Thursday, 2 November 2023

WhatsApp Group Link Kaise Banaye | WhatsApp Group लिंक Join कैसे करें

By:   Last Updated: in: ,


नमस्कार दोस्तों आज की पोस्ट में हम Whatsapp Group Link kaise banaye के बारे में जानने वाले हैं अगर आप भी अपने किसी व्हाट्सएप ग्रुप का Invite Link बनाना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं। जिससे आपके दोस्त बहुत ही आसानी से आपका ग्रुप में ज्वाइन कर सके तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। 

WhatsApp Group Link Kaise Banaye


WhatsApp Group Link kaise Send Kare आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने का प्रयास करेंगे। हम आपको इसके बारे में बहुत सरल भाषा में बताएंगे आशा करते हैं कि आपको हमारी पिछली पोस्ट की तरह आज की या पोस्ट भी जरूर पसंद आएगी जिसके बारे में हम आपको सारी जानकारी देंगे। 


आज हर किसी के पास Smartphone हैं इसी कारण Whatsapp, Facebook के User भी बहुत अधिक हो गए हैं आप भी व्हाट्सएप फेसबुक का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। WhatsApp Groups का इस्तेमाल Informantion को Share करने में बहुत किया जा रहा है। WhatsApp Group Link वह होती है जिससे आप सीधे उसे ग्रुप में ऐड हो सकते हैं बिना किसी को ऐड किए।


अगर Official WhatsApp या Mod WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप उसमें ग्रुप लिंक शेयर कर सकते हैं। 


दोस्तों मैं आपको यहां पर WhatsApp Group Invite Link कैसे बनाएं से लेकर Link से WhatsApp Group कैसे Join करे आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाला हू। इसलिए यह पोस्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है इसे पूरा जरूर पढ़ें। 


WhatsApp ऐसे ही नंबर वन मैसेजिंग एप नहीं है, या अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर अपडेट के जरिए नए-नए फीचर लाता रहता है जो यूजर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। और व्हाट्सएप ग्रुप लिंक भी काफी अच्छा फीचर है तो चलिए सबसे पहले WhatsApp Group Link क्या है के बारे में जान लेते हैं। तो इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक मिल सके। 



WhatsApp Group Link क्या है?

दोस्तों WhatsApp के इस Feature के अंतर्गत अगर आपके पास कोई WhatsApp group है और आप उसमें अपने दोस्तों में इन लोगों को जोड़ना चाहते हैं। लेकिन आप नहीं चाहते कि आप एक-एक करके सभी को जोड़ने में अपना समय बर्बाद करें। 


ऐसी स्थिति में आप अपने ग्रुप का एक Invite Link बना सकते हैं और उसे लिंक को जिन लोगों को ग्रुप में ज्वाइन करना चाहते हैं उनके साथ शेयर कर सकते हैं जिससे इस लिंक की सहायता से वह खुद ग्रुप में ज्वाइन हो सकता है। 


दोस्तों अगर आपका भी कोई WhatsApp Group है और उसमें Members Add करना चाहते हैं तो पोस्ट में बताए गए आगे के तारीख को कोई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 


WhatsApp Group Link कैसे बनाएं?

अगर आप WhatsApp Group Link बनाना चाहते हैं तो आपको किसी भी एक ग्रुप का Admin होना होगा तभी आप Group Link बना सकते है। फिर भले ही आप ऑफिशियल व्हाट्सएप या Mod WhatsApp Version का इस्तेमाल कर रहे हो कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि दोनों के लिए आपको ग्रुप एडमिन होना होगा। तो चलिए जानते हैं WhatsApp Group Link बनाने के बारे में। इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करें और अपने उसे ग्रुप को ओपन कर लें जिसका Invite Link बनाना चाहते हैं। 


Step 2. अब टॉप राइट कॉर्नर में दिखाएं 3 डॉट पर क्लिक करें और Group Information के ऑप्शन पर क्लिक करें या ग्रुप के नाम पर क्लिक करें। 


WhatsApp Group Link Kaise Banaye


Step 3. अब आपके सामने Group Info ओपन हो जाएगा, यहां पर Scrool Down करके नीचे जाएं, इसके बाद Invite Via link के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

WhatsApp Group Link Kaise Banaye

WhatsApp Group Link Kaise Banaye


Step 4. इतना करने के बाद आपके सामने WhatsApp Group का Link दिखाई देगा और लिंग को शेयर करने के निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे। 


WhatsApp Group Link Kaise Banaye


  • Send link Via WhatsApp

  • Copy link

  • Share link

  • QR Code


यहां पर आपको WhatsApp Group Link Share करने के अलग-अलग तरीके मिल जाते हैं। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके का इस्तेमाल ग्रुप का लिंक शेयर करने में सकते हैं। 


या आप चाहे तो QR Code वाला ऑप्शन चुनकर अपने QR Code का Screenshot भी भेज सकते हैं या QR Code पर क्लिक करें। इसके बाद ऊपर Share का ऑप्शन मिल जाएगा, इस पर क्लिक करके अपना QR भी शेयर कर सकते हैं जिससे Scan करके कोई भी आपके ग्रुप में ज्वाइन हो सकता है। 



