दोस्तों अगर आप Youtag के बारे में जानना चाहते हैं और सर्च कर रहे हैं। Youtag kya hai या Youtag business plan in Hindi तो यह आर्टिकल काफी फायदेमंद होने वाला है आपके लिए क्योंकि आज की इस आर्टिकल में हम बात करेंगे।
आज की इस आर्टिकल में हम Youtag Review करेगे और इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे कि Youtag क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं, Youtag Fake or Real, इसका प्रोफाइल क्या है, यह काम कैसा करता है इसमें जॉइनिंग कैसे करते हैं इत्यादि तो चलिए दोस्तों अब बिना देरी किए सीधे इस टॉपिक पर आते हैं और जानते हैं Youtag Infotech Pvt Ltd के बारे में।
Youtag क्या है?
Youtag एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच Recharge, बिल पेमेंट और पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा ले सकते हैं। यह ठीक Paytm और Phonepe की तरह ही है लेकिन इसके सबसे खास बात यह है कि इसमें आप B2B करके पैसे भी कमा सकते हैं इसके बारे में हम आगे इसके बिजनेस प्लान में जानेंगे।
Youtag Company का Register Name Youtag Infotech Private Limited है जो की सन 2020 में MCA मैं रजिस्टर हुई थी तथा इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है। वर्तमान में इस कंपनी में दो डायरेक्ट मौजूद है जिनके नाम चंद्रभान सिंह और विनोद कुमार है। Youtag App को आप इसके ऑफिशल वेबसाइट www.Youtagindia.in में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
Youtag Fake Or Real In Hindi
Youtag एक लीगल और सर्टिफाइड कंपनी है जो कि भारत के Ministry of Corporation Affairs के साथ रजिस्टर है और साथ ही इसके पास सभी लीगल डॉक्यूमेंट भी मौजूद है जो किसी भी कंपनी के लिए जरूरी रहता है।
Youtag Company Details
Youtag Service
Recharge & Bills
Mobile prepaid
DTH
Cable TV
Fastag
Electricity
Mobile Postpaid
Water
Subscription
Landline postpaid
Broadband postpaid
Data card prepaid
Digital voucher
Fuels
LPG Gas
GAS
HP petrol
Insurance & Finance
Lic
Life Insurance
Insurance
Health Insurance
Credit Card
Education Fees
Loan Repayment
Youtag Health & Society
Hospital & Pathology
Housing Society
Municipal Services
Municipal Taxes
Others
PAN Card
Demat Account
Instant Pancard
Amazon
Youtag Business Plan in Hindi
Youtag Plan की बात करें तो यह नेटवर्क मार्केटिंग कॉन्सेप्ट को फॉलो करता है। यानि की जब Youtag Company मैं ज्वाइन करते हैं तो आपको अन्य लोगों को भी अपने साथ जॉइन करना होता है और अपना एक नेटवर्क बनाना रहता है। जिससे जब भी अधिक कोई आपके नेटवर्क का व्यक्ति Youtag App से कुछ रिचार्ज करता है बिल पेमेंट करता है या शॉपिंग करता है तो उससे आपको कमीशन मिलता है जो की Youtag Company मैं आपके लेवल के आधार पर प्रतिशत (%) के हिसाब में मिलता है। तो दोस्तों इस तरह से इसमें काम करना रहता है अब चलिए Youtag Income Plan को समझ लेते हैं कि इसमें पैसे किन-किन तरीके से मिलते हैं।
Note:- Youtag Company में Distributor के रूप में जुड़ने के लिए 590 रुपए मिलते हैं।
Youtag Income Plan in Hindi
यदि आप Youtag Company का Distributor बनते हैं तो इससे आप 10 प्रकार के इनकम प्राप्त कर सकते हैं।
Cashback
Team sales Commission
Team performance bonus
Team super performance bonus
Performance club bonus
Seven type of royalty income
Mobile fund reward income
Bike fund reward income
Car fund reward income
House fund regard income
Youtag Company मैं आपको अन्य नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों की तरह लग मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती है इसमें सिर्फ आपके Business Volume के आधार पर इनकम मिलता है जो की ₹1 बराबर 1 BV होता हैं।
