दोस्तों आज के समय में हर किसी के फोन पर Unknown Number से फोन आया ही होगा, इसीलिए आज हम Mobile Number Se Naam Or Address Kaise Pata Kare या मोबाइल Number से नाम पता करना Online है? वह भी बहुत आसान तरीके से कभी-कभी हमें ऐसे कई सारे Spam Call और मैसेज आ जाते हैं।
इसके बारे में हमें पता ही नहीं होता है और हम उस Mobile Number की Location के बारे में जानना चाहते हैं।
दोस्तों इसीलिए आज के हम इस आर्टिकल में आपको मोबाइल Number से नाम पता कैसे करें इसके बारे में आप लोगों को पूरी जानकारी देंगे इसके लिए आपको हमारा यह आर्टिकल पूरा ध्यान पूर्वक आखिरी तक पढ़ना होगा।
क्योंकि आज के समय में ऐसे कई सारे तकनीकी है जिससे कि आप किसी का भी एड्रेस आसानी से निकाल सकते हैं और वह भी सिर्फ मोबाइल नंबर की मदद से।
तो अगर आप भी मोबाइल नंबर से एड्रेस निकालना चाहते हैं तो कैसे निकाल सकते हैं वही हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं।
इसके अलावा हम यहां पर यह भी जान लेंगे की कैसे आप मोबाइल नंबर से Name, Email ID पता कर सकते है। तो इसके लिए आपको हमारे आज का इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।
Mobile Number se Address Kaise Pata Kare?
आज के डिजिटल युग में अपने खुद के स्मार्टफोन से मोबाइल नंबर और एड्रेस पता करना काफी आसान है। गूगल के अंदर ऐसे कई सारे फ्री के एप्लीकेशन मौजूद है।
जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर को इंटर करते ही उसे नंबर का नाम और लोकेशन आसानी से पता कर सकते है। मैं आपको कुछ अप के बारे में बता देता हूं। जिनको अपने फोन में Install करके मोबाइल Number Enter करते ही उसकी नाम और एड्रेस पता लगा सकते हैं। जिससे आप मोबाइल नंबर और लोकेशन आसानी से निकाल सकते हैं।
Truecaller
Truecaller Website
Social Media
Google search
Google Map
आप इन 6 वेबसाइट और एप्लीकेशन की मदद से आसानी से किसी भी Mobile Number से उसकी Name Or Address पता कर सकते हैं आज मैं सभी अप के बारे में पूरी Details में जानकारी शेयर करने जा रहा हूं।
Truecaller
Truecaller एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसकी 500 करोड़ से ज्यादा डाउनलोडिंग है, Truecaller के यूजर्स भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है।
Truecaller App की मदद से हम Spam Message, Froud Call का पता लगा सकते हैं और हम इसकी मदद से मोबाइल नंबर के ओनर का नाम ईमेल आईडी का भी पता लगा सकते हैं। तो कैसे करें इसके लिए हमने यहां नीचे आपको कुछ स्टेप बताएं हैं जिससे फॉलो करके आप आसानी से पता कर सकते हैं।
Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं और सर्च बॉक्स में Truecaller Type करके search करे।
Step 2. अब आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगा इसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।
Step 3. इसके बाद इस एप्लीकेशन में इंटर होने के लिए Get Started पर क्लिक करेगे।
Step 4. Truecaller App आपसे कुछ परमिशन मांगेंगे, आपको इन सभी परमिशन को Allow कर देना है।
Step 5. अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और Continue पर क्लिक करेगे।
Step 6. इसके बाद अपना नाम और Email ID Enter करके Continue पर क्लिक करें।
अब आपका अकाउंट setup हो चुका है, इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में उसे मोबाइल का नंबर टाइप करके इंटर करना है. जिसके बारे में आप personal details जानना चाहते हैं।
Step 7. अब आपके सामने उसे Mobile Number के ओनर का नाम तथा ईमेल आईडी इन सभी के बारे में जानकारी आ जाएगी।
Truecaller App से Location कैसे पता करें?
