Monday, 25 December 2023

Jio Caller Tune कैसे लगाएं | jio में Caller Tune कैसे सेट करे (4 आसान तरीका)

By:   Last Updated: in: ,


जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Reliance ने India में Internet यूज करने का तरीका ही चेंज कर दिया था जिओ को 2016 में Launch करके, Jio की वजह से बहुत स्मार्टफोन कंपनियां को भी प्रॉफिट हुआ था। 

Jio caller Kaise set Kare

आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आपने Caller Tune Kaise set करे वह भी बिल्कुल फ्री में, अधिकतर हम भारतीय अपने मोबाइल में Jio का Sim का उपयोग करते हैं लेकिन इसमें मिलने वाली Free Service का इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसी ही एक सर्विस Jio Caller Tune कैसे सेट करे फ्री में जानने वाले हैं। 


Jio Sim के उपयोगकर्ता कॉलर ट्यून सेट करने के बारे में जानकारी ना होने की वजह से गूगल पर सर्च करते हैं। जियो फोन में कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, जिओ कॉलर ट्यून टोल फ्री नंबर क्या है, या फिर Caller Tune set करने के तरीके आदि। 


दोस्तों अगर आपको भी उपरोक्त जानकारी नहीं है तो आपको हमारी यह आर्टिकल पूरी पढ़ने की जरूरत है जहां हम इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं। 


Jio की तरफ से मिलने वाली इस फ्री की सुविधा से आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून अपने नंबर पर लगा सकते हैं। कोई भी आपके Number पर Call करेगा तो उसको Ring की जगह आपने जो अपने कॉलर ट्यून में गाना सेट किया है। वह सुनाई देगा तो चलिए एक एक करके जियो में कॉलर ट्यून सेट करने के सारे तरीके जान लेते हैं, तो आप हमारे आर्टिकल पर अंत तक बने रहें। 


Jio Caller Tune Kaise Set करे? 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको jio Caller Tune set करने के 10 best तरीके शेयर करने वाला हूं। उज्जैन में से किसी भी तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। लेकिन आपको जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह सेवा फ्री तब है जब आप अपने जिओ नंबर पर किसी भी Unlimited Pack का Recharge करवाते हो। 


और लगभग सभी जिए यूजर इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए अपने नंबर पर Unlimited Pack ही करवाते हैं। और अगर आप भी जिओ की इस सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपने नंबर पर अनलिमिटेड रिचार्ज पैक के साथ रिचार्ज करवा लें। इसके बाद Caller Tune सेट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करें। 


Caller Tune कैसे set करे? Jio Savan App द्वारा 

अब हम Jio Caller Tune लगाने के दूसरे तरीके के बारे में बात कर लेते हैं। इसमें आपको अपने मोबाइल में एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना पड़ेगा। इस App की मदद से आप किसी भी सॉन्ग को आप बहुत ही आसानी से अपनी Caller Tune बना सकते है। 


यह भी एक बेहतरीन तरीका होने वाला है क्योंकि Jiosaavn App तो अधिकतर लोग अपने मोबाइल में गाने सुनने के लिए रास्ते ही हैं। अगर आपके मोबाइल में पहले से या यह मौजूद नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद नीचे बताएगा स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने कॉलर ट्यून बना सकते हैं। 

Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Jio Music App जिसका नाम है Jiosaavn - Music & Podcasts है, सबसे पहले App को Download कर ले। आप चाहे तो ऊपर दिए Link से भी Download कर सकते हैं। 


Step 2. इसके बाद अगर आपने इस App को पहली बार Install किया है तो Open करके इसमें Signup कर ले। 


Step 3. इसके बाद Application के Home Page पर Search का Option दिखाई देगा। वहां आपको जो भी Caller Tune लगानी है उस गाने को Search करे। 

Caller Tune कैसे set करे? Jio Savan App द्वारा

Step 4. Music को Search करने के बाद उस गाने को Play करे, अब आपको उस गाने के Right Side में 3 Dot का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 

