Thursday, 7 December 2023

Google App ka Naam Kya Hai | Google App क्या है?

By:   Last Updated: in: ,


सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले Google सहायक है तो ऐसा कह सकते हैं कि हमें दुनिया में कोई भी चीज के बारे में जानकारी लेना हो या जानकारी प्राप्त करना हो तो सबसे पहले हमारा मन मे जो सबसे पहला नाम आता है वह गूगल है। 

Google App ka Naam Kya Hai

Google के बारे में कौन नहीं जानता गूगल दुनिया की उन Companies में से एक है जिसका नाम लगभग सब जानते हैं और सब ने इसके बारे में सुना है। जब से Google Launch हुआ है तब से दुनिया काफी बदल गई है और सब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके अपना जीवन आसान कर रहे हैं। 


आज किस आर्टिकल में भी गूगल की वजह से ही पढ़ पा रहे हैं क्योंकि गूगल एक दुनियां का सबसे बड़ा Search इंजन है। जहां पर अपने यूजर सवालों को जवाब ढूंढते हैं और हम अपनी वेबसाइट की मदद से उन्हें उनके सवालों और समस्याओं के जवाब देते हैं और आज इस आर्टिकल में हम आपको आपकी एक समस्या का जवाब भी देने वाले हैं। 


जी हां दोस्तों शायद आप गूगल पर सर्च कर रहे थे कि Google App क्या है, google app Download कैसे करें, Google App कैसा है, google में क्या होता हैं इत्यादि की पुरी जानकारी विस्तार से जानेंगे, और इसीलिए आप यह आर्टिकल को पढ़ रहे हैं। अगर आप अपने इस सवाल का जवाब पाना चाहते हैं तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ताकि यहां से आपको सभी सवालों का जवाब मिल सके। 


Google क्या है?

Google दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है जहां पर दुनिया भर के सारी जानकारी उपलब्ध है। यहां से आप जो भी चाहे सीख सकते हैं। पढ़ सकते हैं, जान सकते हैं। Google एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप किसी भी चीज के बारे में कुछ ही छुट्टियों में जान सकते हैं और इसे आप अपने Mobile, laptop या Tablet से आराम से Access कर सकते है। 


Google ऐप एक Android App हैं जिसका इस्तेमाल कर हम गूगल के सर्च इंजन, Assistant, calender, Smart Devices, news cards इत्यादि इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऐप गूगल का ब्राउज़र है जिसकी मदद से हमें गूगल का सर्च इंजन इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। यह एप्लीकेशन पहले से ज्यादातर Android Device में Installed रहता है। 


इस एप्लीकेशन की मदद से हम किसी भी सवाल को बड़ी आसानी से बोलकर सर्च कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन By Default Google Assistant से जुड़ा हुआ है। 



Google App का नाम क्या हैं?

Google App का नाम कुछ और नहीं बल्कि Google ही है। लेकिन अगर विस्तार से बात करें तो जब गूगल शुरू हुआ था तब यह एक Search Engine था लेकिन अब ये एक Technology Company हैं जिसमें कई सारे प्रोडक्ट मौजूद है। लेकिन गूगल सर्च इंजन से Users अपने सवालों का जवाब का सकते हैं और कोई भी जानकारी निकाल सकते हैं क्योंकि गूगल अपने आप में एक कंपनी और प्रोडक्ट है इसलिए इसका कोई अन्य नाम नहीं है और Google App का नाम Google ही है। 



Google के मशहूर Apps 

Google एक बहुत बड़ी Company हैं और इसका कोई एक ऐप नहीं है बल्कि इसके बहुत सारे Apps और प्रोडक्ट्स है। नीचे हमने कुछ मशहूर Google Apps के नाम बताए हैं। 


  • YouTube

  • GMail

  • Google Play Store

  • Gpay (Google pay)

  • Google opinion rewards

  • Google drive

  • Google photos

  • Google files

  • Google News

  • Google Keep Notes

  • Google Calendar

  • Google Docs

  • Google Classroom

  • Google Chat Etc. 


Google Search Engine 

दुनिया में सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल है। 


Google Chrome 

Google Chrome जरूरी है चाहे आप अपने मोबाइल का उपयोग कर रहे हो या कोई और डिजिटल डिवाइस का उपयोग कर रहे हो या काफी तेज और आसान ब्राउजिंग अनुभव देता है। 


Gmail 

Gmail किसी के साथ संवाद करना चाहते हैं या किसी को अपना कोई फोटो डॉक्यूमेंट भेजना है हो तो आप इस जमाने में Gmail ID चाहिए होता है वह जीमेल फ्री देता है इसका उपयोग करके लाखों लोग ईमेल भेजना और प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। 


Google Map 

Google Map से एक क्लिक में आप कोई भी लोकेशन ढूंढ सकते हैं चाहे वह सड़क गली मोहल्ला हो आसानी से सर्च कर सकते हैं या फिर कहीं घूमने जा रहे हो तो अपनी इच्छा अनुसार ढूंढ सकते हैं। कोई होटल को ढूंढना हो कोई मतलब आप कुछ भी यहां से ढूंढ सकते हैं खोज सकते हैं। 


Google Pay 

Google Apps में से एक Google Pay App से Download Google Pay द्वारा आप अपने दोस्तों को पैसा भेजना, बिल का भुगतान करना है ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए उपयोग कर सकते हैं इस गूगल Pay ऐप को लाखों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। 



Google App का इस्तेमाल कैसे करें?

