Monday, 15 July 2024

Ig Followers Naztricks | Instagram पर 1 दिन में 1000 Followers कैसे बढ़ाएं- 2024

By:   Last Updated: in: ,

हेलो दोस्तों, अगर आप अपने Instagram पर Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं, जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं। आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा, जो इंस्टाग्राम ना चलता हो, ऐसे में इंस्टाग्राम पर Followers और Likes बढ़ाना या जिसकी ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं कौन सी लड़कियां भी आसानी से बात करने लगते हैं और वह अपने दोस्तों को यह सब दिखाकर जलने लगते हैं। 

Ig Followers Naztricks

इंस्टाग्राम पर आप दो तरीके से फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। पहला तरीका है Fake Followers किसी Website या App की मदद से Followers को बढ़ाना और दूसरा तरीका है. ऑर्गेनिक तरीके से खुद से मेहनत करके इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाना, अगर आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन की मदद से इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक बार में ही फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं। लेकिन उसके बाद ना आपके पोस्ट पर कमेंट आते हैं और ना ही लाइक्स, इस तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाकर आप सिर्फ अपने दोस्तों के सामने ऐब दिखा सकते हैं। 


अगर वही आप ऑर्गेनिक तरीके से काम करके अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ाते हैं तो सिर्फ आपके पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट ही नही आएंगे, बल्कि आप उन फॉलोअर्स को इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम से एफिलिएट मार्केटिंग और ब्रैंड प्रमोशन की मदद से लाखों रुपए भी कमा सकते हैं।


मैं आपको यहां पर इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के दोनों तरीके के बारे में बताऊंगा, आपको इनमें से जो सही लगे आप उसे तरीके का इस्तेमाल करके अपने इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं, चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए। दोस्तों इसके लिए आप हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।  


Website की मदद से Instagram पर 1000 Followers कैसे बढ़ाएं?

Internet पर ऐसी बहुत सी Website मिल जाएगा, जो Instagram की Followers को बढ़ाते हैं इनमें से कुछ वेबसाइट पैसे लेते हैं और कुछ फ्री में फॉलोअर्स बढ़ाने की सुविधा देते हैं। इन वेबसाइट की मदद से न सिर्फ फॉलोअर्स नही बल्कि किसी भी इंस्टाग्राम पोस्ट या Reels पर लाइक और कमेंट भी खरीद सकते हैं चलिए आपको इनमें से कुछ वेबसाइट के बारे में बताता हूं। 


https://smmviraj.com/ इस Website से आप अपने इंस्टाग्राम के लिए जितने भी फॉलोअर्स चाहिए उतने फॉलोअर्स खरीद सकते हैं। यह वेबसाइट बेहद कम दामों में फॉलोअर्स इंस्टाग्राम के लिए प्रोवाइड कराती है। इस वेबसाइट से फॉलोअर्स खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इस पर एक अकाउंट बनाना पड़ता है। इसके बाद आपको यहां पर फंड्स यानि पैसे ऐड करने पड़ते हैं। उसके बाद आप इन पैसों का इस्तेमाल करके इस वेबसाइट से इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स लाइक कमेंट खरीद सकते हैं। 


Instagram पर Real Followers कैसे बढ़ाएं?

Instagram पर Real Followers बढ़ाना वेबसाइट से फेक फॉलोअर्स बढ़ाने के मुकाबले आसान नहीं होता है। आपको इसके लिए लगातार अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर मेहनत करने की जरूरत पड़ती है। चलिए आपको कुछ ऐसे तरीका बताता हूं जिसकी मदद से आप अपना इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं। 


Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं (Without App)

आपको बताते चलें कि Insragram पर Followers बढ़ाने के लिए आपको आपने Instagram Account में कुछ जरूरी सेटिंग को करना होता है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे देंगे। 


जब आप अपने Instagram Account में इस Settings को करेगे, तो इससे आपकी काफी हद तक इंस्टाग्राम पर डाले गए Post का Reach बढ़ जायेगा, और हम सभी को मालूम है कि जब इंस्टाग्राम पर Reach बढ़ता है तो followers अपने आप बढ़ने लगता है। 


Instagram पर Free में Orginic तरीके से Followers बढ़ाने के लिए आपके इंस्टाग्राम पर पोस्ट आनी Photo, Reels, Video पर अधिक Views आना चाहिए, जिससे अगर आपके Post की Quality अच्छी रही तो लोगों को आपका इंस्टाग्राम पसंद आया, तो लोग आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करेंगे। यहां बताएं गए तरीके आपके Post के Views बढ़ाने में मदद करेगा जिससे आपके इंस्टाग्राम पर लाइक, फ्लॉवर्स स्वता बढ़ने लगेंगे। 


