Tuesday, 23 January 2024

Block Numbe Par Call Kaise Kare | किसी ने Number Block कर दिया एक मिनट में Unblock हो जाएगा

By:   Last Updated: in: ,

Block Number Par Call Kaise Kare:- हमारे लाइफ में ऐसा कोई व्यक्ति जरूर होता है जो हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होता है और हम ज्यादातर समय उसी के साथ बात करने के लिए पसंद करते हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी कारण से हमें उसके साथ कहासुनी हो जाता है या झगड़ा हो जाता है तो वह हमारे नंबर को block कर देते हैं।

Block number par call kaise kare

चाहे वह कोई friend हो family members या फिर bussiness, girlfriend partner ऐसे में हम काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और दूसरे तीसरे नंबर से भी कॉल करते हैं पर वह सभी नंबर भी ब्लैक लिस्ट में आता है तो ऐसे में हम काफी टेंशन में आ जाते हैं।


तो दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको block number par call kaise kare trick बताने जा रहे हैं। ये 100%working होने वाला है जिससे आप एक ही नंबर से जितना बार चाहे उतना बार कॉल कर सकते हैं।


किसी ने हमें ब्लॉक कर दिया हमें कैसे पता चलता है जब हम उस व्यक्ति को कॉल करते हैं तो उसका फोन हमेशा anytime busy बताता है। पर क्या आपको पता है कि जिसने भी आपके नंबर को ब्लॉक किया है उसने अपने फोन से किया है ना की किसी service provider से यदि वह व्यक्ति अपने हैंडसेट को बदलता है तो आपका नंबर ऑटोमेटिक unblock हो जाता हैं।


मैंने आपको सिर्फ यह बात इसलिए बताया कि आपको इसके बारे में थोड़ा knowledge हो पाए पर हम आपको डायरेक्ट आपने block number se call kaise kare 100% working है।


Block number par call kaise kare

अभी आप भी किसी कारण ब्लॉक नंबर पर कॉल करना चाहते हैं तो आपके पास Android phone और internet का होना बहुत जरूरी है अभी आपके पास या दोनों चीज उपलब्ध है तो आप बड़ी आसानी से ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं तो चलिए स्टेप बाय स्टेप block number par call kaise kare इसके बारे में जानते है।


  1. Any call App (block number पर call करने वाले app)

Block Numbe Par Call Kaise Kare

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि यह क्या बात है मैंने तो बहुत सारे Application try कर लिए सब fake है बकवास है कोई काम का App नही है। पर नई फ्रेंड्स आपने कई सारे Apps जरूर ट्राई किया होने पर Anycall को नही किया होगा।


Anycall को अभी playstore पर 1M + download किया जा चुका है और इसका स्टार rating 4.2 का है। और 9हजार review भी इस ऐप पर लिखा जा चुका है तो आप समझ सकते हैं कि यह कितना बढ़िया एप्स है।



Any call App से block number par call kaise lagaye?


Step 1. सबसे पहले आप Any call को playstore से download करे।


Step 2. उसके बाद इसे open करे तो आपको Term & condition का पेज मिलेगा आप चाहे तो पहले या फिर नीचे accept करके आगे बड़े


Step 3. उसके बाद Apps के कुछ फोटोस मिलेंगे आप पर skip कर आगे पढ़े।

Block Numbe Par Call Kaise Kare

                            Skip kare

Step 4. अब आपको उस मोबाइल नंबर को डालना है जिसे आप उस व्यक्ति को दिखाना चाहते हैं। जिसने आपका नंबर block क्या है इससे उस व्यक्ति को पता ही नहीं चलेगा कि आपने ब्लॉक हुए नंबर पर कॉल किया है आप उस व्यक्ति के साथ किसी रिश्तेदार का भी नंबर डाल सकते हैं। और उससे आप बात कर सकते हैं।


Block Numbe Par Call Kaise Kare

 Caller ID fake number भरे।


Step 5. अब आपको upper अपना country select करना है। Aap Jaise hi Bharat select karenge vah automatic +91 हो जायेगा।

