Thursday, 7 December 2023

Mobile में Ads कैसे बंद करे | Ads Kaise band Kare

By:   Last Updated: in: ,


Mobile Me Ads Kaise Band Kare: जब भी हम अपने मोबाइल के उपयोग करते हैं जैसे कि किसी साइड एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड करने के लिए तब कुछ ऐसे ऐड हमारे सामने बार-बार आते हैं जो हमें पसंद नहीं आते हैं और हमारे कार्य में बाधा डालते हैं. यह ऐड मोबाइल और कंप्यूटर स्क्रीन दोनों पर ही यूजर्स को परेशान करते हैं। अभी आप भी अपने मोबाइल में आने वाले ऐड से परेशान हैं और आप इसे चाहते हैं कि यह आपकी स्क्रीन पर ना आए तो आज का हमारा इस आर्टिकल को आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि हम आपको आज इस आर्टिकल में बताएंगे कि मोबाइल में ऐड को कैसे बंद करें। 

Mobile me ads Kaise band karen


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी ऐड गूगल के Ads नेटवर्क साइड ADMOB के द्वारा चलाए जाते हैं। ये Ads नेटवर्क साइड कुछ पैसे अपने पास रखती है और कुछ पैसे ऐप बनाने वाले डेवलपर को दे देती है। और इस तरह से एड्स का सिस्टम चलता रहता है बहुत से लोग चाहते हैं कि उनके मोबाइल में किसी भी तरह के ऐड ना आए, और वह जानना चाहते हैं कि मोबाइल में ऐड कैसे बंद करें. जिससे अप या गेम चलाने के दौरान कोई परेशानी ना आए तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं अगर आप भी अपने मोबाइल में अप में आने वाले ऐड से परेशान है तो आप बड़ी आसानी से इन्हें बंद कर सकते हैं तो यह कैसे करना है चलिए जानते हैं। 


अभी आप इस विषय में सभी जानकारियां विस्तार पूर्वक प्राप्त करना चाहते हैं तो आज का हमारा इस आर्टिकल को अंत तक बन रहे हैं यहां आपको Mobile Me Ads Band Kaise kare के बारे में सभी जानकारियां स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है। 



Mobile Me Ads Band Kaise kare

किसी भी मोबाइल के अप में आने वाले ऐड को बंद करने के मुख्य दो तरीके होते हैं पहला तरीका मोबाइल में उपलब्द सेटिंग से होता है। इससे आप कुछ समय के लिए Ads Block कर सकते हैं हालांकि यह तरीका सभी मोबाइल में काम नहीं करता क्योंकि कुछ मोबाइल में ऐड ब्लॉक की सेटिंग होती है जबकि कुछ मोबाइल में एड ब्लॉक करने की सेटिंग नहीं होती है। ऐसे में यह तरीका ऐड बंद करने का पूरा सॉल्यूशन नहीं है। 


दूसरे तरीके में आपको ऐड बंद करने के लिए थर्ड पार्टी का ऐप कि सहायता लेनी होती है। इन Third party Application जैसे की Block This App और Adguard App की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से किसी भी ऐड को ब्लॉक कर सकते हैं। इन दोनों में से आप किसी एक अप का इस्तेमाल कर सकते हैं अप के जरिए ऐड बंद करने का तरीका लगभग सभी मोबाइल में काम करता है इस पोस्ट में हम आपको यहां दोनों तरीके के बारे में चर्चा करेंगे तो आप हमारे आर्टिकल पर बने रहे हैं यहां आपको हमने जो भी तरीका बताएं हैं वह उसे आप बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल में ऐड को बंद कर सकते हैं। 



Mobile में Ads बंद कैसे करें (बिना ऐप के)

हमारे पहले तरीके में आपको अपने मोबाइल में कुछ Settings करनी होती है जिसे कंप्लीट करने के बाद आपके मोबाइल में ऐड आना बंद हो जाएंगे, इस सेटिंग को करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें। 


  • मोबाइल में ऐड बंद करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग Open करनी है। 

  • Settings ओपन करने के बाद आपको Scroll Down करके Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

Mobile me ads Kaise band kare


  • इसके बाद आपके सामने ads का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Mobile me ads Kaise band kare

  • अब आपको Ads by Google का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

mobile me ads Kaise band karen


  • अब यहां न्यू पेज को ब्राउज़र में ओपन करने के लिए परमिशन मांगेगा उसे आप Allow कर दे। 

  • इसके बाद आपके सामने Ads Settings का ऑप्शन आएगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है। 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Popup Open होगा, उसमें आपको Ads Personalized का ऑप्शन Enble करना है। 

  • इस Enble वाले ऑप्शन को Block कर दे। 


इन सभी स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके मोबाइल फोन में बार-बार दिखाई देने वाले एप्स बंद हो जाते हैं मोबाइल में आने वाले एप्स को बंद करने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। 


अगर आपके मोबाइल में आपको या सेटिंग नहीं मिलती है तो आप दूसरे या तीसरे तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए पोस्ट को आगे तक पढ़ते रहें। 