Caller Tune कैसे set करे? Jio Savan App द्वारा

Step 5. अब आपको Jiotune & Ringtone का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 

Caller Tune कैसे set करे? Jio Savan App द्वारा

Step 6. अब यहां पर उस गाने के जितने भी कॉलर ट्यून उपलब्ध होंगे वह दिखाई देंगे, कॉलर ट्यून के सामने दिखाएं Play Button पर क्लिक करके सुन सकते हैं। और जो भी हेलो ट्यून सेट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर ले और नीचे दिखाएं Set Jiotune के ऑप्शन पर क्लिक करें। 


इतना करते ही आपके मनपसंद कॉलर ट्यून आपके नंबर पर एक्टिव हो जाएगा और आपको इसके मैसेज के जरिए कंफर्मेशन की मैसेज भी मिल जाएगी। 


SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे? 

Jio Caller Tune सेट करने का यह सबसे आसान तरीका है। इस तरीके से Jio Caller Tune सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल में किसी भी Application को Install करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको सिर्फ Jio caller tune set Toll free Number पर call करनी है इसके बाद अपनी मन पसंद की Caller Tune सेट कर सकते हैं। 


Step 1. सबसे पहले अपने Mobile में Messaging App में जाए। 


Step 2. इसके बाद आप JT Type करके 56789 पर Message send कर दे। 


Step 3. कुछ देर मैं आपके Number पर मैसेज आएगा, जिसमें आपसे जाने की कैटेगरी के बारे में पूछा जाएगा। 

  • Bollywood

  • Regional

  • International


आप किसी Movie या किसी singer का नाम लिखकर भी Send कर सकते हैं। 


SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे?


Step 4. आपको जिस भी कैटेगरी में Caller Tune सेट करनी है उसके आगे के नंबर को टाइप करके Send कर दे। जैसे Bollywood की करनी है तो 2 दबाकर Send कर दे। 

SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे?

Step 5. अगर आपको किसी सिंगर का Song अपनी कॉलर ट्यून लगाना है। तो इसके लिए आप उस सिंगर का नाम मैसेज में लिख कर रिप्लाई कर दें। जैसे कि मैंने Arijit Singh लिखकर रिप्लाई कर दिया है। 


Step 6. इसके बाद आपको उस सिंगर के Top 10 Letest JIO Caller Tune song list मिल जाएगा। उसमें से आपको जो भी सॉन्ग पसंद आए उसे सेलेक्ट करें। 

SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे?


Step 7. इसके बाद आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपको पूछा जाएगा क्या आप यह कॉलर ट्यून अपने सभी Caller के लिए लगाना चाहते हैं। इसमें आपको 1 दबाकर रिप्लाई करना है। 


Step 8. आगे की Step में एक message आयेगा जिसमे बोला जाएगा Confirm करने के लिए Y दबाए। इसमें आपको Y दबाकर मैसेज सेंड कर देना है। 

SMS के द्वारा Caller Tune कैसे सेट करे?

Step 9. कुछ ही देर में आपको Caller Tune सफलतापूर्वक एक्टिव हो जाएगा और आपके नंबर पर एक कंफर्मेशन मैसेज आ जाएगा। 


My Jio से Caller Tune कैसे सेट करे? 

Jio के अधिकतर उपयोगकर्ता के मोबाइल में My Jio App जरूर होता है। लेकिन क्या आपको पता है, आप इस App से बिल्कुल ही फ्री में अपने नंबर पर Caller Tune Actived कर सकते हैं। 


इसके लिए आपको ना ही किसी नंबर पर मैसेज करने की जरूरत है और ना ही अपने मोबाइल में किसी दूसरे App को Install करने की जरूरत है। तो चलिए जान लेते हैं My Jio App से Caller Tune कैसे set करे। जानते है Step by step - 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App Install करे।


Step 2. इसके बाद ऊपर की तरफ Left side में Menu के Option पर क्लिक करें। 

My Jio से Caller Tune कैसे सेट करे?


