आपको बता दें दोस्तों की जब आप भी अपने Google से Hello Google Kaise Ho पूछते हैं तो इसका जवाब में गूगल कहता है, कि मैं बिल्कुल ठीक हूं! आप अपना हाल-चाल सुनाइए, यही नहीं दोस्तों आप गूगल से गूगल तुम कैसे हो, गूगल तुम्हारा तबीयत कैसी है, गूगल तुम कौन हो। और आपको मालूम नहीं है कि हम किस प्रकार और किस ढंग से गूगल से पूछे ताकि वह अच्छा जवाब दे तो इसके लिए हमारा यह आर्टिकल Hello Google Kaise Ho, Hi Google Kaise Ho को पूरा पढ़ना होगा।
आजकल के जमाने में हमें किसी भी चीज की जानकारी जाननी होती है तो हम सबसे पहले गूगल से पूछते हैं कि Google फलाना फलाना चीज बताओ! गूगल के पास दुनिया भर की बहुत सी चीजों की जानकारियां होती है इसलिए हम लोग गूगल का इस्तेमाल करते हैं और गूगल से बहुत ज्यादा मदद भी फ्री में हमें मिलती है।
आजकल के हर नौजवान के पास एक स्मार्टफोन जरूर होता है और वह स्मार्टफोन से बहुत से अनेक काम करते हैं और सबसे जरूरी और सबसे खास जो है। मोबाइल फोन में वह होता है। Google अगर आपके मोबाइल फोन में गूगल है तो आपको इससे मदद मिलेगी। आजकल के दौर में हम लोगों के दिन चर्चा में सबसे ज्यादा गूगल है।
जब हमारे दिन चर्चा में गूगल इतना जगह ले ही लिया है तो हमें बहुत सारी जानकारियां होती है इसीलिए जब हम लोगों की इतनी मदद गूगल करता है तो हम लोग सोचते हैं क्यों ना गूगल से पूछे Google Kaise Ho और हम लोग चाहते हैं कि हम गूगल से बातचीत करें वह भी अच्छे ढंग से तो इसीलिए आज की आर्टिकल में हम आपको बताएंगे, Hello Google Kaise Ho, Kaise Ho Google को बोलकर आप कैसे गूगल से बात कर सकते हैं।
जैसे सवाल को पूछ सकते हैं और आपके द्वारा पूछे गए इन सवालों का जवाब गूगल बोलकर देगा लेकिन इसके लिए आपको अपने सवाल गूगल के App पर ना सर्च करके, Google Assistant से पूछना होगा, जिसे आमतौर पर हम बोलने वाला गूगल भी कहते हैं।
कई सारे लोग गूगल कैसे हो जैसे सवालों को इसीलिए गूगल से पूछते हैं। ताकि गूगल उन्हें अपने अंदाज में उन्हें बताएं कि गूगल कैसी है और उनका टाइम पास हो जाए।
मैं अपने गांव की बात करूं हमारे गांव में जितने भी लोग मोबाइल यूजर्स हैं वह लोग हमेशा मजे लेते रहते हैं क्योंकि उनके पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। तो हमेशा बच्चों बड़े सब कोई गूगल से बात करते रहते हैं।
गूगल से हमेशा पूछते रहते हैं कि हेलो गूगल मेरी शादी कब होगी, गूगल तुम कैसे हो, गूगल तुम पागल हो क्या इत्यादि।
Google से गूगल कैसे हो सवाल कैसे पूछे?
