Sunday, 21 January 2024

Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download | Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Link, Online Form, Login

Pariksha Pe Charcha 2024 Certificate Download:- लगातार पीएम मोदी जी के द्वारा प्रत्येक वर्ष Pariksha Pe Charcha का कार्यक्रम का आयोजित किया जाता है पिछले 6 सालों में 6 बार ठीक बोर्ड Exam से “पहले परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के बाद ठीक उसी तरह इस वर्ष 2024 में भी दसवीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा से पूर्व शिक्षा मंत्रालय के द्वारा Pariksha Pe Charcha 2024 के 7 वे संस्करण के लिए Registration प्रक्रिया December 11, 2023 से ही शुरू हो गई है। जिसका अंतिम तिथि January 12, 2024 है। 

Pariksha pe charcha 2024

परीक्षा पर चर्चा को लेकर होने वाला महा कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहते हैं उन सभी स्टूडेंट को हम इस आर्टिकल की मदद से विस्तार में Pariksha Pe Charcha 2024 के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको ध्यान पूर्वक किस आर्टिकल को पढ़ना होगा। 


यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि इस आर्टिकल में हम आपको Pariksha Pe Charcha 2024 के बारे में बताएंगे बल्कि हम आपको विस्तार से Pariksha Pe Charcha 2024 क्या है के साथ ही साथ आपको Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Last Date के बारे में भी बताएंगे। 



PPC क्या है ( Pariksha Pe Charcha क्या है)

PPC का Full Form (Pariksha Pe Charcha) परीक्षा पर चर्चा होता है। यह पिछले 6 सालों से लगातार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं टीचर्स एवं माता-पिता के साथ खुद PM मोदी बात पर चर्चा करते हैं और परीक्षा में हो रहे उत्पन्न तनाव को कम करने की कोशिश करते हैं। 



क्या होता है परीक्षा पर चर्चा में

Pariksha Pe Charcha मैं खुद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आपके पूछे गए सभी सवालों के जवाब देंगे प्रत्येक छात्र अपना सवाल 500 शब्दों में लिखकर पूछ सकते हैं। 



परीक्षा पर चर्चा में कौन-कौन लोग भाग ले सकते हैं?

अब आप जानना चाहते होंगे की परीक्षा में चर्चा में कौन-कौन भाग ले सकते हैं। इसमें कक्षा 6 से 12वीं तक की स्टूडेंट भाग ले सकते हैं, लेकिन आपको सबसे पहले इसके लिए PPC में Registration करना होगा फिर आपका नाम सेलेक्ट होगा और उसके बाद आप पीएम मोदी के साथ अपना सवाल पूछने के लिए Pariksha Pe Charcha मैं शामिल हो सकते हैं। 



Pariksha Pe Charcha 2024 - Overview


Name Of the Article 

Pariksha Pe Charcha 2024

Type of Article 

Career

Subject of Article 

Pariksha per charcha 2024 Kya hota hai

Mode of Pariksha per charcha 2024 certificate download

Online 

Pariksha per charcha 2024 registration last date

12th January, 2023

Detailed information of Pariksha pe charcha 2014 station

Please Read the Article Completely 

Official website

@mygov.in 




Pariksha Pe Charcha 2024 Kya Hai?

यहां पर हम आपको बताना चाहते हैं कि Pariksha Pe Charcha 2024 कुछ और नहीं बल्कि स्टूडेंट के साथ पीएम मोदी का सीधा संवाद होता है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सभी बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट के बीच बोर्ड एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन करके कैसे अपार सफलता हासिल की जाए इस पर चर्चा की जाती है। 


Pariksha Pe Charcha 2024 Registration कैसे करें?