Block Numbe Par Call Kaise Kare

                       Country select करे।

Step 6. अब आपको जिससे फोन करना है उसका मोबाइल नंबर डालना है और नीचे कॉल करें।

Block Numbe Par Call Kaise Kare


        Block number dail करके call लगाए।


अब आप उस व्यक्ति से 4-5 मिनट आराम से बात कर सकते हैं क्योंकि इस App आपको credits नाम का बैलेंस मिलता है। आप 360 credit में 1 मिनट बात कर सकते हैं अगर आप चाहते हैं कुछ और देर बात करने के लिए तो इसके लिए आपको और credit को पाना होगा तो spin करके adds देखकर इकट्ठा कर सकते हैं।


  1. Wephone 


Block Numbe Par Call Kaise Kare

Block नंबर पर कॉल करने के लिए एक बेहतरीन एप्स जहां आपको प्रतिदिन 200+ से ज्यादा country मैं बात करने की ऑप्शन देती है या App आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जहां इसकी download 10M+ तथा rating 3.9 हैं।


Wephone App का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से किसी भी block number पर call या message कर सकते है।तो चलिए step by step बताते है। block number par call kaise kare App के बारे में जानते है।


Step 1. सबसे पहले आपको playstore से wephone App को download कर लेना है।


Step 2. उसके बाद Appliction को open कर लेना है। जहां आपको सबसे नीचे keypad का opction दिखेगा उस पर click कर देना है अब आपके सामने Dail pade खुल जाएगा जहां आपको country code और mobile number डालकर कॉल के opction पर click कर देना है।



Step 3. अब आपके सामने premium और Economy (2 ऑप्शन) दिखेंगे जहां आपको preminum वाले opction पर click कर देना है।


इतना करने के बाद आपका block number par call लग जायेगा। और आप उस व्यक्ति से बात कर सकते है। जिसने आपको block किया था।


  1. xcall -block number par call करने वाले App 

Xcall कि मदद से आप worldwide किसी भी block number par call कर सकते हैं। यह App भी wephone की तरह ही काम करती हैं। लेकिन आपको Hd voice call की सुविधा मिलती है जो काफी अच्छी बात है। और यह एक बहुत शानदार ऐप्स है।


हालांकि यह ऐप्स भी आपको सभी App की तरह limited credit point देती है। जिससे आप 2 मिनट तक ही फ्री में बात कर सकते हैं। लेकिन यहां आप recharge या task पूरा करके credits earn करते है।तो आप जितना चाहे बात कर सकते हैं।


यह App आपको playstore पर मौजूद है वहां मिल जाएगा जहां इसकी download 10M+ तथा rating 4.1है।


  1. Text Me Up. ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने वाला फ्री App 

Text me up बहुत ही शानदार Application है। यदि किसी ने भी आपका नंबर को ब्लॉक क्यों ना किया हो आप उससे बात कर सकते हैं वह भी नंबर बदल के जी हां दोस्तों इसमें आप जब उस व्यक्ति को कॉल करेंगे तो किसी दूसरे country का number show करेगा। आप चाहे तो अपने देश के code को भी सेलेक्ट कर सकते हैं।


यह बहुत ही कमाल का एप्लीकेशन है। इसमें 1 minute बात करने के आपको 2 credits लगता है।और ये app free में आपको 10 क्रेडिट देगी।अगर और भी credit चाहिए तो Friends को Refer करना होगा एक refer का आपको 10 credit मिलता है।


अगर आप Adds देख सकते हैं तो ada देखने के भी credits देते हैं अगर आप चाहते हैं कि इनका weekly सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। 85 रूपये अनलिमिटेड कॉल पर भी आप फ्री में बात कर ही सकते हैं।


Text me up से कॉल कैसे करें step by step

Step 1. सबसे पहले आप इसे playstore से download करें।


Step 2. उसके बाद आप google से sign up करना है।


Step 3. जैसे ही आप sign up होगे आप autometic App के homepage पर या जाइएगा।


Step 4. अब आपको ऊपर Dialer pad वाले logo पर click करना है।


Step 5. उसके बाद ऊपर की तरह अपना Country code select करना है।


Step 6. अब आप Number dail कर कॉल कर सकते हैं।


तो बिलकुल आसानी से ब्लॉक वेयर नंबर पर कॉल कर दिए होंगे यदि आपको क्रेडिट खत्म हो जाता है तो नए Email account से भी Sign up credit पा सकते है। और फ्री में कॉल कर सकते हैं।