Truecaller App की मदद से किसी भी अनजान मोबाइल नंबर की लोकेशन जानने के लिए सबसे पहले इस एप्लीकेशन के अंदर इंटर हो जाना है।
और मोबाइल नंबर डायल करके इंटर करना है अब आपके सामने नीचे इंटर किए गए मोबाइल नंबर का लोकेशन आ जाएगा।
Truecaller Website से नाम और Address कैसे पता करें?
Truecaller Website की मदद से आप किसी भी मोबाइल नंबर के सारी जानकारियां निकाल सकते हैं वह भी अपने स्मार्टफोन की मदद से।
इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के Crome ब्राउजर में जाएं और Truecaller टाइप करके सर्च करें।
अब आपके सामने www.truecaller.com की ऑफिशल वेबसाइट आ जाएगी।
फिर Country Select करे और Mobile Number Enter करे।
अब आपको उसे व्यक्ति का Naam Or Location आपको दिखाई देगा।
Social Media (Facebook)
आज का दौर काफी डिजिटल हो गया है। ऐसे में हर कोई स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। जिसमें से 80% लोग Facebook I'd का इस्तेमाल करते ही हैं। आज हम किसी भी Facebook User का मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल कैसे निकाले इसके बारे में जानेंगे।
सबसे पहले अपने मोबाइल में Facebook App को Download करके Install कर लेना है। इसके बाद Facebook को अपने मोबाइल नंबर या Gmail ID की मदद से Setup कर ले।
Setup हो जानें के बाद अब बारी है, किसी भी व्यक्ति के मोबाइल नंबर या Personal details को निकालने की तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले अपने FACEBOOK APP को open करें और किसी भी प्रोफाइल को ओपन करें।
इसके बाद See About Information पर क्लिक करें। जैसा की नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।
अब आपके सामने उस व्यक्ति की सारी डिटेल सामने आ जाएगी, जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, लोकेशन आदि।
गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप असंभव काम को संभव कर सकते हैं, Google के सहारे आप किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल आसनी से पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल पर Mobile Number Tracker Website Type करके Search करना होगा।
इसके बाद आपके सामने कुछ वेबसाइट की लिस्ट आ जाएगी, जिसकी मदद से आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी के नंबर को एंटर करके आसानी से उसके ऑनर के Location और नाम के बारे में जान सकते हैं।
Google में Search करके Mobile Number से नाम पता करे?
जैसा कि आप सभी जानते हैं होंगे गूगल पर सर्च इंजन है जिसमें हम कुछ भी सर्च करके उसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उसी तरह आप मोबाइल नंबर भी सर्च करके उसकी जानकारी जैसे नाम और एड्रेस पता कर सकते हैं लेकिन इसमें एक दिक्कत है आप किसी का पर्सनल नंबर सर्च करके जानकारी नहीं पा सकते हैं।
गूगल में सिर्फ आप बड़े-बड़े कंपनियां Shops का नंबर निकाल सकते है। और नंबर सर्च करके उस कंपनी का शॉप का डिटेल निकाल सकते हैं आपके पास जो भी अनजान नंबर से कॉल आ रहा है वो नंबर गूगल में लिस्टेड है इसीलिए एक बार उस अनजान नंबर पर गूगल से सर्च करके जरूर देखें।
Google Map
Google Map हर तरीके से लोगों की मदद करता है। इसे सन् 2005 में गूगल के द्वारा बनाया गया था। जिसे पहले America में launch किया गया था, जिसके बाद धीरे-धीरे पूरी दुनिया में लांच कर दिया गया।
गूगल मैप का प्रयोग ट्रैफिक हवाई यात्रा रेल यात्रा आदि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। और इसकी मदद से किसी भी पर्सन का लाइव लोकेशन के बारे में पता लगाया जा सकता है, कभी-कभी घर की औरत हैं। किसी काम के कारण बाहर चली जाती है। ऐसे में उनके मोबाइल को ट्रैक करने उन पर नजर रख सकते हैं, जिससे अभी उन्हें कोई भी परेशानी होती है। तो उनके लाइफ लोकेशन की जानकारी पहले से ही हमारे पास रहती है।
आपका Mobile Number किसके नाम पर है और उसका Address पता करें?
