आज इंस्टाग्राम से लेकर व्हाट्सएप्स और फेसबुक हर जगह केवल वीडियो ही देखने का काम चल रहा है। यूट्यूब तो पहले से ही वीडियो स्ट्रीमिंग करने का सबसे प्लेटफार्म है। आप भी अगर अपने वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म या यूट्यूब जैसे प्लेटफार्म पर डाल कर फेमस होने के साथ बाद में पैसे भी कमाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना चाहिए। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको video banane wala apps download karna hai के बारे में बताया है।
Best Video Banane Wala Apps Download
KineMaster – video editor
आज Kinemaster एंड्रॉयड मोबाइल में मौजूद सबसे बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप के अंदर काफी सारे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद है। Google Play Store पर इस समय KineMaster – video editor के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो 5 स्टार में से इस ऐप को 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है।
Kinemaster के अंदर काफी सारे ऐसे फीचर्स है जो आपको अन्य किसी वीडियो एडिटिंग प्लेटफॉर्म पर नही मिलेगा। आपको multi layer, stickers, special effects, text, Blending Modes, Voiceover, Background Music, Sound Effects, Transitions, Slow Motion, Clip Graphics, Chroma Key and Time Lapse की भी सुविधा प्राप्त होती है। आपको Kinemaster के फ्री वर्जन में भी काफी सारे फीचर्स मिलेंगे जिसे आप प्रोफेशनल बेसिक वीडियो आसानी से बना सकते है।
Quick – Free Video Editor For Android
यह Quick – Free Video Editor For Android आज सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस Quick ऐप के अंदर भी काफी सारे ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आपको शायद ही किसी अन्य वीडियो एडिटिंग ऐप में दिख पाएंगे। इस – Free Video Editor For Android को Gopro के डेवलपर द्वारा ही बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस Quick ऐप के भी 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। वही रेटिंग की बात करे तो 5 स्टार में से इस ऐप को 4.7 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Quick – Free Video Editor For Android में आपको Transitions,Amazing Text and Fonts,Fast Motion,Slow Motion, Background Music, Filters, Trim or Cut और Stickers जैसे भी फीचर मौजूद है।
Funimate
इस Funimate के द्वारा भी आप काफी अच्छी वीडियो को एडिट कर सकते है। अगर आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म पर डालना चाहते है तो यह ऐप आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। इस Funimate के डेवलपर AVCR Inc. है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के डाउनलोड की बात करे तो वो 10 मिलियन से भी अधिक है। वही अगर आप इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर रेटिंग की बात करे तो इस ऐप को 5 स्टार में से 4.4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Funimate ऐप के अंदर आपको Slow Motion, Cool Video Effects, Multi Layer Editing, lip-Sync, Video crop, Text and Fonts,Video Loops और Emoji and Stickers जैसे फीचर्स मौजूद है।
Vlog Editor for Vlogger
अगर आप एक यूट्यूब है जो अपने चैनल पर व्लॉग बनाते है तो आपको Vlog Editor App का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप आपके व्लॉग को एक अच्छा लुक प्रदान कर सकता है। अगर आप भी अपने Vlog Editing के लिए कोई ऐप ढूंढ रहे है तो यह आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। इस Vlog Editor for Vlogger के डेवलपर MyMovie Inc. है। इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड की बात करे तो वो 1 मिलियन से भी अधिक है। इस ऐप के रेटिंग की बात करे तो इसे 5 स्टार में से 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है।
इस Vlog Editor for Vlogger के अंदर आपको Video Merger with Transitions,Edit Vlog with Free Vlog Music, Glitch and Blur Effects, Slow/Fast Motion, Reverse Effects, Stickers & Emoji, Filters & Video Background, Export video in HD 1080p or 720p और Time-Lapse जैसे कई सार नए और अपडेटेड फीचर्स मौजूद है।
FilmoraGo – free video editor
यह FilmoraGo – free video editor काफी पुराने और फेमस वीडियो एडिटिंग ऐप में से एक है। इस ऐप से आप अपने द्वारा बनाए गए वीडियो को बिल्कुल फ्रेश लुक दे सकते है। इस ऐप के डेवलपर की बात करे तो इस ऐप को Wondershare Software (H.K.) co., Ltd. के द्वारा बनाया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की रेटिंग की बात करे तो इसे 5 स्टार में से 4.0 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के अभी तक 10 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो गए है।
फीचर की बात करे तो इस FilmoraGo – free video editor के अंदर आपको Trim or Cut, Background Music, Chroma Key, Filters, Overlays, Reverse Video, Slow Motion, Fast Motion और Text and Titles जैसे फीचर से भरा हुआ डेवलप किया गया है।
Powerdirector – Video Editor App
यह Powerdirector – Video Editor App भी वीडियो एडिटिंग के लिए काफी लंबे समय से इस्तेमाल होने वाले ऐप में से है। आज भी काफी सारे यूट्यूब अपनी वीडियो को इस Powerdirector ऐप के द्वारा ही एडिट करते है। काफी सारे यूट्यूब अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक देने के लिए इस इस ऐप का इस्तेमाल करते है।
इस Powerdirector के डेवलपर की बात करे तो इस ऐप के डेवलपर को CyberLink.com है। अभी इस गूगल प्ले स्टोर पर 50 मिलियन से अधिक डाउनलोड है। आपको इस ऐप से 5 स्टार में से 4.5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। इस ऐप के सभी फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम version लेना होता है।
फीचर्स की बात करे तो यह Powerdirector में Chroma Key, Glitch Effects, Transitions, Blending Modes, Text to Video, Voiceover, Background music, Adjust Brightness और Stickers जैसे फीचर्स मौजूद है।
निष्कर्ष
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Best Video Banane Wala Apps Download के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करने का प्रयास करेंगे। उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आप इस आर्टिकल के विषय से संबंधित कोई सवाल आता है तो आप हमसे नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में संपर्क करना होगा। आप चाहे तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो और सहपाठी के साथ भी शेयर कर सकते है।
No comments:
Write comment