  1. Call india -block number par call karne wala App 


यह App भी सभी Appliction की तरह काम करती है लेकिन जहां सभी ऐप फ्री में बात करने के लिए Limited credit point देती हैं। जिससे हमें कुछ टाइम बाद रिचार्ज करके credit खरीदने पड़ते हैं।


लेकिन इस ऐप की खास बात यह है कि यहां आपको refer करके unlimited credit earn करने को मिलता है जिससे आप अपने दोस्तों के पास जितना चाहे उतना ब्लॉक नंबर पर sms या call कर सकते है।


इस App को आप playstore या App store से download कर सकते हैं जहां इसकी rating 4.0तथा download 5M+से ज्यादा है।


  1. Ab Talk call- ब्लॉक नम्बर पर कॉल करने वाले ऐप 

Ab talk call यह एक बहुत ही शानदार एप्लीकेशन है। ऑफिस का यूज करके भारत में कहीं भी किसी भी जगह ब्लॉक नंबर पर कॉल लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप बिल्कुल फ्री में गूगल प्ले स्टोर से और या App store से डाउनलोड कर सकते हैं।


इसको डाउनलोड करने के बाद आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं बस आपके पास मोबाइल इंटरनेट होना चाहिए। आप किसी को भी कॉल कर पाएंगे और सबसे अच्छी बात यह है कि आप Wifi network का उपयोग करके भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।


यदि आपके friend All over world के है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि Ab talk call App से आप दुनिया में किसी के पास भी कॉल लगा सकते हैं और वह भी बिल्कुल फ्री में ऐसे तो आपको पता ही होगा इंटरनेशनल कॉल कितने महंगे होते हैं पर आप इसका इस्तेमाल करके फ्री में इंटरनेशनल कॉल कर सकते हैं ऐप्स बहुत ही बेहतरीन एप्स है।


  1. Hushed- number block hone पर कॉल कैसे करे?


Hushed बहुत से लोगों का सवाल होता है कि ब्लॉक नंबर पर कॉल करने के साथ-साथ ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें। दोस्तों अगर आपको यह दोनों feature एक ही आंख में चाहिए तो आप hushed App का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह आपके लिए बेहतरीन साबित होगी।


यहां आपको calling सुविधा के साथ massage करने की सुविधा मिलती है हालांकि यह भी आपको सभी आपकी तरफ प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहां इसकी download 5M+ और rating 4.1की हैं।


  1. Global voice call-नंबर block होने पर कॉल कैसे करे?

Global voice call का नाम सुनकर कर आप घबराए नहीं इससे आप इंडिया में भी कॉल कर सकते हैं। क्योंकि यह एक block नंबर पर कॉल कैसे करें इसका एक कारगार ऐप है जो आपके लिए लाया गया है।


इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसका उपयोग करके आप high quality voice किसी से भी बात कर सकते हैं। वह भी पूरा world wide calling कर सकते हैं बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट।


Global voice App से भारत के साथ-साथ कई सारी इंटरनेशनल कंट्री Pakistan, Nigeria, Mexico, United State, Mexico आदि देशों में कॉल लगा सकते हैं।वह भी block call ।


आपको इसका इस्तेमाल से आप अपनी call I'd रानी मोबाइल नंबर hide कर सकते हैं। और दूसरा मोबाइल नंबर भी show करा सकते हैं और ब्लॉक नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं उनके पास आपका कॉल पहुंचेगा।


  1. Indy call-Blacklist Number पर कॉल कैसे करे?

ऐसे तो ऊपर बताए गए सभी App बिल्कुल perfect है।जो block list नंबर पर कॉल करते हैं पर इसका एक बेनिफिट यह भी है कि इसमें calling voice बिल्कुल high quality की आती है जो आपको बिल्कुल महसूस नहीं होगा या एक free App है।


Indy call एक free calling App है।यह free है। जो इसमें ads देखने को मिलेगा लेकिन आप जिससे भी कॉल पर बात करना चाहते हैं इसके जरिए का सकते हैं।


ऐसे तो यह कहने को फ्री है लेकिन इसमें आप कुछ ही मिनटों तक फ्री में ब्लॉक कॉल पर बात कर सकते हैं लेकिन बाद में बात करने के लिए indy minute आपको खरीदना होगा हालांकि आप कुछ टास्क को कंप्लीट करके indy call जमा कर सकते है। और आप बात कर सकते है।