Cashback Income
जब आप Youtag App का इस्तेमाल करते हैं और इसके माध्यम से रिचार्ज करते हैं या बिल पेमेंट करते हैं तो आपको कुछ कैशबैक मिलता है जो कि आपकी कैशबैक इनकम कहलाता है।
Team Sales Commission
Youtag Company मैं जब आप किसी को अपने नीचे ज्वाइन करते हैं तब यह इनकम मिलता है जो कि पहले लेवल से 50% of BV यानि की ₹250 मिलता है दूसरे लेवल से 6% of BV यानि की ₹30 मिलता है। तीसरे लेवल में 4% of BV यानि ₹20 मिलते हैं, चौथे लेवल से 2% of BV यानि कि ₹10 मिलता है।
Team Performance Bonus
जब आप Youtag Company मैं अपने नीचे 15 लोगों को ज्वाइन कर देते हैं और 7500 बीवी का बिजनेस पूरा हो जाता है तब आपको पूरी टीम की BV का 1% Team Performance Bonus के रूप में मिलना शुरू हो जाता है।
Team Super Performance Bonus
जब आप Youtag Company मैं अपने पहले लेवल से 25000 BV का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब आपको अपनी टीम की पूरी टर्नओवर BV का 1% Team Super Performance Bonus के रूप में मिलता है।
Performance Club Bonus
इस इनकम को आप महीने में तीन बार ले सकते हैं जिसकी टाइम पीरियड है महीने की 1 तारीख से लेकर 10 तारीख, फिर 11 तारीख से 20 तारीख और 21 तारीख से लेकर 31 तारीख तक, इस इनकम को लेने के लिए आपको 10 दिन के अंदर 10 लोगों को ज्वाइन करना होता है। यानि कि 5000 BV का बिजनेस करना होता है अगर आप इस कंडीशन को पूरा कर लेते हैं तब आपको यह इनकम मिलता है जो की कंपनी अपने 10 दिन के टर्नओवर का एक प्रतिशत हिस्सा सभी Performance Club Bonus Achiever के बीच में बांटती है।
Rank & Royalty Income
यह Income Youtag Company में आपकी रैंक के आधार पर मिलता है जो कि आप नीचे देख सकते हैं।
Projected Income As Per Ranks
जब आप अपने 15 लोगों को ज्वाइन कर लेते हैं और 7500 BV का बिजनेस पूरा कर लेते हैं तब Youtag Company में आपका रैंक Bronze हो जाता हैं।
जब आप अपने नीचे 75 लोगों को ज्वाइन कर लेते हैं तब Youtag Company में आपका Rank Silver हो जाता है और आपका 2250 रुपए लेवल इनकम मिलता है।
इसी प्रकार जब आप Youtag Company में Crown Ambassador बन जाते हैं तब आपको 5859375 रुपए लेवल इनकम मिलता है।
Royalty Income
Mobile Reward Fund
Youtag Company में जब आप Gold Rank पर पहुंच जाते हैं तो आपको कंपनी टर्नओवर का 1% यानि लगभग 15000 रुपए Mobile Reward Fund के रूप में मिलता है।
Bike Fund
Youtag Company में जब आप Platinum Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग ₹100000 Bike Fund के रूप में देती है।
Car Fund
Youtag Company में जब आप Diamond Rank पर पहुंच जाते हैं तो कंपनी आपको लगभग ₹500000 Car Fund के रूप में देती है।
House Reward Fund
Youtag Company में जब आप Royal Star Rank अचीव कर लेते हैं तब आपकी कंपनी आपको लगभग 21 लख रुपए House Fund के रूप में देती है।
Youtag Company में Join कैसे करें? (Youtag Ragistration)
Youtag में ज्वाइन करना बहुत ही इसके लिए आप Official Website www.youtagIndia.in में जा सकते है या फिर Youtag App के माध्यम से भी ज्वाइन हो सकते हैं। App के माध्यम से ज्वाइन होने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले Google Play Store से Youtag App Download कर ले।
Step 2. Youtag App Download करने के बाद जब आप इसे पहली बार ओपन करेंगे तो आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देंगे, Youtag Ragistration और Sign In का, अभी आपका इसमें पहले से अकाउंट रहता है तो आप सीधे साइन इन कर लेते हैं लेकिन अभी आप पहली बार इसमें अकाउंट बना रहे हैं तो इसमें आपको Ragistration पर क्लिक करना है।