चलिए यहां हम सबसे पहले आपको Instagram Par Followers kaise badaye Without App के बारे में जान लेते हैं। कहने का मतलब कि इसमें हम बिना App की Instagram पर Followers बढ़ाने के सिगरेट तरीके के बारे में जानेंगे।


हालांकि हम सबसे नीचे आपको कुछ जरूरी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाले ऐप के बारे में भी बताएंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने Instagram पर प्रतिदिन 1000+ Followers को बढ़ा सकते हैं, लेकिन उससे पहले चलिए हम यहां नीचे इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए, बिना एप के बारे में स्टेप बाय स्टेप समझ लेते हैं। 


  1. प्रत्येक दिन high-quality content post करें 

आपके Instagram Account के फॉलोअर्स बढ़ाने में आपकी पोस्ट का जो कंटेंट है उसका बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहता है. क्योंकि जितना High Quality का कंटेंट आप अपनी instagram I'd पर पोस्ट करोगे, और ऐसा कंटेंट जिससे देखने वाले को भी फायदा मिले तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आपके Post पर Like करेंगे और आपकी प्रोफाइल भी Visit करेंगे।


तो ऐसे में आपके Instagram Account के फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती हैं तो इसके लिए आप प्रत्येक दिन 5 या 5 से अधिक हाई Quality Content जरूर पोस्ट करें।


  1. अपनी सभी पोस्ट के कैप्शन में hashtags डाले 

जब आप कोई भी Photo Instagram पर पोस्ट करते हैं तो आपको कैप्शन में कुछ लिखने का विकल्प मिलता है तो यहां पर आपको आपके पोस्ट से संबंधित # यहां पर आपको डालने हैं। बाकी आपके पोस्ट की reach बढ़ सके।


प्रत्येक पोस्ट के साथ आपको 30 # डालने का विकल्प मिलता है तो ऐसे में आप अपने पोस्ट से संबंधित 30 या 30 से कम टेक जरूर डालें, और इसके लिए आप hashtag generator Website जैसे best-hashtags.com की मदद कर सकते हैं। पर आपको अलग-अलग Category के हिसाब से इंस्टाग्राम के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग्स मिल जाएंगे, जिसे आप सीधा अपने Instagram Post में यूज कर सकते हैं।


  1. अपने Instagram Account को professional account में बदलें

दोस्तों Instagram पर तेजी से Real Followers को बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch करना होगा, दोस्तों जब हम अपना Instagram account को बनाते हैं तो वहां पर हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट Normal में Switch रहता है। 


आपको बता दें कि इंस्टाग्राम के प्रोफेशनल अकाउंट मैं जब आप Switch होते हैं तो वहां पर आपको इंस्टाग्राम के तरफ से कई सारे टूल मिलते हैं, जिससे आप अपने स्टाग्राम पर डाले जाने वाले पोस्ट जायदा SEO Friendly बना पाते हैं, और इससे आपका पोस्ट का Reach बहुत ज्यादा बढ़ने लगता है। 


और कहीं ना कहीं इंस्टाग्राम का algorithm भी professional account को जायदा Reach देता है। अब इसमें कोई शक की बात नहीं है कि जब आपके post को जायदा Reach मिलेगा, तो आपको Instagram पोस्ट भी वायरल हो जाएगा, और जब आपके Instagram पर डाला गया पोस्ट वायरल हो जाएगा तो आपके अकाउंट पर बहुत तेजी से और ऑर्गेनिक फ्लावर्स बढ़ना शुरू हो जाएंगे। 


जब हम अपने अकाउंट को professional account में switch करते हैं तो वहां पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं। (1) Business Account (2) Creator Account


अब यहां पर आपको ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आप अपने बिजनेस को promote करने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बना  रहे है। तो यहां पर आप Business Account मे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को Switch करेगे। 


लेकिन अगर आप यह Creator के तौर पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो यहां पर आप Creator Account में अपना Instagram Account Switch करेगे। 


हमें अपने Instagram Account को कौन से कोई से professional account में switch करना चहिए। यहां पर मैं आपको यही कहना चाहूंगा, कि अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर बिल्कुल 100% Organic Followers बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने इंस्टाग्राम पे अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले।


यहां पर हम आपको एक बात बता देखी जब आप अपने Instagram Account को प्रोफेशनल अकाउंट में Switch कर लेते हैं, तो Instagram में Reels Play Bonus का ऑप्शन मिल जाता है। इस बोनस के अनुसार अगर आपके किसी Reels Video पर अच्छा खासा Views आता है, तो Instagram आपको 50$ से 5000$ तक Bonus देता है। 


जिससे आपकी आर्थिक सहायता हो सकती जाएगी, और इसके बाद हो सकता है कि पैसे को देखकर आप इंस्टाग्राम पर अच्छे से कंटेंट बनाना शुरू कर दें। इसीलिए आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को तुरंत professional account में Switch कर ले। 