Step 3. अब सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं इनमें से Jio Tunes वाले ऑप्शन को क्लिक करें। 

My Jio से Caller Tune कैसे सेट करे?

Step 4. अब आपके सामने jio Tune दिखने लगेंगे यहां ऊपर आपको एक सर्च बार मिल जाएगा जिसमें आप अपनी मनपसंद कॉलर ट्यून को सर्च कर सकते हैं। 


Step 5. अब उस Caller Tune पर क्लिक करें, इसके बाद आपको उस सॉन्ग की अलग-अलग कॉलर ट्यून दिखाई देगी यहां से आप सभी को play करके सुन सकते हैं। इसके बाद जो भी कॉलर ट्यून पसंद आती है उसे चुने और नीचे दिखाएं set Jio tune पर क्लिक करें। 


दोस्तों इस तरह से आप अपनी My Jio App  से Caller Tune आसानी से सेट कर सकते हैं। 


किसी का Jio Caller Tune Copy कैसे करें?

अगर आपको आपने किसी Friend या Relatives की Caller Tune पसंद है और उसे आप अपनी कॉलर ट्यून सेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए एक आसान सा तरीका है। 


आपको जिसकी Caller Tune Copy करनी है। उसे कॉल करें। Call Receive करने से पहले अपने Mobile में (Press*) दबाए। इससे के बाद उसकी कॉलर ट्यून आपके नंबर पर भी एक्टिवेट हो जाएगा। 


कॉलर ट्यून एक्टिवेट होने के बाद 30 मिनट का समय लग सकता है, और इस समय के अंतराल आपको इसका कंफर्मेशन मैसेज मिल जाएगा और इस तरीके का अपना कर भी आप आसानी से कॉलर ट्यून अपने नंबर पर सेट कर सकते हैं। 


Jio में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनाएं? 

अभी आप अपने जिओ नंबर पर अपना नाम कि Caller Tune set करना चाहते है, जिससे जब भी आपके Number पर कोई Call करे तो उसे आपका नाम सुनाई दे जैसे - आपका नाम piyush है तो Piyush ji को Call करने के लिए धन्यवाद इस तरह से कॉलर ट्यून होगी। 


इसे सेट करने के लिए आपको सिर्फ अपने मोबाइल में My Jio App को Install करना होगा, इसके बाद यहां से आप आसानी से ही अपने नाम की कॉलर ट्यून सेट कर पाओगे तो चली जानते हैं स्टेप बाय स्टेप 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को Install करे, यदि आपके मोबाइल में  My jio App पहले से मौजूद है तो इसे एक बार अपडेट कर ले। 


Step 2. इसके बाद App में Top Left Corner में 3 Line (Menu) के ऑप्शन पर क्लिक करें और Jio tune के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

किसी का Jio Caller Tune Copy कैसे करें?

Step 3. अब अगले स्टेट में एक और जिओ ट्यून का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनाएं?

Step 4. अब आप को सबसे ऊपर Name Jiotunes का एक poster दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। 


Jio caller tune Kaise set Kare

Step 5. इसके बाद आपको Search Names का बॉक्स दिखाई देगा इसमें अपना नाम टाइप करके सर्च करें। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनाएं?

Step 6. अब आपके द्वारा सर्च किए गए नाम की अलग-अलग भाषा में Hello Tune दिखाई देगी, इनके सामने दिखाएं Play Button पर क्लिक करके इन्हें सुनने और जो भी Hello Tune set करना चाहते है उसके सामने set के बटन पर क्लिक करें। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune कैसे बनाएं?

इस तरह से अपने नाम का कॉलर ट्यून आप अपने मोबाइल नंबर पर सेट कर सकते हैं जिसके बाद कोई भी आपको कॉल करेगा तो उसको अपने नाम की ही कॉलर ट्यून सुनाई देगी। 


दुसरा तरीका


Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?