Google App का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। यह एप्लीकेशन सभी तरह के Android Device मैं पहले से ही उपलब्ध रहता है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल हम कोई भी नॉर्मल वेब सफरिंग कर सकते है। इसके लिए किसी भी Third party या अन्य Browser को Install/ इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। 


इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए आप क्या स्मार्टफोन में इंटरनेट सुविधा का होना बहुत जरूरी होता है। इसके बिना आप इस एप्लीकेशन को बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस ऐप को ओपन करते ही आपके यहां पर सर्च का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। 


अगर आप किसी भी तरह का कंटेंट को गूगल पर काफी ज्यादा सर्च करते हैं तो यह एप्लीकेशन आपको उससे जुड़े Latest Update के Cards Home Page पर दिखने लग जाते हैं इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे क्षेत्र देखने को मिल जाते हैं। जो निम्नलिखित है। 


  • Profile

  • Discover

  • Search

  • Collections


Profile :- यहां पर हम अपने Gmail ID को मैनेज कर सकते हैं, अपने सर्च हिस्ट्री की जानकारी ले सकते हैं। Recent Visited Page के Cards देख सकते हैं। किसी भी होने वाले या फ्यूचर में याद दिलाने वाले इवेंट के लिए रिमाइंडर जोड़ सकते हैं इत्यादि। 


हम यहां पर अपने प्रूफ गूगल अकाउंट के साथ-साथ इस एप्लीकेशन की सेटिंग को भी मैनेज कर सकते हैं। 


Discover:- यहां पर आपको आपके इंटरेस्ट से जुड़े कई सारे News Cards देखने को मिल जाते हैं जिनकी Headlines पढ़कर आप आसपास में हो रहे न्यूज़ के बारे में अपडेट रह सकते हैं। अगर आपको यह न्यूज़ डिटेल्स में जानना है तो आप इन आर्टिकल पर क्लिक करके पूरी न्यूज़ पढ़ सकते हैं। 



Search:- इस बटन का इस्तेमाल करके आप गूगल के सर्च इंजन पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं। आपके यहां पर मिलने वाले 90% तक की जानकारियां बिल्कुल सही होती है बाकी सब या तो Spam या गलत जानकारियां होती है। 



Collections:- यहां पर आप आपके गूगल मैप का इस्तेमाल करके फेवरेट जगह को Mark कर सकते है। यहां आप बड़ी आसानी से कई सारे फेमस जगहों को ढूंढ सकते हैं। यहां पर आपको कई सारे लोकेशन कार्ड देखने को मिल जाते हैं। जिन पर क्लिक करके आप बढ़िया आसानी से उनका रास्ता जान सकते हैं। 



Google App Download कैसे करें?

अगर आपके मोबाइल में गूगल ऐप नहीं है तो आप नीचे दिए गए डाउनलोड ऐप पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 


  • पहले अपने फोन में प्ले स्टोर ऐप खोलें।

  • फिर टॉप में सर्च बार में क्लिक करें और गूगल टाइप करके सर्च करें। 

  • यह सर्च करते ही आपके फोन में Google App टॉप सच में आने लगेगा। 

  • इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में गूगल एप ऑटोमेटिक आपका इंस्टॉल हो जाएगा। 


Google App से जुड़े कुछ सवाल जवाब


Q. आप Google Apps कैसे ढूंढते हैं?

Ans. अगर आप अपने काम के google Apps ढूंढना चाहते हैं और उन्हें इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की गूगल का ही एक प्रोडक्ट है। 


Q. Google के कुल कितने एप्लीकेशन है?

Ans. Google के बहुत सारे ऐप्स है जिनमें से कुछ प्रसिद्ध है - YouTube, GMail, Google Play Store, Gpay (Google pay), Google opinion rewards, Google drive, Google photos, Google files, Google News, Google, Keep Notes, Google Calendar, Google Docs, Google Classroom, Google Chat Etc. अगर आप गूगल के सारे ऐप की लिस्ट जानना चाहते हैं तो आप गूगल पर इसके बारे में सर्च कर सकते हैं। 


Q. Google App से कैसे बात करें?

Ans. Google App से बात करने के लिए आपको सिर्फ आपके फोन के Mic के पास आकर बोलना होगा Ok Google/ Hey Google, इसके बाद गूगल असिस्टेंट खुद ही एक्टिव हो जाएंगे, एवं गूगल से बात कर सकते हैं। 


Q. क्या Google App Free hai? 

Ans. हां, Google Search Engine Free हैं और इसके अधिकतर प्रोडक्ट्स अब तक फ्री ही है। लेकिन इसके कुछ एप्लीकेशन और प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। 


Q. Google का पहला नाम क्या है?

Ans. Google का पहला नाम Backrup था। 


Q. Google के पास जानकारी कहां से आती है?

Ans. Google एक Search Engine है और यहां पर जो डाटा मौजूद है वह लोग ही डालते हैं जैसे - Blogger, Writers, Companies, organizations आदि। जब भी लोग कुछ सर्च करते हैं तो गूगल उसे अपने Database में Store कर लेते हैं और फिर अगली बार जब कोई इस चीज को सर्च करता है तो गूगल अपने Database में Stored उसका जवाब User को दे देता है। 


निष्कर्ष!

इस आर्टिकल में हमने आपको बता दिया है कि Google App का नाम क्या है और हमें उम्मीद है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप गूगल ऐप के बारे में सारे जानकारियां जान गए होंगे। अगर आपको यह आर्टिकल और इसमें दी गई जानकारियां पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 


अगर आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं क्योंकि यहां पर हम एप्स और एंड्रॉयड से जुड़ी जानकारियां आपके साथ शेयर करते रहते है। अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल पूछना है तो नीचे कमेंट करके बताएं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे। 



No comments:
Write comment