हेलो दोस्तों क्या आपका भी Whatsapp किसी ने Hack कर लिया है। और आप इस बात से चिंतित हैं कि मेरा व्हाट्सएप किसी और ने नहीं चल रहा है। तो आज की इस लेख में हम जानेंगे कि Hamara WhatsApp Hack Hai kaise Pata Kare या Mera WhatsApp Koi Or Chala Raha hai kaise band kare अभी के समय में टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ गया है कि कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। तो अगर आप आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है और इस बात से परेशान है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक पढ़े ताकि आप अपनी समस्या का समाधान कर पाए।
WhatsApp Hack है या नहीं पता करने के लिए आपको अपने Whatsapp में पर जाना है और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक करके Linked Device वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब इसके बाद आपके सामने आपका व्हाट्सएप किस-किस डिवाइस के साथ कनेक्ट है वह सभी डिवाइस आ जाएंगे। आदि आपका डिवाइस किसी ने hack नहीं किया है। तो ऐसे में आपको कोई भी डिवाइस नहीं दिखाई देगा। और अगर कोई डिवाइस कनेक्ट है तो वहां आपको दिखाई दे देंगे और वहीं से आपको लॉग आउट करना है। अब आपको डिवाइस को लॉगआउट करना है के लिए आपको उसे डिवाइस पर क्लिक करके लॉग आउट पर क्लिक करना है। इसके बाद आपका व्हाट्सएप्प आपका डिवाइस के अलावा दूसरे डिवाइस में लोगआउट हो जाएगा।
Whatsapp Hack Hai Ya Nahi kaise Pata Kare
Whatsapp Hack Hai या नही इसे पता करने के लिए आपको अपना व्हाट्सएप को ओपन करना होगा। फिर Profile के ऑप्शन पर Tab करें इसके बाद Linked Devices पर क्लिक करके आपको अगर यहां कोई भी डिवाइस का नाम दिखे और बगल में Active लिखा हुआ तो समझो आपका व्हाट्सएप सच में हैक हुआ है।
इससे कैसे छुटकारा पाएं
इससे छुटकारा पाने के लिए जो डिवाइस का नाम आपको दिख रहा है उसके ऊपर Tab करें। फिर Logout के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए अगर एक से ज्यादा डिवाइस है तो सभी में ऐसा ही करके अपने व्हाट्सएप को Safe और Secure कर सकते हैं।
कैसे जाने की मेरा Whatsapp hack नहीं है?
इसे जानने के लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. Whatsapp Open करे।
Step 2. फिर Profile पर Tab करें।
Step 3. फिर Linked Devices पर क्लिक करें।
Step 4. अब अगर यहां पर आपको किसी अन्य डिवाइस का नाम Stuts में Show नही कर रहा है इसका मतलब आपका व्हाट्सएप एकदम Safe है। और किसी ने भी hack नहीं किया है।
अक्सर आज के समय सभी लोग अपने प्राइवेसी को लेकर बहुत ही अवेयर रहते हैं। और ऐसे में कुछ लोग व्हाट्सएप्प के Linked Devices की मदद से दूसरे के डिवाइस को स्कैन करके अपने मोबाइल में Whatsapp को Active कर लेते हैं। जिसके चलते हुए दूसरे के Whatsapp के सभी Chats को पढ़ कर Reply भी कर सकते हैं या उसके किसी Friend के साथ कुछ गलत भी कर सकते हैं। जोकि एक Whatsapp User के लिए बहुत ही बुरा साबित हो सकता है।
ऐसे में अभी आपको भी लगता है कि आपका व्हाट्सएप हैक हो चुका है और ऐसे मैं आपको नहीं पता कि Whatsapp Hack kaise Hataye या फिर आपको पता ही नहीं कि आपका Whatsapp Scan Hai Kaise Pata Kare 2023 तो ऐसे में यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है जहां पर हम आपको आसान शब्दों में Mera WhatsApp Koi Or Chala Raha hai kaise band kare के बारे में बताएंगे जिससे कि आप अपने व्हाट्सएप को दूसरे से Secure कर सकते हैं और व्हाट्सएप के साथ जो भी डिवाइस लिंक है उसे लॉकआउट कर सकते हैं।
Mera WhatsApp Koi Or Chala Raha hai kaise band kare?
दोस्तों यदि आपको भी लगता है कि आपका WhatsApp कोई और व्यक्ति चल रहा है और ऐसे में आपको आपका WhatsApp hack hai ya nahi Kaise Pata Kare के बारे में कोई जानकारी नहीं है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए यह निम्नलिखित पॉइंट्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो कर सकते हो। जहां पर हमने आपको आसान शब्दों में WhatsApp hack hua hai kaise Pata chalega के बारे में बताया है, जिससे कि आप खुद से व्हाट्सएप हैक कैसे हटाए, के बारे में जानकर अपना व्हाट्सएप दूसरे डिवाइस में चल रहे व्हाट्सएप को लॉक आउट कर सको।
Step 1. आपका Whatsapp आपके अलावा कोई और तो नहीं चल रहा इसको चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल में सबको ओपन कर लेना है।
Step 2. और उसके बाद आपको 3 डॉट पर क्लिक कर देना है।
Step 3. अब इसके बाद आपको Linked Devices वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4. अब आपके सामने आपका व्हाट्सएप आपके अलावा किसी और मोबाइल या कंप्यूटर में एक्टिव है तो ऐसे में आपको वह यहां पर इस स्क्रीन में दिख जाएगा।
Step 5. अब आपको इस डिवाइस के ऊपर क्लिक करना है।
Step 6. इसके बाद आपको Logout का ऑप्शन दिखने को मिलेगा। आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है। अब आपका WhatsApp दूसरे डिवाइस से लॉक आउट हो जाएगा। इस प्रकार आप अपने WhatsApp को check कर सकते हो कि आपका व्हाट्सएप्प आपका डिवाइस के अलावा और कौन-कौन डिवाइस में चल रहा है और आप उसके ऊपर क्लिक करके आसानी से Logout कर सकते हैं।
Conclusion - Mera WhatsApp Koi Or Chala Raha hai kaise band kare
आपका WhatsApp कोई और चला रहा है तो उसे बंद करने के लिए
1. Whatsapp Open करे।
2. फिर Profile पर Tab करें।
3. फिर Linked Devices पर क्लिक करें।
4. और Stuts के निचे जो भी Device दिख रहा है।
5. उन पर क्लिक करके उन्हे Logout कर सकते हैं।
6. इस तरह से आप अपने WhatsApp को अगर कोई और चल रहा है तो उसे बंद कर सकते हैं।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं आप सभी को Mera WhatsApp Koi Or Chala Raha hai kaise band kare या Whatsapp Hack kaise Hataye के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा। अब अभी आपको इस आर्टिकल से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं साथ ही अगर ये लेख आपके लिए Helpful है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी अपना व्हाट्सएप को चेक करें। अगर उसका भी व्हाट्सएप किसी ने हैक किया है तो और आसानी से हटा सके।
No comments:
Write comment