आपको ऊपर बताए गए तरीके से अपने नाम की रिंगटोन लगाना समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी यदि आपके पास जियो फोन है या फिर किसी कारण से ऊपर बताए गए तरीके में जियो ट्यून नहीं लगाना चाहते हैं। तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं। 


Step 1. सबसे पहले अपने मोबाइल का Message में Album Name Tune लिखकर कर 56789 पर भेज दे। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?

Step 2. अब Reply में आपको 10 नाम वाली कॉलर ट्यून दिखाई देगा। इनमें से अभी आपका नाम है तो उस नाम वाले नंबर को रिप्लाई करें अन्यथा More लिखकर भेजना जिससे आपको 10 नाम वाली कॉलर ट्यून और मिल जाएगी और ऐसा तब तक करते रहे जब तक आपका नाम ना आए। 


Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?

Step 3. इसके बाद अभी आपका नाम लिस्ट में 15वें नंबर पर है तो 15 लिख कर send कर दें। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?

Step 4. अब आपको All callers के लिए Caller Tune को Select करने के लिए 1 लिखकर send करना है। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?


Step 5. इसके बाद आपके Mobile पर जिओ की तरफ से कंफर्मेशन मैसेज आएगा उसमें Reply में Y send कर दे। 

Jio में अपने नाम की Caller Tune kaise set करे?

तो इस तरीके से आपके नाम की कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी। इन step को सही से फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अपने नाम की कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। 


Jio Phone में caller tune कैसे सेट करे? 

अगर आपके पास जियो फोन है और जानना चाहते हैं कि Jio Phone में अपनी पसंद की कॉलर ट्यून कैसे लगाएं तो इसके लिए भी आपको हम यहां पर आसान सा तरीका बताने वाले हैं। 


जियो फोन में भी आपको Jio Savaan मिल जाता है। जिसमें अगर आप किसी सॉन्ग को अपनी कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस सॉन्ग को Jio Savaan App पर चालू करें। 


इसके बाद लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर वाले बटन को दबाकर Option में जाएं। अब आपको Set as jio tune का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब आप की कॉलर ट्यून सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी। 


इसके अलावा ऊपर बताए गए तरीके जैसे - Sms, Copy caller tune और My jio App का इस्तेमाल करके भी जियो फोन में कॉलर ट्यून लगा सकते हैं। 


Jio Caller Tune ko deactivate kaise kare? 

अब तक आप जियो सिम और जियो फोन में कॉलर ट्यून लगाना तो सीख गए होंगे अब हम अपने नंबर पर एक्टिवेट कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट कैसे कर सकते हैं इसके बारे में जान लेते हैं जो कि जरूरी है। 


Caller tune deactivate करने के कई कारण हो सकते हैं। अगर आप भी अपनी कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो अपने जिओ नंबर से Stop लिखकर 56789 पर Message कर दे। आपकी जिओ ट्यून कुछ ही समय में डीएक्टिवेट हो जाएगा। इसके डीएक्टिवेट होने का कंफर्मेशन मैसेज 30 मिनट के अंदर आपके नंबर पर मिल जाएगा। तो इस तरीके से बहुत ही आसानी से आप जिओ नंबर से कॉलर ट्यून हटा सकते हैं। 


FAQ

Q. Jio caller Tune set Toll free Number क्या है? 

Ans.56789


Q. Jio में Free Caller Tune कैसे लगाएं? 

Ans. उपरोक्त पेपर बताए गए तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी तरीके को अपनाकर अपने जिओ सिम में कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। 


Conclusion

तो दोस्तों आप समझ गए होंगे की Jio caller Tune kaise set करे उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित हुआ होगा। फिर भी अगर इस आर्टिकल से जुड़ी अगर कोई भी सवाल है। तो आप हमें कमेंट सेक्शन में बताएं साथ ही अपने दोस्तों के साथ इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करें, ताकि उसे भी जानकारी मिल सके धन्यवाद जय हिंद, जय भारत

No comments:
Write comment