Mobile में Ads बंद कैसे करें (App से)

अब दूसरे तरीके में हम अपने मोबाइल में Block This - Ad Blocker App की मदद से Ads बंद करेगे, इन अप से अपने मोबाइल में ऐड को ब्लॉक करना बहुत ही आसान है इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी ब्राउजर को ओपन करें और https://block-this.com/ Website को ओपन करें, आप चाहे तो इस लिंक को कॉपी करके किसी भी ब्राउज़र में इस पेस्ट करके वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। 


Step 2. वेबसाइट ओपन होते ही आपके यहां पर Block This - ad blocker नाम दिखाई देगा Install के बटन पर क्लिक करके ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। 

Mobile me ads Kaise band kare


Step 3. अब ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें और होम पेज पर दिखाई Start and feel the freedom के ऊपर दिखाएं Play icon पर क्लिक करें।


Mobile me ads Kaise band kare


Step 4. अब आपको VPN Connection को On करने की Request दिखाई देंगे, यहां पर ok पर क्लिक करें। जिससे आपको मोबाइल में VPN On हो जाएगा और इसका आइकॉन आपके मोबाइल स्क्रीन पर सबसे ऊपर दिखाई देंगे। 


click on start vpn option


Step 5. इतना करने के बाद आपके मोबाइल में Ads Blocker Enable हो जाएगा और आपको Ad blocking enabled. enjoy लिखा दिखाई देगा मतलब अब आप अपने मोबाइल में किसी भी अप या वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको वहां पर ऐड दिखाई नहीं देंगे। 


click on stop button


इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपके फोन में जो भी ऐड आ रहे थे वह सभी एक साथ ब्लॉक हो जाएंगे और आप यूट्यूब आदि पर वीडियो देखेंगे तो भी आपको ऐड दिखाई नहीं देंगे उसमें भी कोई ऐड देखने को नहीं मिलेगा। यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल में आने वाली सभी ऐड को ट्रैक्टर को एक साथ ब्लॉक कर देता है जिससे आपका फोन की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी हो जाती है। 



Phone में Ads बंद कैसे करें 

फोन में ऐड बंद करने के लिए यहां मैं आपको एक सेटिंग बताने वाला हूं जिससे आप अपने मोबाइल में अप्लाई करके अपने मोबाइल में आने वाली ऐड को बहुत ही आसानी से बंद कर सकते हैं यह बहुत ही अच्छा है और बेस्ट तरीका होने वाला है। 


  • सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग ओपन करें।

  • अब सर्च करके Private DNS के ऑप्शन में जाएं। 

  • अब Select Private DNS Mode में Private DNS Provider Hostname को चुने। 

  • इसके बाद Hostname में Dns.adguard.com डालकर save कर ले। 


दोस्तों अब आपके मोबाइल में ऐड आना बंद हो जाएंगे आप चाहे तो किसी वेबसाइट पर Visit करके देख सकते हैं। 



मोबाइल में Ads कैसे बंद करे

कई लोग अपने मोबाइल में वेब शॉपिंग या फिर इंटरनेट पर सर्च करते वक्त ऐड नहीं देखना चाहते हैं। और क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करने पर आपको सभी ऐप्स पर लगे हुए विज्ञापन दिखाई देते हैं इसीलिए आप अपने मोबाइल में Brave Private web browser का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


इस ब्राउजर में आप किसी भी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपको ऐड दिखाई नहीं देंगे। इंटरनेट पर ऐड फ्री शॉपिंग का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह ब्राउज़र आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है और इसके लिए आपको किसी और तरीके का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होगी। अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि आप अपने मोबाइल में गूगल ऐड कैसे बंद करें या मोबाइल में एप्स ब्लॉक कैसे करें। 


FAQ

Q. एक बार में मोबाइल पर आने वाले ऐड को कैसे बंद करें?

Ans. अगर आप चाहते हो कि एक बार में ही आपके मोबाइल में आने वाली ऐड को बंद करना चाहते हैं तो आप क्रम में Adblock कर सकते हो या फिर Adblock वाला Browser इस्तेमाल कर सकते हो। 


Q. विज्ञापन बंद करने के लिए क्या करें?

Ans. जैसा कि मैं आपके ऊपर बताया है आप Adblock browser या फिर Opera Browser में Interner इस्तेमाल कर सकते हैं।


Q. क्या आप एंड्रॉयड पर विज्ञापन ब्लॉक कर सकते हैं?

Ans. Google Chrome में android के लिए अंतर्निहित विज्ञापन अवरोध है जो घुसपैठ करने वाले विज्ञापनों और Pop-up को हटा देता है। 


Q. क्या Adblock करने से हमें कोई नुकसान हो सकता है?

Ans. इसका जवाब हां भी है और ना भी है क्योंकि adblock होती है तब ऐसी कुछ Ueeful javascript भी block हो जाती है जो शायद आपके काम की हो भी हो सकती है इसलिए अगर आपको Goverment या फिर University की Website open करते वक्त Adblock को बंद कर देना चाहिए

No comments:
Write comment