इस Website की मदद से आप सिर्फ Owner का नाम और लोकेशन ही पता कर सकते हैं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए Truecaller Application का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
यह तरीका तब आपके काफी काम आ सकता है जब आपके पास बहुत सारे सिम कार्ड हो और वह एक्टिव हो और कोई भी SIM number aapke naam se register नही है और पता करना चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर किसके नाम पर है या मोबाइल नंबर का मालिक कौन है।
तो आइए हम जो तरीका बता रहे हैं उसको फॉलो करके आप आसानी से अपने मोबाइल नंबर के मालिक का बिल्कुल सही नाम और Address देखने को मिलेगा, लेकिन इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन इंस्टॉल करना होगा जैसे अगर आपके पास Airtel का सिम कार्ड है तो My Jio Apps और Vi का हो तो एक Application Download करना होगा।
Application में आप Number Login करके Mobile Number से नाम और Addrees पता कर सकते है। फिलहाल मेरे पास अभी जिओ का नंबर है तो आपको my.jio.app का नाम तो सुनेगी होंगे। तो आज में My Jio App से नाम और एड्रेस कैसे पता करें। अगर आपके पास Vi या Airtel का सिम कार्ड है तो भी यह Step Follow करके जान सकते हैं सभी मैं लगभग एक जैसा ही step है।
Step 1. Google play store या App Store से My JIO Application Search करके अपने Mobile में Install कर लें।
Step 2. App खोलें यहां आपको अपना नंबर डालना है और login करना होगा और कुछ परमिशन मांगा जाएगा उसे अभी अलाव कर दें, मोबाइल पर एक ओटीपी उसे भी दर्ज करके Submit करे।
Step 3. APPS के ऊपर 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक करें Profile & Settings का option मिलेगा उस पर क्लिक करें।
Step 4. अब Profile के option पर क्लिक करते ही मोबाइल Number के मालिक का नाम, Email ID, Alternetive Number, जन्म तिथि और एग्जैक्ट लोकेशन भी देखने को मिलेगा।
Note:- किसी भी मोबाइल नंबर को Track करके शेयर करना तथा किसी भी पर्सन की लाइव लोकेशन को शेयर करना कानूनी अपराध है यह सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए दी गई है कृपया इसका गलत इस्तेमाल ना करें।
FAQ
Q. गूगल मैप क्या है?
A. गूगल मैप का इस्तेमाल करके ऑनलाइन किसी का भी लाइफ लोकेशन के बारे में जाना जा सकता है।
Q. मोबाइल नंबर कैसे पता करें किसके नाम पर है?
A. मोबाइल नंबर किसके नाम पर है यह आप Truecaller, Eyecon और Showcaller Mobile Application से जान सकते है।
Q. किसी भी मोबाइल नंबर की डिटेल्स कैसे निकाले?
A. किसी भी मोबाइल नंबर का डिटेल निकालने के लिए आपको Truecaller में उस Number को search करना होगा।
Q. क्या फेसबुक से पता किया जा सकता है मोबाइल नंबर किसके नाम पर है?
A. जी नहीं हालांकि पहले ऐसा किया जा सकता था लेकिन अब फेसबुक और भी ज्यादा Seacure हो गया है आप फेसबुक से मोबाइल नंबर से उसके मालिक का नाम नहीं पता कर सकते हैं।
Q. फोन नंबर का मालिक कौन है?
A. फोन नंबर से मालिक का नाम पता करने के लिए आपको Truecaller जैसे एप्स का इस्तेमाल करना होगा।
Q. क्या किसी भी ऐप द्वारा बताए गए नाम सही होते हैं?
A. जब हम किसी कॉलर आईडी एप में अनजान नंबर सर्च करते हैं तो उस नंबर की जानकारी आ जाती है जैसे नाम या एड्रेस लेकिन यह नाम गलत भी हो सकता है।
Q. फेसबुक से किसी का नंबर निकाल सकते हैं?
A. अगर सामने वाले ने अपने प्रोफाइल में मोबाइल नंबर पगली कर के रखा है तो जरूर आप उसका नाम सर्च करके नंबर देख सकते हैं।
निष्कर्ष!
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपके सारे सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर इस आर्टिकल से रिलेटिव आपके मन में कोई भी सवाल है या आपको लोकेशन पता करने में कोई दिक्कत है आ रही है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
No comments:
Write comment