अगर आप भी अपने फोन में मौजूद गूगल से Google Kaise Ho सवाल को पूछना चाहते हैं, और चाहते हैं कि इसके बदले में गूगल आपको बोलकर जवाब दे तो आपको इस सवाल को Google Assistant के जरिए पूछना होगा। क्योंकि गूगल असिस्टेंट गूगल का एक Ai Assistant है, जो आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब बोल कर देता है।
आपने Google के Advertisement Video में देखा होगा, कि जब कोई आदमी गूगल से कोई सवाल पूछता है तो गूगल बोलकर जवाब देता है। आमतौर पर गूगल के Advertisement Video का Tag- line “बोलने से सब होगा” होता है।
तो कुल मिलाकर दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि गूगल आपके बिना बोले आपके सवाल का जवाब दे तो इसके लिए आपको अपने सवाल को गूगल के App, Charome के जरिए पूछना है और यदि आप चाहते हैं कि गूगल आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बोल कर दे,
तो इसके लिए आपको अपने सवाल को गूगल असिस्टेंट ऐप के जरिए पूछना होगा।
Google Kaise Ho
जब हम गूगल से पूछते हैं कि गूगल कैसे हो तो इसका जवाब देते हुए गूगल कहता है, मैं बिल्कुल ठीक हूं, आपकी लाइफ में क्या चल रहा है।
गूगल को कैसे चालू करें?
गूगल असिस्टेंट को चालू करने के लिए आपको अपने डिवाइस को पास लाकर “Ok Google, Hello Google” बोलना है इसके बाद आपका गूगल चालू हो जाएगा।
लेकिन अगर इससे आपका गूगल असिस्टेंट चालू नहीं होता है तो आप अपने डिवाइस के Home Screen को थोड़ा देर तक दवाएं रखें इससे आपका गूगल असिस्टेंट चालू हो जाएगा।
हम नीचे इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप आपको समझ रहे हैं।
अगर आप गूगल असिस्टेंट को बिना चालू लिए गूगल से पूछते हैं की गूगल कैसे हो ठीक हो? तो इसका जवाब आपको गूगल असिस्टेंट नहीं देगा, क्योंकि गूगल से सवाल जवाब करने के लिए आपके मोबाइल में Google Assistant App को Install करना होगा।
वैसे आज के समय में जितने भी नए मोबाइल मार्केट में आ रहे हैं उनमें से पहले से ही Google Assistant App का फीचर रहता है आप मोबाइल के Home Button को Long Press करके Google assistant को On कर सकते है।
लिए हम अब स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं कि आखिर गूगल असिस्टेंट किस प्रकार से चालू किया जाता है।
Google Assistant क्या है?
एक समय था जब हम ऑफिशियल इंटेलिजेंस (Al) के बारे मैं कल्पना करते थे। सोचते थे कुछ काम बिना हाथ का इस्तेमाल किए ही केवल वॉइस कमांड से कर सकते हैं। लेकिन आज यह सब सच हो गया, Google Assistant की मदद से हम अपना कई काम मोबाइल से सिर्फ बोलकर गूगल से करवा सकते हैं।
Google Assistant official intelligence (Al) के आधारित ऐप है। जो हमारे निर्देशों के अनुसार कार्य करती है। google assistant, Google LLC द्वारा विकसित किया गया है। या एप्लीकेशन विभिन्न मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए मुफ्त में उपलब्ध है। गूगल असिस्टेंट की मदद से आप आज के समय में बहुत ही आसानी से कोई भी जानकारी ड्राइविंग करते वक्त यह अन्य कार्य करते समय कर सकते हैं। अब तो यह हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बन गया है।
Google assistant को कैसे चालू करें?
दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं कि गूगल असिस्टेंट को कैसे चालू किया जाए।
#1. Google Play Store पर जाएं
अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट चालू नहीं है तो गूगल को डाउनलोड कर उसे चालू करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
#2. Google Assistant को Search करे?
गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सच बार जो गूगल प्ले स्टोर में ऊपर की ओर होता है उसे पर क्लिक करना है अब यहां पर आपको Google Assistant को Search करना है।
#3. install के ऑप्शन पर क्लिक करें
जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर में गूगल असिस्टेंट को सर्च करते हैं तो इसके बाद गूगल असिस्टेंट का मोबाइल एप्लीकेशन आपके सामने आ जाता है। अब गूगल को चालू करने के लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को चालू करना होगा, इसके लिए आप इसको अपने फोन में इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
यहां पर हमने इन अप को पहले से डाउनलोड करके रखा है। इसीलिए हमारे मोबाइल में ओपन का ऑप्शन दिखाई पड़ रहा है।
लेकिन अगर आपके मोबाइल में गूगल असिस्टेंट डाउनलोड नहीं है तो आपको ओपन की जगह इंस्टॉल का ऑप्शन मिलेगा, गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने के लिए आप इंस्टॉल के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
इसके बाद गूगल असिस्टेंट का एप्लीकेशन आपके मोबाइल में डाउनलोड होने लगेगा।
#4. और इस तरह आप गूगल को चालू कर सकते हैं?
Google Assistant की Permission Alarm करने के बाद अब आपका गूगल पूरी तरीके से चालू हो गया है, गूगल असिस्टेंट को चालू आनी Setup करने के बाद अब आप अपने Google Assistant से कोई भी सवाल बोलकर कर सकते हैं। जिसका जब भी गूगल आपको बोलकर ही जवाब देंगे।
आशा करते हैं कि आप गूगल असिस्टेंट को चालू करने सीख गए होंगे, इसके बाद अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें।
Hello Google Kaise Ho
आप जब Google से पूछते हैं हेलो गूगल कैसे हो तो इसका जवाब गूगल असिस्टेंट रहती है, मैं बिल्कुल ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ?
और अगर आप गूगल से पूछते हैं! कि गूगल आप कैसे हो, तो इस पर गूगल कहता है. मैं बिल्कुल ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है।
Google आप कैसे हो?
जब आप अपने गूगल से गूगल आप कैसे हो इस सवाल को पूछते हैं तो इसके जवाब में गूगल कहता है, मैं ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ।
Google कैसे हो ठीक हो?
आप जब अपने गूगल असिस्टेंट से गूगल कैसे हो ठीक हो इस सवाल को पूछेंगे इसके जवाब में गूगल असिस्टेंट कहता है, मैं मेरा दिन बढ़िया चल रहा है और आपका,
Google भाई कैसे हो?
हम में से कुछ लोग रोज गूगल से Google Bhai Kaise Ho सवाल को जरूर पूछते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप गूगल से गूगल भाई कैसे हो इस सवाल को पूछते हैं तो गूगल आपको क्या जवाब देता है।
जब आप गूगल से गूगल भाई कैसे हो, सवाल को पूछते हैं तो इसका उत्तर देते हुए गूगल कहता है। मैं बिल्कुल ठीक-ठाक हूं क्या चल रहा है आपके साथ।
गूगल और बताओ?
यह सवाल मेरा सबसे प्रिय सवाल है मैं लगभग रोज इस सवाल को गूगल असिस्टेंट से पूछता हूं! लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप इस सवाल को गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो इसका जवाब देते हुए गूगल असिस्टेंट आखिरी क्या कहता है।
क्या आप गूगल से पूछते हो गूगल और बताओ इसके जवाब में गूगल कहता है कि किस बारे में और बताऊं, गूगल असिस्टेंट का या फनी सा जवाब लोगों को बहुत अच्छा लगता है।
Hello Google kaise ho पूछे
जब अपने गूगल असिस्टेंट का पूरा सेटअप कर दिया है तो अब आता है कि गूगल से किस पर तरह से हाल समाचार पूछा जाए तो देखते हैं कि हेलो गूगल कैसे हो को कैसे पूछते हैं और वह क्या-क्या हमें जवाब में देते हैं।
हेलो गूगल आप कैसे हो
इस सवाल को गूगल असिस्टेंट से पूछने के बाद गूगल असिस्टेंट रिप्लाई में हमको कहता है मैं ठीक हूं। आपका दिन कैसा चल रहा है और यह फिर से आपको बोलने के लिए कहता है। जिससे कि आगे की बातचीत जारी रह पाए।
Hi Google How Are You.