  1. Followers के साथ बातचीत करे 

किसी किसी के साथ ऐसा होता है कि आपके Instagram account पर फॉलो तो बढ़ रहे हैं लेकिन समय के साथ रहे वापस कम होते जाते हैं यानी कि जो भी फॉलो व आपके अकाउंट को फॉलो करते हैं वह लंबे समय तक नहीं दिखते हैं तो इसके लिए आपको अच्छा content डालने के साथ-साथ आपको अपने फॉलो से समय-समय पर इंटरेक्ट भी करना होगा यानी कि आप समय-समय पर बातचीत बातचीत के लिए लाइव आ सकते हैं और अपने विचार सभी के साथ में शेयर कर सकते हैं।


इससे आपके अकाउंट पर जो भी फॉलो कर आएगा वह लंबे समय तक आप से जुड़ा रहेगा और इससे आपका Instagram account जल्दी से Grow होगा।


  1. अन्य यूजर के साथ Collaborate करें

आपको उन Instagram users से कांटेक्ट करना है जिनकी आपसे ज्यादा फॉलोअर्स है और उनके साथ में आप लाइव आकर आपस में बातचीत कर सकते हैं जिससे उनके जो फॉलो करेंगे वह आपकी Instagram profile पर आएंगे और आपके अकाउंट को भी फॉलो करेंगे।


फिर आप आपस में एक दूसरे को tag कर सकते हैं। इससे यह होगा कि जो भी पोस्ट आप अपनी Instagram profile पर डालोगी और जिसके अंदर आपने किसी को टेक किया है या उसने आपको टैग किया है तो इससे फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बहुत ही अधिक हो जाती है।


  1. Instagram Stories का इस्तेमाल करें

जो Instagram Stories डालता है इससे यह पता चलता है कि यह अकाउंट सबसे ज्यादा Active तो ऐसे में अधिक से अधिक लोग आप की स्टोरी देखेंगे और साथ में वह आपको फॉलो भी करेंगे तो इसीलिए आपको रोजाना दिन में दो तीन बार या इससे अधिक स्टोरी जरूर डालनी चाहिए।


इसके साथ ही आप किसी दूसरे की पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी स्टोरी के अंदर की Ads कर सकते हैं। तो ऐसे में यदि आप किसी दूसरे के पोस्ट को अपने Story में डालेंगे तो हो सकता है कि वह भी आपकी Post को अपने स्टोरी में डालकर के Share करें।


  1. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखें

बहुत से यूजर्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट रखते है जो कि एक क्रिएटर के लिए सही नहीं हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाना है तो आपको इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक रखना होगा ताकि जो लोग आपके पोस्ट व विडियो देख रहे है वो आपकी प्रोफाइल व आपके बारे में जान सके।


  1. रोजाना Contant पोस्ट करें

यदि आपने कोई सब्जेक्ट सेलेक्ट करके अकाउंट बनाया हैं, तो आप यह कोशिश करें कि रोजाना कम से कम एक पोस्ट करें, भले फ़ोटो हों या रील्स विडियो हो। Photo , Reels विडियो डायरेक्ट अपलोड करने बजाय थोड़ी एडिट करने के बाद ही अपलोड करें।


हम रोजाना 1 reels video Upload कर रहे है और कभी कभी फोटो भी, लेकिन रील्स रोजाना पोस्ट करते है। हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम इमेज और रील्स वीडियो को ज्यादा प्रमोट करता है तो आप रोजाना ज्यादा से ज्यादा इमेज और रील्स वीडियो पोस्ट करें।


तो दोस्तों यह था कुछ इंस्टाग्राम फॉर ऑर्गेनिक तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके अगर आप इन तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आपका रियल फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं और आप आसानी से इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं। 


FAQ 

Q. क्या Website की मदद से Instagram पर Followers बढ़ाकर Instagram से पैसे कमा सकते है?

Ans. नही आप Instagram की मदद से इंस्टाग्राम पर अगर फॉलोअर्स को बढ़ाते हैं तो आप इंस्टाग्राम से पैसे नहीं कमा सकते क्योंकि वह फॉलोअर्स नकली होते हैं। 


Q. इंस्टाग्राम फॉलोअर किस वेबसाइट से सस्ते में मिलते हैं?

Ans. आप https://smmviraj.com/ से सस्ते में इंस्टाग्राम फॉलोअर्स खरीद सकते हैं। 


निष्कर्ष! 

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का जुनून तरीके और वेबसाइट की मदद से फेक इंस्टाग्राम फॉलोअर बढ़ाने का बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आपको अभी भी इंस्टाग्राम फ्लावर बढ़ाने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं। 

No comments:
Write comment