तो चलिए जानते हैं Truecaller में पहले Login कैसे करें और इसी Step में बाद में जानेंगे Truecaller से Phone Number se Kaise Pata Kare किसका Number हैं।
1.Truecaller
Truecaller एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसकी 5 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडिंग है। Truecaller के Users भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है।
Truecaller App की मदद से हम spam call , मैसेज , फ्रॉड कॉल का पता लगा सकते हैं। और हम इसकी मदद से मोबाइल के मालिक का नाम और ईमेल आईडी का भी पता लगा सकते हैं।
Truecaller App Setup कैसे करें अपने मोबाइल में
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में Truecaller Tupe करके Search करे।
Step 2. अब आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी, इसे आप Download करके अपने फोन में Install कर लें।
Step 3. इसके बाद इस एप्लीकेशन में enter होने के लिए Get Started पर क्लिक करें। अब एक पॉप आएगा जिसमें पूछा जाएगा क्या आप Truecaller App को Mobile में Difault Phone Dialler App बनाना चाहते हैं अगर हां तो Set as Default Phone App option को चुने अगर नहीं तो Cancel करे।
Step 4. Truecaller App आपसे कुछ Contact, Calls, Messages Permission मांगेंगे आपको इन सभी को Allow कर देना है।
Step 5. अगर आप पहली बार Truecaller App में अपना अकाउंट बना रहे हैं तो इस स्टेप में आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करना होगा। अपना Mobile Number Enter करके Continue पर क्लिक करें। अब आपके मोबाइल नंबर पर वेरीफाई करने के लिए एक कॉल आएगा या OTP दर्ज करके Verify कर सकते है।
Step 6. इसके बाद अपना नाम और Email ID डालकर Continue पर क्लिक करें।
अब आपके Account Setup हो चुका हैं, इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में उस मोबाइल नंबर को टाइप करके Enter कर करना है। जिसका बारे में आप पर्सनल डिटेल्स जानना चाहते हैं।
Step 7. अब Go to Setting ऑप्शन पर क्लिक करके यहां पर भी option Allow कर दे, फिर से पूछा जाएगा क्या आप Truecaller को Default Dialler App बनाना चाहते हैं यहां भी Cancel कर दे।
Step 8. Truecaller के Data Backup करने के लिए कहा जायेगा यहां आप Later कर सकते है या Back Up Now भी कर सकते है।
अब आपका ट्रूकॉलर में अकाउंट बन चुका है आनी जब भी किसी अनजान नंबर से कॉल आएगा तो आपको उस नंबर के मालिक का नाम दिख जाएगा और Mobile Number se Naam Aur Address pata kare? जानना चाहते हैं तो आगे के Step को फॉलो करें।
Step 9. Apps में ऊपर की तरफ Search बार में उस Number को लिखें जिस Mobile Number के मालिक का नाम और एड्रेस पता करना चाहते हैं।
Step 10. Search बार में Number दर्ज करते ही वह मोबाइल नंबर किसका है पता चल जाएगा, यानि किसका नाम पर है वह दिखने लगेगा।
Step 11. और जैसे ही आप उसके नाम पर क्लिक करेंगे उसका एड्रेस भी दिख जाएगा एड्रेस में आपको सिर्फ स्टेट देखने को मिलेंगे लेकिन जब लोकेशन स्टेट पर क्लिक करेंगे तो डायरेक्ट Google Map खुल जाएगा और लोकेशन देख सकते हैं लेकिन यह Acject Location सही या ग़लत भी हो सकता है।
2.Truecaller Website
Truecaller Website की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर की सारी डिटेल्स निकाल सकते हैं। वह भी अपने स्मार्टफोन की मदद से।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Crome Browser में जाए और Truecaller Type करके Search करे।
अब आपके सामने Truecaller की official website आ जायेगी, इस पर क्लिक करके आपको वेबसाइट के अंदर हो जाना है।
अब यहां पर आपको मोबाइल नंबर का ऑप्शन मिलेगा, यहां पर उस मोबाइल नंबर को टाइप करके एंटर करें, अब आपके सामने उस मोबाइल नंबर के सारे डिटेल्स और लोकेशन के बारे में पता चल जाएगा जैसा आला इमेज में दिखाया गया है।
3. Social Media (Facebook)
आज का दौर काफी डिजिटल हो गया है। ऐसे में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। जिसमें से 80% लोग फेसबुक आईडी का इस्तेमाल करते ही हैं। आज हम किसी भी Facebook User का मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल कैसे निकाले इसके बारे में जानेंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को Download करके Install कर लेना है। इसके बाद Facebook को अपने मोबाइल नंबर या Gmail ID की मदद से Setup कर ले।
Setup हो जानें के बाद अब बारी है, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर या Personal details को निकालने की तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले अपने FACEBOOK APP को open करें और किसी भी प्रोफाइल को ओपन करें।
इसके बाद See About Information पर क्लिक करें। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब आपके सामने उस व्यक्ति की सारी डिटेल सामने आ जाएगी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लोकेशन आदि।
गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप असंभव काम को संभव कर सकते हैं, Google के सहारे आप किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल आसनी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर Mobile Number Tracker Website Type करके Search करना होगा।
इसके बाद आपके सामने कुछ वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी, जिसकी मदद से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर को एंटर करके आसानी से उसके ऑनर के Location और नाम के बारे में जान सकते हैं।