  1. 2nd phone number-ब्लॉक नंबर पर कॉल करने वाले ऐप 


अभी ऊपर बताए गए आपके द्वारा अभी तक आप ब्लॉक नंबर पर कॉल नहीं लगा पाए तो घबराएं नहीं क्योंकि 2nd फोन नंबर आपके बहुत ही काम का है इसका उपयोग करके आप किसी भी ब्लैक लिस्ट नंबर पर कॉल लगा सकती हैं।


जैसे कि इस app का 2nd number तो आप जिस किसी को भी फोन करेंगे तो आपका ओरिजिनल नंबर नहीं दिखेगा बल्कि कोई नहीं नंबर सामने वाले को दिखेगा और उस इंसान को जिससे आप कॉल किए हैं। आपका ब्लॉक नंबर नहीं समझ पाएंगे ऐसी परिस्थिति में वह आपका call जरूर recive करेगा।


इसमें आप call के साथ साथ text message भी send कर सकते हैं। और canada country में unlimited text और picture share कर सकते है। तो यह All is one आपके लिए कारगार होगा।


  1. Free call

Free call का नाम सुनते ही हमारे मन में एक सवाल उठता है क्या यह सही में एक free call App है। जो block number par call लगता है। मैं कहना चाहूंगा कि आप फ्री तो नहीं है पर कुछ extra benefits यह हमे देती है। जिससे हमें लगता है कि या फ्री है।


इसकी खास बात यह है कि इसमें daily credit मिलते हैं ऐसा कोई ऐप नहीं है जो daily credit का benefits हमें देता है एवं दोस्तों को refer करके,video ads देख करके और अन्य कई task को complete करके credit इकट्ठा कर सकते हैं।


यह एक Trustable है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि 5000000 installation के साथ साथ 4.1 का star rating इसे मिला हुआ है जो एक बेहतरीन बात है।


क्या इन सब App का उपयोग करना सुरक्षित होता है?

आपको बता दें कि यदि किसी भी चीज का उपयोग में लाना है तो उसके कुछ फायदे होते हैं और कुछ नुकसान मान लीजिए बिजली है तो बल्ब जल रहा है तो अच्छा है आदमी को करंट लगा तो खराब होगा बिल्कुल इसी प्रकार इन एप्स का उपयोग करके ब्लॉक नंबर पर कॉल कर रहे हैं तो अच्छी सी चीज है मोबाइल data लीक हुआ तो खराब।


आप जानते हैं यह सभी App एक Third party App है जो इंस्टॉल करने के बाद आपसे 


Media एवं contact का परमिशन मांगता है इसका मतलब हुआ कि एप्स आपके gallery contact list को भी पढ़ सकते हैं देख सकते हैं। और चाहे तो call record भी कर सकते है।


इससे यह साबित हुआ है कि यह ऐप लोगों को लिए बिल्कुल सुरक्षित नहीं है और प्राइवेसी खत्म हो जाता है तो अपनी मर्जी है तो इसका इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते हैं।


Block number पर कॉल करने के फायदे 


1. जब कोई गुस्सा में आपका कोई  नंबर ब्लॉक कर दे। तो आप हिस्ट्री का मदद ले सकते हैं।


2. इस trick का इस्तेमाल से अब अपना personal number छुपा सकते है।


3. इस trick का इस्तेमाल करके अपने दोस्तों को परेशान कर सकते हैं।


4. इस तरीके से आप जितना बार चाहे उतना बार ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।


FAQ

Q. Block number call app से unlimited बात कैसे करें?

Ans. अनलिमिटेड बात करने के लिए आप सभी App का एक-एक करके इस्तेमाल करें।


Q. किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया तो unblock कैसे करें?

Ans. किसी ने नंबर ब्लॉक कर दिया है तो unblock नही करे बल्कि Text me up App से कॉल लगाए।


Q. Block Number par message kaise kare?

Ans. 2nd phone number App का उपयोग करके ब्लॉक number पर message करे।


निष्कर्ष !

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं block number par call kaise kare पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको इस आर्टिकल से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं और अगर आर्टिकल पसंद आए तो अपने दोस्त को शेयर जरूर करें।


No comments:
Write comment