Saturday, 20 January 2024

Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare | Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे पता करें 2024

By:   Last Updated: in: ,

क्या आप अपने Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number पता करना चाहते हैं कोटक महिंद्रा की मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग में लोगिन करने के लिए CRN Number की जरूरत पड़ती है लेकिन अभी आप अपना CRN Number भूल गए हैं और तो आप बड़ी आसानी से अपने कोटक बैंक का CRN Number पता कर सकते हैं। आज किस आर्टिकल में कुछ ऐसी जानकारी शेयर किए जाएंगे जो हर एक कोटक महिंद्रा बैंक के खाताधारक के लिए मालूम होना चाहिए। 

kotak bank ka crn number kaise pata kare

जैसा हम सभी को पता है कि कोटक महिंद्रा बैंक ऑनलाइन और ऑफलाइन बैंकिंग सेवा प्रदान करती है आज से कई साल पहले इस बैंक की कई Services ऑफलाइन हुआ करती थी। मगर यह बैंक या हर एक देशवासियों को ऑनलाइन खाता खोलने से लेकर ऑफलाइन सेवा प्रदान करने की अनुमति देता है आज भी ऐसे व्यक्ति हैं जो इस बैंक में फोन के द्वारा ही खाता खुलाए हैं। 


जिस वजह से वह ऑनलाइन सेवाओं का आनंद लेना चाहते हैं आने मोबाइल बैंकिंग एक्टिव करना चाहते हैं अन्यथा नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं लेकिन CRN Number के बिना यह दोनों विकल्प नहीं कर पा रहे हैं तो आप जितने भी स्टेप हम आपके साथ शेयर किया करने वाले हैं इन सभी स्टेप को ध्यानपूर्वक पढ़कर आप घर पर बैठे ही अपने बैंक का CRN नंबर पता कर सकते हैं। 


CRN नंबर एक यूनिक नंबर होता है। जो 9 अंकों का होता है जब कोई यूजर कोटक बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो उसे अकाउंट नंबर के साथ यह CRN Number बैंक द्वारा दी जाती है। CRN नंबर का उपयोग खाता धारकों की डिटेल्स पता करने और कोटक का शाखा की पहचान के लिए किया जाता है। 


इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि CRN Number क्या होता हैं। Kotak Mahindra Bank का CRN Number कैसे निकाले। 


CRN Number क्या होता हैं?

CRN का पुरा नाम Customer Relationship Number होता है। यह 9 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है जो कोटक बैंक में अकाउंट ओपनिंग के समय प्रत्येक खाताधारकों को दी जाती है। CRN Number की मदद से बैंक खाताधारक की सभी जानकारी एक ही स्थान पर देख सकते हैं इसके अलावा इस CRN नंबर का उपयोग किसी भी कोटक ब्रांच की पहचान के लिए किया जाता है। 


Kotak Net Banking और Kotak 811 मैं लोगिन करने के लिए CRN Number की जरूरत पड़ती है जब आप अपनी कोटक मोबाइल ऐप में पहली बार लोगों करते हैं तो इसकी जरूरत पड़ती है लेकिन कोटक नेट बैंकिंग में जितनी बार लोगों करते हैं तो इसका जरूरत पड़ती है। 


आमतौर पर देखा जाए तो हर एक बैंक का अपने ग्राहकों को पहचान करते हैं जिस तरह से हर एक बैंक का अलग-अलग IFSC Code होता है और उसे बैंक में हर एक व्यक्ति का अलग-अलग अकाउंट नंबर होता है से इस तरह से हर एक व्यक्ति का कस्टमर नंबर अलग-अलग दिया जाता है। 


CRN Number पता करने की प्रक्रिया 

देखा जाए तो CRN नंबर पता करने के लिए कई विकल्प है। 


  • ऑनलाइन पता कर सकते हैं।

  • Sms बैंकिंग के द्वारा मालूम कर सकते हैं। 

  • कॉलिंग बैंकिंग से पता कर सकते हैं। 

  • बैंक ब्रांच में पता कर सकते हैं। 


इनमें से किसी भी माध्यम से हम अपने बैंक का CRN Number मालूम कर सकते हैं। दिन में से कुछ घर बैठे और एक विकल्प बैंक ब्रांच के द्वारा हालांकि हम आपके घर बैठे पता करने के बारे में नीचे बताएंगे तो बस आपको हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। 



Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करें?