Step 3. Youtag Ragistration पर क्लिक करते ही आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, मोबाइल नंबर डालने के बाद ओटीपी पर क्लिक करना है जैसे ही ओटीपी के बटन पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएंगे उसे डाल देना है।
Step 4. Youtag App में OTP डालने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, उसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है, सबसे पहले अपना नाम देना है, Email ID देना है और उसमें अपना घर का एड्रेस डालना है उसके बाद आपको एक पासवर्ड बनाना है जिससे आप Youtag App Login करेगे और एक Transection Password बनाना है जिसके माध्यम से से आप Youtag App में Rechage करेगे या पैसे Transfer करेंगे। इन Password को कही पर लिखके रख ले क्योंकि इन्ही Password से अब आपका Youtag App में काम होगा।
Step 5. सारा जानाकारी भरने के बाद Youtag App में आपका Ragistration पूरा हो जाएगा, अब आप Youtag Login Page पर जाकर इसने login हो सकते है।
तो दोस्तों इस प्रकार से आप Youtag Ragistration कर सकते हैं और यदि आपको इसका डिस्टीब्यूटर से उनका Youtag Sponser Id लेकर उनके नीचे Join हो सकते है जो आपको Youtag Business करने में भी सपोर्ट करेंगे।
Youtag Real Or Fake
वैसे देखा जाए तो Youtag एक Certified Legal Company है, जिसके सभी Legal Documents भी मौजूद है और यह कंपनी भारत के कारपोरेट कार्य मंत्रालय ( Ministry Of Corporation Affairs) के साथ भी रजिस्टर है तो इन सभी चीजों से यह पता चलता है कि यह कंपनी पूरी तरह से सुरक्षित है।
लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके मन में Youtag Fake or Real जैसे प्रश्न देखने को मिलते हैं और कहीं ना कहीं यह प्रश्न सही भी है, क्योंकि वर्तमान में अधिकतर Online Platforms में Risk का खतरा बना रहता है। शुरुआती दौर में सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स अच्छे से काम करती है। लेकिन जैसे-जैसे Popularity बढ़ती है वैसे वैसे उन Platforms की Performance में भी गिरावट देखने को मिलती है।
ठीक इसी तरह से Youtag Company की भी Performance पिछले 2 सालों में काफ़ी अच्छी रही है, और हो सकता है कि आगे भी यह Platform लोगो के लिए काफ़ी अच्छा साबित हो। लेकिन यह सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता हैं, Confirm नही बताया जा सकता, इसीलिए आप अपनी मर्जी के अनुसार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQ
Q. Youtag का फाउंडर कौन है?
Ans. Youtag के फाउंडर का नाम विनोद कुमार और चंद्र भान सिंह है।
Q. Youtag में जुड़ने के कितने पैसे है?
Ans. इससे जुड़ने के कोई पैसे नही लगते, बिना किसी को पैसे दिए आप इससे जुड सकते। लेकीन अगर आप इसके Member बनना चाहते हैं तो आपसे 590रूपया लिए जाते है।
Q. क्या Youtag में लोगों को जोड़ना पड़ता है?
Ans. जी हां, आप इसमें लोगों को जोड़ने का काम भी कर सकते हैं। लोगो की टीम बनाने पर उनके Income का कुछ हिस्सा आपको दिया जाता है।
Q. क्या Youtag Company Froud है?
Ans. Youtag एक Ragister Company है और जरुरी Documents भी शेयर किए हैं। लेकीन भाग लेने के लिए आपको खुद के पैसे डालने होते हैं। फिर ही Refral Commision मिलता है।
Q. Youtag क्या है?
Ans. Youtag एक ऐसी plalforms है जो आपको पैसे ट्रांसफर मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट जैसी सुविधाएं प्रदान करती है।
निष्कर्ष!
इस आर्टिकल में हमने आपको Youtag Infotech Private Limited के बारे में विस्तार से बताया जिसमें आपने Youtag plan profile, कंपनी डिटेल्स और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में विस्तार से जाना मुझे पूरा उम्मीद है अब आप Youtag क्या है के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर सेट करें ताकि वह भी Youtag Review के बारे में जान सके और Youtag business plan in Hindi के बारे में समझ सकें।
No comments:
Write comment