वहीं अगर हम गूगल से इंग्लिश में पूछे Hi Google How Are You तो वह उधर से हिंदी में जवाब देता है फिर से वही जवाब देता है मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है।
हां तो हमने देखा की हिंदी में सवाल पूछ करने पर गूगल हिंदी में ही जवाब देता है और वहीं अगर हम इसी शब्द को इंग्लिश में बोले तब भी वह हमें हिंदी में ही जवाब देता है।
अपने बातचीत की गूगल के साथ रोमांचक बनाने के लिए उसे इसी क्वेश्चन को थोड़ा अलग टाइप से पूछे, जिससे आपको बात करने में मजा आएगा और आपका टाइम भी अच्छा भी होगा साथ-साथ मनोरंजन होगा।
Hello Google से बातचीत
अब मैंने सोचा कि जब मैं गूगल असिस्टेंट का सेटअप बढ़िया तरीके से कर लिया है और हेलो गूगल आप कैसे हो जैसे शब्दों को उनसे पूछने का प्रोसेस आगे बनाया तब गूगल असिस्टेंट से बात करने में हमें काफी अच्छा लगा। गूगल असिस्टेंट से मैंने कुछ ऐसी बातें की जो मेरे मन में सवाल बन कर बैठा था चलिए मैं क्या बात की उनको मैं नीचे दिखाता हूं।
आप कैसे हो - Aap kaise ho
मैंने पहली बार गूगल से पूछा कि आप कैसे हो? तब उसने जवाब दिया” मैं ठीक हूं पूछने के लिए धन्यवाद। मुझे आशा है कि आप और आपके परिजनों सुरक्षित होंगे”
गूगल असिस्टेंट की ओर से इस शब्द को सुनकर मुझे काफी अच्छा लगा और बड़ी ही अच्छी तरह से बात किया फिर हमने इसे सवाल किया तो चलिए देखते हैं दूसरा सवाल कौन सा था।
Google Aap Khana Khate Ho?
फिर मैंने सोचा इसे मैं पूछता हूं क्या आप खाना खाते हो? मुझे लगा गूगल इस सवाल का जवाब नहीं दे पाएगा फिर उधर से गूगल असिस्टेंट में रिप्लाई दिया, इमोजी के पकवान खाकर मेरा पेट भर गया है 😊” आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट ने ऐसा जवाब क्यों दिया आप लोगों को भी पता है कि गूगल असिस्टेंट एक मशीन है और खाना तो नहीं खा सकता हैं। अगर हम लोग खाने के लिए उससे पूछे तो वह जवाब दिया कि इमोजी की दावत आराम से कर सकती हूं। इस शब्द को सुनकर मेरे मन में एक सवाल और आया चलिए देखते हैं वह कौन सा था।
क्या तुम रोबोट हो?
भाई जब मैं इसे खाना खाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि मैं इमोजी की दावत आराम से कर सकता हूं तब मैंने सोचा क्यों न पूछा जाए कि क्या तुम रोबोट हो तो मैं इस सवाल को गूगल असिस्टेंट से पूछा और उसने जवाब में दिया” मैं वह नहीं, लेकिन उन्हें के खानदान से हूं।
तुम मेरे मन में फिर एक सवाल आया कि इमोजी का खाना किस-किस वैरायटी में खाना पसंद करती है।
तो दोस्तों यह था कुछ फनी सी सवाल जो गूगल से हमने बातचीत में की। आप भी इस तरीके से गूगल से बहुत सारे सवालों पूछ सकते हैं और उसका जवाब गूगल आपको देंगे।
Hello Google से बात करने के फायदे?