CRN Number पता करना बहुत आसान है और इसे कई तरीकों से पता कर सकते हैं। यहां नीचे बताया गया है Kotak Bank का CRN Number कैसे पता करें। 



अपने डेबिट कार्ड की मदद से CRN Number पता करें

कोटक बैंक के डेबिट कार्ड पर CRN Number दिया रहता है। यह आपके क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के नीचे किनारे पर रहता है लेकिन यदि आपका डेबिट कार्ड खो गया है या आपके पास नहीं है तो पोस्ट में बताए गए इन तरीकों से आप अपनी कोटक बैंक का CRN Number जान सकते है। 


SMS के माध्यम से CRN Number पता करे?

आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मैसेज भेज कर अपने कोटक बैंक अकाउंट का CRN Number पता कर सकते हैं बैंक में आपका जो मोबाइल नंबर रजिस्टर है उससे आपको एक एसएमएस भेजना होगा। अपना मैसेज एप्लीकेशन ओपन करें और CRN टाइप करके 9971056767 पर एसएमएस भेजें शीघ्र ही आपका CRN Number के साथ एक मैसेज मिलेगा। 


  • अपने फ़ोन में SMS ऐप को open करे।

  • नीचे Message Icon पर क्लिक करें।

  • अब ऊपर में 5676788 या 09971056767 नंबर दर्ज़ करें।

  • Message Box में CRN Number लिखे।

  • इसके बाद register सिम सिलेक्ट करके सेंड बटन पर क्लिक करें। 


अब कुछ ही सेकंड के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर कोटक महिंद्रा बैंक के एसएमएस विकल्प के माध्यम से आपको 9 अंक का CRN Number सेंड कर दिए जाएंगे ,इसके अलावा खाताधारक के नाम भी शो करेंगे तो अब आप उस CRN Number को कहीं भी सेव करके या अपने फोन मोबाइल नंबर में सेव करके रख सकते हैं


चेकबुक एवं पासबुक से CRN Number जान सकते है?

आप अपने पासबुक के पहले पेज पर CRN Number देख सकते हैं पासबुक में अकाउंट होल्डर का नाम, पता, अकाउंट नंबर के साथ CRN Number दिया रहता है। अतः आप अपनी पासबुक की मदद से CRN Number पता कर सकते हैं इसके अलावा आपको चेक बुक पर भी CRN Number मिल जाएगा। 



Kotak Mahindra Bank का Online CRN Number कैसे निकाले?

हमने आपके ऊपर भी बताया है कि ऑनलाइन भी इस बैंक के CRN Number निकाला जा सकता है। बस इसके लिए अपने फोन में कोटक महिंद्रा बैंक मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन इंस्टाल होना चाहिए। तो कैसे करें इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को आप फॉलो करें। 


Step1. Kotak 811 App खोले।

Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare

Step 2. I Am agree पर क्लिक करें।


Step 3. Click here to login बटन पर क्लिक करें।


Step 4. Yes Sand Secure sms now का ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step 5. अब sand secure sms now पर क्लिक करें। 


Step 6. Register Sim चयन करें।


Step 7. इसके बाद कुछ second wait करे।


Step 8. Confirm पर क्लिक करें। 


बस इतना करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर CRN Number दिखने लगेगा जो इसी तरीका से आप ऑनलाइन अपने बैंक का नंबर मालूम कर सकते हैं। यदि आपका मोबाइल नंबर दो बैंकों के साथ लिंक है तो उन सभी बैंक का CRN Number भी आपको दिखेगा साथ ही खाता धारक का नाम भी दिखाई देगा तो अपने अनुसार से नंबर ले सकते हैं। 

Kotak Mahindra Bank Ka CRN Number Kaise Pata Kare



कोटक महिंद्रा बैंक CRN Number नहीं आ रहा है?

क्या आपने मैसेज सेंड कर दिए या फिर मैसेज नहीं आ रहा है तो इसका कारण एक ही है पहली वजह आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर कोई एक्टिव प्लान नहीं होगा इसी कारण से एसएमएस नहीं आता है। दूसरी बात है कि एसएमएस प्राप्त नहीं होता है इसका वजह भी यही है। इसका मोबाइल नंबर पर कोई सक्रिय प्लान नहीं है तो इन दोनों समस्याओं का एक ही संविधान है कि आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर पहले रिचार्ज प्लान करवा लें फिर आप एसएमएस सेंड करें। 


निष्कर्ष!

उम्मीद करता हूं आपको पता चल गया होगा कि CRN Number क्या है और कोटक बैंक खाते का CRN Number कैसे पता करें, अच्छे से समझ में आ गया होगा और आप घर बैठे अपने खाता का CRN Number निकल लिए होंगे। अगर अभी भी आपको अपने बैंक अकाउंट से CRN Number निकलने में कोई भी समस्या आ रही है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं, साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उसे भी जानकारी सके। 

No comments:
Write comment