Mobile Number Tracker Website List
5. Google Map
Google Map हर तरीके से लोगों की मदद करता है। इसे सन् 2005 में गूगल के द्वारा बनाया गया था। जिसे पहले America में launch किया गया था, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लांच कर दिया गया।
गूगल मैप का प्रयोग ट्रैफिक हवाई यात्रा रेल यात्रा आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और इसकी मदद से किसी भी पर्सन का लाइव लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है, कभी-कभी घर की औरत हैं। किसी काम के कारण बाहर चली जाती है। ऐसे में उनके मोबाइल को ट्रैक करने उन पर नजर रख सकते हैं, जिससे अभी उन्हें कोई भी परेशानी होती है। तो उनके लाइफ लोकेशन की जानकारी पहले से ही हमारे पास रहती है।
आपका Mobile Number किसके नाम पर है और उसका Address पता करें?
यह तरीका तब आपके काफी काम आ सकता है जब आपके पास बहुत सारे सिम कार्ड हो और वह एक्टिव हो और कोई भी SIM number aapke naam se register नही है और पता करना चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर किसके नाम पर है या मोबाइल नंबर का मालिक कौन है।
तो आइए हम जो तरीका बता रहे हैं उसको फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर के मालिक का बिल्कुल सही नाम और Address देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जैसे अगर आपके पास Airtel का सिम कार्ड है तो My Jio Apps और Vi का हो तो एक Application Download करना होगा।
Application में आप Number Login करके Mobile Number से नाम और Addrees पता कर सकते है। फिलहाल मेरे पास अभी जिओ का नंबर है तो आपको my.jio.app का नाम तो सुनेगी होंगे। तो आज में My Jio App से नाम और एड्रेस कैसे पता करें। अगर आपके पास Vi या Airtel का सिम कार्ड है तो भी यह Step Follow करके जान सकते हैं सभी मैं लगभग एक जैसा ही step है।
Step 1. Google play store या App Store से My JIO Application Search करके अपने Mobile में Install कर लें।
Step 2. ऐप खोलें यहां आपको अपना नंबर डालना है और login करना होगा और कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसे अभी अलाव कर दें, मोबाइल पर एक ओटीपी उसे भी दर्ज करके Submit करे।
Step 3. एप्स के ऊपर 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक करें Profile & Settings का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 4. अब Profile के option पर क्लिक करते ही मोबाइल Number के मालिक का नाम, Email ID, Alternetive Number, जन्म तिथि और एग्जैक्ट location भी देखने को मिलेगा।
Eyecon App के द्वारा मोबाइल नंबर से नाम पता करें?
यह App भी Truecaller जैसा ही है इसमें भी आप सिर्फ मोबाइल नंबर से नाम पता कर सकते हैं लेकिन Eyecon App Truecaller जितना लोकप्रिय नहीं है। Eyecon App की खास बात यह है कि इसमें आपको Number के साथ साथ और और भी कई डिटेल्स देखने को मिल जाते हैं।
जैसे मोबाइल नंबर से फोटो निकाल सकते है, Facebook ID का पता कर सकते हैं और भी आईने जानकारी मिल जाएगी लेकिन इसके लिए आपको पहले Eyecon Application को अपने फोन में इंस्टॉल करके अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते हैं कैसे रजिस्टर करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Eyecon Caller I'd Number Finder App search करके इंस्टॉल करें, और ऐप खोलें या डायरेक्ट नीचे लिंक से भी आप अप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
Step 2. App खोलेने के बाद Get Started का ऑप्शन मिलेगा क्लिक करें और Continue करे।
Step 3. Eyecon App को default phone dialer App बनाने के लिए Set as Default Phone App पर क्लिक करें या Cancel करे।
Step 4. अब आपसे फोन का परमिशन मांगा जाएगा सभी permission को Allow कर दे, Phone का Settings खुल जाएगा यहां Display Pop-up Window Select करके accept कर ले, इस तरह और भी परमिशन मांगे जाएंगे जिसे आप Allow करके Continue करे।
Step 5. अब इस स्टेप में आपका अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Connect पर क्लिक करना होगा।
Step 6. Continue करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी नंबर आएगा और वह ओटीपी नंबर दर्ज करके Verify कर ले।
Step 7.Your Profile का नया Window खुलेगा यहां अपना नाम और प्रोफाइल फोटो सेलेक्ट करके This is me का ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 8. तो इस तरह से आपका अकाउंट Eyecon App में बन जाएगा और आपका मैन इंटरफेस खुल जाएगा।
Step 9. अब Mobile Number ki Details Kaise Nikale जानने के लिए App में निचे दिए गए Eyecon Dailer Option पर क्लिक करें।
Step 10. अब जिस भी मोबाइल नंबर के ओनर का नाम जानना चाहते हैं उसका नाम दर्ज करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 11. नंबर सर्च होने में कुछ सेकंड का समय लग सकता है, अब आप देख सकेंगे उस मोबाइल नंबर के मालिक का नाम।
मोबाइल नंबर से नाम पता करने के साथ इस ऐप में आप उसका फोटो फेसबुक प्रोफाइल भी देख सकते हैं इस तरीके से आपको उन सभी नंबर के फोटो तो नहीं दिखेंगे लेकिन जिस का भी नंबर फेसबुक से लिंक होगा उनके फोटो देखेंगे तो इस तरह से आप Eyecon App से सिर्फ नाम से मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं।
Google में Search करके Mobile Number से नाम पता करे?
