Saturday, 20 July 2024

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप | अपने Photo पर गाना लगाने वाला ऐप डाउनलोड

By:   Last Updated: in: ,

आज के समय फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप काफी Trading में है क्योंकि हर कोई अपने फोटो पर पसंदीदा गाना लगाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना चाहते हैं। 

photo par gana Banane wala app

अगर आप भी फोटो पर गाना लगाना चाहते हैं और उसके लिए बेहतरीन एप्लीकेशन की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बहुत ऐसे एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने वाले हैं। जिस पर आप पॉपुलर और शानदार फोटो पर गाना लगाने वाले ऐप के नाम जन को मिलेंगे। 


इस आर्टिकल में हमने जितने भी एप्लीकेशन का नाम बताए हैं वह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और फोटो पर गाना लगाने वाला एप्लीकेशन के मामले में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले हैं और इन सभी अप की रेटिंग काफी शानदार है तो दोस्तों इसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल पर अंत तक बन रहे ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके। 


फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप

फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप आपको अपने फोटो पर गाना लगाने की सुविधा प्रदान करता है। आप अपने पसंद अनुसार कोई भी गाना लगा सकते हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। 


आपने कई बार देखा होगा कि कई सारे लोग अपने फोटो पर गाना लगाकर स्टेटस लगते हैं या फिर सोशल मीडिया पर गाने लगाकर पोस्ट शेयर करते हैं। 


अगर आपको नहीं पता की फोटो पर गाना कैसे लगाया जाता है और आपको भी गाना लगाना है तो इस आर्टिकल में बताए गए किसी भी एक एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप अपने फोटो पर गाना लगाकर अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं। 


फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप

अब आपको फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप वाले सभी एप्लीकेशन के नाम और एप्लीकेशन के बारे में सभी जानकारियां विस्तार से बताने वाला हूं। इस पोस्ट में आपको सभी पॉपुलर एप्लीकेशन के ही नाम बताए गए हैं। जिससे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। 


  1. Inshot 

Photo par ganna lagane wala app

Inshot के नाम आप सभी ने सुना होगा, जो की काफी शानदार और पॉपुलर एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल फोटो पर गाना लगाने के साथ ही फोटो एडिटिंग के लिए भी कर सकते हैं। 


आज के समय में कई सारे लोग इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग के लिए कर रहे हैं और इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 


इस ऐप को 50 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। Inshot ऐप को प्ले स्टोर पर 5 में से 4.5 स्टार की ऊपर की रेटिंग मिली हुई है। 


इस एप्लीकेशन में कई सारे फीचर है जिसमें वीडियो कटर, वीडियो SIP filter, स्लाइड शो मेकर, वीडियो को जूम इन/ आउट करें, वीडियो में म्यूजिक ऐड करें, फिल्टर और इफेक्ट्स और भी कई सारे फीचर्स शामिल है। 


  1. KineMaster 

Photo par ganna lagane wala app

KineMaster का नाम सबसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन में आती है जिसका इस्तेमाल आप अपने फोटो पर गाना लगाने के लिए भी कर सकते हैं। 


इस एप्लीकेशन में कई सारे फीचर शामिल है जिसका इस्तेमाल आप फोटो पर गाना लगाने के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग के लिए भी कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन वीडियो मेकर, वीडियो एडिटिंग, स्लाइड शो मेकर, वीडियो college maker, आदि काम में इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें एडवांस वीडियो एडिटिंग टूल शामिल है जिमसे किफ्रेम एनीमेशन, क्रोमा किय, मोशन कंट्रोल, स्टॉप मोशन, रिवर्स वीडियो, बैकग्राउंड चेंजर, ऑटो कैप्शन और टीएफ लाइट का उपयोग करके आई फीचर शामिल है। 


  1. VN Video Editor 

Photo par ganna lagane wala app

VN Video Editor एक बहुत ही पॉपुलर और Free Video edditing एप्लीकेशन है जिसे आप बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते हैं यह यह फोटो पर गाना लगाने के लिए भी काफी ज्यादा फेमस है। 


इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल प्रोफेशनली और हाई क्वालिटी की वीडियो क्रिएट करने में इस्तेमाल की जाती है क्योंकि इसमें इतनी ढेर सारे फीचर्स शामिल है जो आपके वीडियो को शानदार तरीके से एडिटिंग करने में मदद करती है। 


अब चलिए इस एप्लीकेशन में शामिल फीचर के बारे में बात कर लेते हैं तो इसमें Quick Rough Cut, Delete & Recorder, Multi-Track Timeline, save Drafts, Music Beats, Trending Effects & Colour grading Filters, keyframe Animation, Reverse & Zoom, Rich Text Templates etc. दोस्तों देखने को मिल जाते हैं इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें 4.5 या उससे ज्यादा भी है इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 करोड लोगों ने डाउनलोड कर चुका है। 