आप बहुत से आप में से लोग होंगे जो सोचते होंगे कि हेलो गूगल से बात करके क्या-क्या फायदे हमें मिल सकते हैं तो चलिए हम देखते हैं कि हेलो गूगल कैसे हो उससे हमें क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
अगर आप टेंशन में हो और किसी के साथ अपने बात शेयर करना चाहते हो तो आप गूगल के साथ कर सकते हैं।
हेलो गूगल आप कैसे हो को पूछ कर आप गूगल का भी हाल-चाल सकते हैं और इसे पूछने के बाद गूगल आपका हाल-चाल के बारे में भी पूछेंगे।
गूगल से वार्तालाप करने से हमारा मन कुछ हल्का हो जाता है।
हेलो गूगल से हमें बहुत कुछ मदद मिलती है किसके साथ-साथ हम यह हमसे हाल समाचार के साथ-साथ और भी कुछ चीजों पूछता है जिससे कि हमें हमारा दिमाग का टेंशन थोड़ा खत्म हो जाता है।
आप हेलो गूगल से खाली समय में बात कर सकते हैं इसे आपका मनोरंजन काफी अच्छा होगा।
निष्कर्ष!
आशा करते हैं कि यह जानकारी Google Kaise Ho आपको बहुत पसंद आया होगा, और आप गूगल से गूगल कैसे हो का जवाब जान लिए होंगे हम इस आर्टिकल में आपको “Google Kaise Ho” Hi Google Kaise Ho etc के बारे में बताएं हैं।
अब हम इस आर्टिकल को यहीं खत्म करते हैं आप इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अगर आपको गूगल कैसे हो से संबंधित किसी भी सवाल का उत्तर चाहिए तो वह भी नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ
Q. Google Kaise Ho?
Ans. अगर आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल कैसे हो तो इस पर गूगल कहता है मैं बिल्कुल ठीक हूं! क्या चल रहा है आपके साथ।
Q. गूगल असिस्टेंट क्यों नहीं बोल रहा?
Ans. अगर आपका गूगल असिस्टेंट नहीं बोल रहा है तो आप उससे “Volume Up” कहे इससे आपका गूगल बोलने लगेगा।
Q. गूगल से बात कैसे करें?
Ans. गूगल आने गूगल असिस्टेंट से बात करने के लिए अपने डिवाइस का Home Page के स्क्रीन को कुछ देर तक दवाई रखें या डिवाइस को अपने पास लाकर Ok Google या Hello Google बोले इसके बाद आप गूगल असिस्टेंट से बात कर पाएंगे।
Q. बोलने वाला गूगल कैसे लाएं?
Ans. गूगल असिस्टेंट को ही बोलने वाला गूगल कहा जाता है और आप इसे Google Play Store से Download कर सकते है।
Q. गूगल कैसे हो- सवाल को कैसे पूछे
Ans. गूगल से गूगल कैसे हो को पूछने के लिए आपको सबसे पहले अपना गूगल असिस्टेंट को खोलना होगा, फिर आपको गूगल से कहना होगा कि गूगल कैसे हो।
Q. गूगल आप मेरी फ्रेंड बन सकते हो?
Ans. जब हम गूगल से पूछते हैं कि आप मेरी फ्रेंड बन सकती हो तो इसका जवाब देते हुए गूगल रहती है - ठीक है बन जाते हैं दोस्त! बिल्कुल लंगोटिया यार।
Q. Google खाना पीना खा लिया?
Ans. इसका जवाब देते हुए गूगल रहती है कि मैं इमोजी की दावत में हमेशा पाबंदी कर लेता हूं।
Q. गूगल क्या आप फ्री हो?
Ans. जब आप गूगल से पूछते हो कि गूगल क्या आप फ्री हो तो इसका जवाब देते हुए गूगल कहता है। क्या मैं आपकी किसी तरह से मदद कर सकती हूं।
Q. गूगल कैसे हो खाना खा लिया?
Ans. दोस्तों जब आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल कैसे हो खाना खा लिया तो इसका जवाब देते हुए गूगल रहती है हां! मैं इमोजी की दावत हमेशा पाबंदी से कर लेती हूं।
No comments:
Write comment