जैसा कि आप सभी जानते हैं होंगे गूगल पर सर्च इंजन है जिसमें हम कुछ भी सर्च करके उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसी तरह आप मोबाइल नंबर भी सर्च करके उसकी जानकारी जैसे नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं लेकिन इसमें एक दिक्कत है आप किसी का पर्सनल नंबर सर्च करके जानकारी नहीं पा सकते हैं।
गूगल में सिर्फ आप बड़े-बड़े कंपनियां Shops का नंबर निकाल सकते है। और नंबर सर्च करके उस कंपनी का शॉप का डिटेल निकाल सकते हैं आपके पास जो भी अनजान नंबर से कॉल आ रहा है वो नंबर गूगल में लिस्टेड है इसीलिए एक बार उस अनजान नंबर पर गूगल से सर्च करके जरूर देखें।
Note
किसी भी मोबाइल नंबर को Track करके शेयर करना तथा किसी भी पर्सन की लाइव लोकेशन को शेयर करना कानूनी अपराध है यह सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए दी गई है कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करें।
FAQ
Q. गूगल मैप क्या है?
A. गूगल मैप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किसी का भी लाइफ लोकेशन के बारे में जाना जा सकता है।
Q. मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?
A. मोबाइल नंबर किसके नाम पर है यह आप Truecaller, Eyecon और Showcaller Mobile Application से जान सकते है।
Q. किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स कैसे निकाले?
A. किसी भी मोबाइल नंबर का डिटेल निकालने के लिए आपको Truecaller में उस Number को search करना होगा।
Q. क्या फेसबुक से पता किया जा सकता है मोबाइल नंबर किसके नाम पर है?
A. जी नहीं हालांकि पहले ऐसा किया जा सकता था लेकिन अब फेसबुक और भी ज्यादा Seacure हो गया है आप फेसबुक से मोबाइल नंबर से उसके मालिक का नाम नहीं पता कर सकते हैं।
Q. फोन नंबर का मालिक कौन है?
A. फोन नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आपको Truecaller जैसे एप्स का इस्तेमाल करना होगा।
Q. क्या किसी भी ऐप द्वारा बताए गए नाम सही होते हैं?
A. जब हम किसी कॉलर आईडी एप में अनजान नंबर सर्च करते हैं तो उस नंबर की जानकारी आ जाती है जैसे नाम या एड्रेस लेकिन यह नाम गलत भी हो सकता है।
Q. फेसबुक से किसी का नंबर निकाल सकते हैं?
A. अगर सामने वाले ने अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर पगली कर के रखा है तो जरूर आप उसका नाम सर्च करके नंबर देख सकते हैं।
अंतिम शब्द
दोस्तों मेरा आज का है लेख पढ़कर अब आप सभी जान गए होंगे किसी भी Mobile Number Se Naam Or Address Kaise Pata Kare और अनजान नंबर कैसे पता करें अगर आपको अभी भी किसी मोबाइल नंबर की डिटेल निकालने में कोई दिक्कत आता है तो नीचे कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते हैं। जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।
मेरा यह आर्टिकल आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा अपने दोस्तों रिश्तेदारों और सोशल मीडिया पर भी जरूर शेयर करें। इसी तरह के टेक्निकल जानकारी मोबाइल टिप्स ट्रिक्स जानकारी के लिए हमारे ब्लॉक Hinditohelps को Follow करे, और सबसे पहले तकनीकी खबर पाने के लिए हमें सब्सक्राइब भी करें।
No comments:
Write comment