Link से WhatsApp Group कैसे Join kare

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप का लिंक भेजता है और आप उसमें ज्वाइन होना चाहते हैं लेकिन आपको लिंक से ग्रुप में ज्वाइन करने का तरीका नहीं पता तो अब हम आपको जो स्टेप बताने वाले हैं उनको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें। 


  1. सबसे पहले WhatsApp Group Link पर क्लिक करें। अगर लिंक आपको Sms या किसी एनएफ पर प्राप्त हुआ है तो लिंक को कॉपी करके किसी भी ब्राउज़र में Paste करे। 

  2. इसके बाद Join Chat के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  3. अब अगर आपके मोबाइल में दो WhatsApp हैं तो उसे व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें जिसमें आप ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं। 

  4. अब आपको join group का ऑप्शन मिल जाएगा इस पर क्लिक करें। 


दोस्तों इतना करते ही आप उसे ग्रुप में ज्वाइन हो जाएंगे, इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रुप में लिंक के जरिए जुड़ सकते हैं। 



QR Code से WhatsApp Group कैसे Join करे 

हमने आपके ऊपर भी बताया था WhatsApp पर हमें अपने ग्रुप का QR Code शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता है जिसे स्कैन करके कोई भी हमारे ग्रुप में जुड़ सकता है। 


लेकिन अगर कोई व्यक्ति आपको उसके ग्रुप में जोड़ने के लिए QR Code भेजता है तो आप उसके ग्रुप में कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। इसके बारे में जानने के लिए नीचे बताया गया स्टेप को सही से फॉलो करें। 


  • सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप को ओपन करें।

  • इसके बाद किसी भी व्यक्ति की chat को ओपन कर लें। 

  • अब Pin के आइकॉन के पास वाले कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करें।

  • अब उस QR code के Photo को सेलेक्ट कर ले। 

  • अब आपका QR Code Scan हो जाएगा। 

  • इतना करते ही आपको ज्वाइन ग्रुप का ऑप्शन मिल जाएगा। 

  • इस पर क्लिक करके आप ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। 


अब आपको समझ में आ गया होगा कि WhatsApp Group Link कैसे बनाएं और Link तथा QR Code से WhatsApp Group को कैसे Join करे। 



WhatsApp Group Link Reset कैसे करें

दोस्तों अगर आपके Share किए गए लिंक से ग्रुप में अनचाहे लोग Join कर रहे हैं लेकिन आपने अपने ग्रुप में ज्वाइन नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने ग्रुप का जॉइन लिंक Reset कर सकते है। 


जिससे आपका पुराना लिंक Expire हो जाएगा और नए लिंक बन जाएगा। और आपके पुराने लिंक से कोई भी ज्वाइन नहीं कर पाएगा, इसके लिए नीचे बताया गया स्टेप को फॉलो करें। 


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में WhatsApp को Open करे। 

2. अब अपने Group को Open कर ले। 

3. इसके बाद Group के नाम पर क्लिक करें या 

4. टॉप राइडर कॉर्नर में दिखाएं 3 डॉट पर क्लिक करें और Group Info ऑप्शन पर क्लिक करें। 

5. इसके बाद Invite Via Link ऑप्शन पर क्लिक करें। 

6. अब Reset Link पर क्लिक करें जिससे आपका पुराना लिंक एक्सपायर हो जाएगा और नए लिंक बन जाएगा। 



तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने WhatsApp Group का Link Reset कर सकते हैं और अनचाहे लोगों को अपने ग्रुप में ज्वाइन होने से रोक सकते हैं। 



Facebook Group Link Kaise banaye 

अगर आप Facebook Group की Link कैसे बनाएं के बारे में जानना चाहते हैं तो इन स्टेप को फॉलो करें। 


  1. Login Facebook 

सबसे पहले आपको अपना Facebook Account Open कर लेना है। 


  1. Click On Groups 

अब आपके ऊपर दिख रहे रहे 3 डॉट पर क्लिक करना है। जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे, आपको Group वाले ऑप्शन पर Click करना है। 


  1. Show Your Group

अब आपके सामने आपका Group आ जायेगा आपको अपने Group पर Click करके उसे Open करे। 


  1. Click To Invite

अब आपके सामने आपके Group का Home Page Open हो जाएगा वहां पर आपको सबसे ऊपर Invite का Button दिखेगा आप उस पर क्लिक करें। 


  1. Copy Link

Invite पर Click करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे आपको Copy Link To Group पर Click करना है जिससे आपके ग्रुप की लिंक कॉपी हो जाएगा, तो आप इस लिंक को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। 


Conclusion

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी आज की पोस्ट WhatsApp Group Join Link Kaise banaye पसंद आया होगा। इसके साथ ही आपको Facebook पर Page का link कैसे बनाएं के बारे में जानकारी प्राप्त हुई अगर आप चाहते हैं कि आपको इस तरह के महत्वपूर्ण जानकारी पढ़ने को मिले तो आप हमें बता सकते हैं साथ ही हमारी पोस्ट को लाइक शेयर जरूर करें। 


तो दोस्तों आपको आज की पोस्ट How to make WhatsApp Group link in hindi कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं आशा करते हैं कि आपको फेसबुक पेज लिंक कैसे बनाएं के बारे में सब कुछ अच्छे से समझ में आ गया होगा। 


No comments:
Write comment