हमारे सभी स्टूडेंट्स व पेरेंट्स जो की परीक्षा पर चर्चा 2024 हेतु अपना अपना पंजीकरण करना चाहते हैं। वह इन स्टेप को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो कि इस प्रकार है। 


Step 1. Pariksha Pe Charcha 2024 Registration Online करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website के होम पेज पर जाना होगा। 

Pariksha pe charcha

Step 2. होम पेज पर आने के बाद आपको Profile Icon में ही Register का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 


Step 3. क्लिक करने के बाद आपको अपने Registration type का चयन करना है। 


Step 4. इसके बाद आपके सामने इसका Registration Form खुल जाएगा, जिससे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा और। 


Step 5. अब यहां पर आपको Pariksha Pe charcha 2024 Login का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 


Step 6. क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा। 

Pariksha pe charcha

Step 7. इसके बाद यहां पर आपको अपना Login Details को दर्ज करना होगा और पोर्टल में लॉगिन करना होगा। 


Step 8. Portal में Login करने के बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा। 


Step 9. अंत में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको आपके आवेदन का रसीद मिल जाएगी जिससे आपको प्रिंट कर लेना होगा। 


इस प्रकार आप आसानी से परीक्षा पर चर्चा 2024 हेतु अपना पंजीकरण कर सकते हैं और इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 



Parikaha Pe Charcha 2024 Certificate Download 

परीक्षा पर चर्चा 2024 प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़ें और फॉलो करें फिर आप अपना PPC 2024 Certificate Download कर सकते हैं। 


Step 1. Google में Parikaha Pe Charcha 2024 Search करे। 

PPC 2024 Certificate Download करने के लिए सबसे पहले गूगल ऐप खोलें और परीक्षा पर चर्चा 2024 लिखकर सर्च करें। 

Pariksha pe charcha 2024

Step 2. MyGov Website को खोलें। 

सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके mygov.in/PPC-2024 वेबसाइट को खोले और फिर सबसे पहले बैनर जिसमें पीएम मोदी जी कुछ बच्चों से बात कर रहे हैं  उसी पर क्लिक करें। 

Pariksha pe charcha

क्लिक करते ही आप innovateIndia.mygov.in/ PPC-2024 / इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। 


Step 3. Login With OTP पर क्लिक करें।

innovate India की वेबसाइट पर आने के बाद login with otp Tab करे। 

Pariksha pe charcha 2024


अब यहां पर आप अपना नाम और मोबाइल नंबर या Email ID दर्ज करे। 

Pariksha pe charcha 2024


फिर आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें, इसके बाद Login with otp पर क्लिक करें। 

Pariksha pe charcha 2024




Step 4. Submit बटन पर टैब करे.

Login करने के बाद जब आप थोड़ा नीचे आएंगे तो Participate as सेक्शन पर आपको Submit का ऑप्शन मिलेगा, तो अब आप Student (Self Participation) के निचे Submit बटन पर टैब करे। 

Pariksha pe charcha 2024


Step 5. Download Certificate पर क्लिक करें।

यहां अब आपको कहेगा कि You Have Successfully Submitted For PPC 2024 और जस्ट बगल में आपको ब्लू कलर का Download Certificate का बटन मिलेगा तो इसी बटन पर क्लिक करके आप अपना परीक्षा पर चर्चा 2024 सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। 

Pariksha pe charcha 2024


निष्कर्ष!

आशा करते हैं कि आप सभी सीख चुके होंगे की परीक्षा पर चर्चा 2024 प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें एवं रजिस्ट्रेशन कैसे करें, परीक्षा पर चर्चा किया है साथ ही साथ यह जान भी चुके होंगे की परीक्षा में कौन-कौन भाग ले सकते हैं अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इस आर्टिकल से जुड़े अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 


FAQ

Q. परीक्षा पर चर्चा 2024 रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Ans. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट innovateindia.mygov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 


Q. PPC 2024 क्या है?

Ans. पीएम मोदी की इस इंटरएक्टिव कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) की संकल्पना की जिसमें देशभर की छात्र अभिभावक और शिक्षक और विदेश से भी परीक्षा और कल स्कूल के बाद जीवन से संबंधित चिताओं पर चर्चा करने के लिए उनके साथ बातचीत करते हैं आईटी ऑनलाइन 6 जनवरी 2024। 

No comments:
Write comment