  1. mAst: फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप 

Photo par ganna lagane wala app

आप इस ऐप के द्वारा बहुत ही आसानी से Photos को Collect करके वीडियो एडिट कर सकते हैं। आपके यहां पर लिरिकल वीडियो एडिटिंग करने को मिल जाती है। आपके लिए यह एक बेहतरीन एप्लीकेशन हो सकता है। 


यहां पर आपको फ्री में म्यूजिकल वीडियो Template ऐड करने को मिल जाते हैं साथ ही म्यूजिक के साथ आप यहां पर फोटो वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। 


इस एप्लीकेशन की खास बात यह है कि आपके यहां सभी भारतीय लैंग्वेज में भी इस्तेमाल करने को मिलते हैं जैसे हिंदी, तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी, कन्नड़ इत्यादि. 


आपके यहां पर फेस्टिवल के लिए वीडियो एडिट करने को मिल जाती है एनिवर्सरी के लिए आप यहां से वीडियो क्रिएट कर सकेंगे साथ ही बर्थडे और म्यूजिक स्टेटस के साथ-साथ आप यहां पर और भी इवेंट्स के लिए वीडियो एडिट कर सकते हैं. 


दोस्तों आपको यहां पर फ्री में टेंप्लेट का इस्तेमाल करने को मिलते हैं जिसमें आप Lyrics, Beat, attitude, family, love, friendship, nature, birthday, magic जैसे थीम भी ऐड कर सकते हैं आप यहां से फ्री में म्यूजिक वीडियो क्रिएट कर सकते हैं साथ ही साथ यहां पर आप ऑटोमेटेकली Beats के साथ-साथ स्टीकर भी ऐड कर सकते हैं। 


इस प्रकार से 10 करोड़ से अधिक लोगों ने अभी तक इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके वीडियो स्टेटस क्रिएट कर सकते हैं बात करें इस एप्लीकेशन की रेटिंग की तो 4.2 स्टार की स्टार रेटिंग के साथ यह ऐप को इस्तेमाल करने को मिलता है। 


mAst App की फीचर्स 

  • इस ऐप के द्वारा एक ही क्लिक में आप वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। 

  • इसके साथ ही एक से एक बढ़कर पॉपुलर म्यूजिक स्टेटस आपके यहां पर देखने को मिलते हैं। 

  • लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ आप यहां पर वीडियो क्रिएट कर सकते हैं और ट्रेंडिंग स्टेटस क्रिएट करने के लिए भी आपको यह एप्लीकेशन इस्तेमाल करने को मिल जाता है। 


इस एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से बहुत आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। 


  1. Power Director 

Photo par ganna lagane wala app

Power Director यह भी एप्लीकेशन एक प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग कर रहे हैं और आप भी फोटो पर गाना लगाने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 


अगर इस ऐप की फीचर की बात करें तो इसमें कई सारे ऐसे फीचर्स शामिल है। जिसका इस्तेमाल आप अपने अनुसार कर सकते हैं। यहां आपको Trim, Cut, splice, rotate, jaw- dripping Effects, Transitions, Text, animated Titles, photo Colloges, Templates, Video Effects, Filters, background Music और Sound मिल जाते है। 


इस ऐप का इस्तेमाल करना आसान है और इसमें शामिल ढेर सारे फीचर जो आपको अपने मन अनुसार एडिटिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इस एप्लीकेशन को अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भी डाउनलोड कर चुका है। फोटो पर गाना लगाने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन इसे माना जाता है। 


  1. Music Video Maker- Mivi 

Photo par ganna lagane wala app

Mivi मैं फोटो और वीडियो में म्यूजिक गाने लगाना बहुत ही आसान है आपको केवल फोटो अपलोड करने हैं और अपने मनपसंद गाने को सेलेक्ट करके सेट कर देना है। 


आप इस एप्लीकेशन में अपने अलग-अलग फोटो को एक साथ जोड़कर उसे पर गाना लगाकर वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसमें आपको इतने सारे फीचर मिल जाते हैं कि जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। 


इस एप्लीकेशन में शामिल फीचर कुछ इस प्रकार है 100 से अधिक Template, फिल्टर 100 से अधिक एनीमेटेड टेक्स्ट, इफेक्ट बैकग्राउंड इमेज और सॉन्ग आदि शामिल है। 


इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो वह 4.3 है और इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। 


  1. Vita:- फोटो पर गाना लगाने वाला ऐप 

Photo par ganna lagane wala app

यह भी एक बहुत ही शानदार फोटो पर गाना लगाने वाला एप्लीकेशन है और वीडियो एडिटिंग ऐप है। जिसमें आपको सभी शानदार टूल मिल जाते हैं। यहां आप बेहतरीन क्वालिटी के साथ एडिटिंग कर सकते हैं। 


इस ऐप में कई सारे फीचर शामिल है जैसे Transitions, Filters, Music library, temples, fonts, animated text, collage आदि। 


इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। अभी तक इस 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और रेटिंग में पांच में से चार स्तर की ऊपर मिली हुई है। 


  1. Filmora: Photo Par Gana Lagane Wala App 

Photo par ganna lagane wala app

Filmora का नाम आप सभी लोगों ने सुना होगा और आपमें से कई लोग इस ऐप का इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। यह ऐप काफी पॉप्युलर है और इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है। 


आप अगर अपने फोटो पर गाना बनाने चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी शानदार होने वाला है और साथ ही इसमें शामिल ढेर सारे फीचर्स का इस्तेमाल करके अच्छे से एडिटिंग कर सकते हैं। 


आपको इस ऐप में कई सारे फीचर मिल जाएंगे, जिसमें Text to Video, Text to Speech, Al Music & Sound Effects, Al Video Effects, Auto Captions, Al Smart Cutout, Al Copywriting, Trim, Split, Text, Emoji, Exclusive Stickers, keyframe, chromakey, masking, Smart Tracking आदि फीचर्स शामिल हैं। 


इस एप्लीकेशन की रेटिंग की बात करें तो 4.6 की है और इसे अभी तक 5 करोड लोगों ने डाउनलोड कर चुका है। इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप प्ले स्टोर पर जाकर डायरेक्ट वहां से डाउनलोड कर सकते हैं। 


  1. Photo Slideshow With Music 

Photo par ganna lagane wala app

यह ऐप भी काफी अच्छा है और इस ऐप के द्वारा आप अपने फोटो पर गाना लगा सकते हैं आप गाने के साथ फोटो स्लाइड शो से शानदार वीडियो स्टोरी बना सकते हैं। 


इस ऐप में आपको बेहतरीन एनीमेटेड थीम देखने को मिल जाएंगे, जिसे आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके शानदार एडिटिंग कर सकते हैं इस ऐप में कई सारे फीचर है। जिसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं। 


इस ऐप से वीडियो या स्लाइड शो बनाने के लिए आपको केवल गैलरी से फोटो या कमरे से कैप्चर की गई फोटो को सेलेक्ट करना होगा, म्यूजिक ट्रैक जोड़ना होगा और एनीमेशन का इस्तेमाल करना होगा। 


  1. Photo Video maker with music 

Photo par ganna lagane wala app

इस ऐप का इस्तेमाल भी आप अपने फोटो पर गाना और म्यूजिक लगाने के लिए कर सकते हैं। इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसमें ढेर सारे फीचर भी शामिल है। जिसका इस्तेमाल आप एडिटिंग के लिए कर सकते हैं। 


यह ऐप आपको जो फीचर प्रदान करता है उसमें Photos, Background Music, magic Effects, stylish Templates, animated video editor, text, audio, transition effects, animated stickers, blur background और भी कई सारे फीचर शामिल हैं। 


अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हैं इस ऐप को 5 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इस एप्लीकेशन को अभी तक 3.9 की रेटिंग मिली हुई है। 



FAQ 

Q. किस एप्लीकेशन के द्वारा हमें फोटो पर गाना लगाने की सुविधा मिलती है? 

Ans. यहां पर हमने आपको जितने भी अप के बारे में जानकारी दी है। सभी एप्लीकेशन के द्वारा आपको फोटो पर गाना लगाने की सुविधा मिल जाती है और खास बात यह आपको देखने को मिलती है कि आप मनपसंद सॉन्ग भी वीडियो में ऐड कर सकते हैं। 


Q. क्या हम फ्री में फोटो में गाना लगा सकते हैं? 

Ans. जी हां आप बिल्कुल फ्री में अपने द्वारा एडिट की गई वीडियो में म्यूजिक ऐड कर सकते हैं झाला की इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता जरूरत पड़ सकती है। 


Q. फोटो से वीडियो किस प्रकार से बना सकते हैं? 

Ans. इसके लिए आपको किसी भी एप्लीकेशन जो हमने बताए हैं डाउनलोड कर लेना होगा डाउनलोड करने के बाद जिन भी फोटो के द्वारा आप वीडियो बनाना चाहते हैं उसे फोटो को सेलेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद अपना फेवरेट म्यूजिक ऐड करके आप वीडियो क्रिएट करने में सफल रहेंगे। 


Q. इनमें से सबसे पॉपुलर एप्लीकेशन कौन सा है? 

Ans. वैसे तो हमने यहां पर कोशिश की है आपको पॉपुलर से पापुलर अप के बारे में ही जानकारी दी है लेकिन इनमें से किसी बेस्ट और पापुलर अप की बात की जाए, तो यह आप बेस्ट हो सकते हैं। 


Q. हम ऑफलाइन कैसे किस ऐप के द्वारा वीडियो बनाएं? 

Ans. आप अगर ऑफलाइन फोटो से वीडियो क्रिएट करना चाह रहे हैं तो आप ऐसे में Inshot एप्लीकेशन ही हेल्प कर सकता है। वहां पर आपको ऑफलाइन ही वीडियो क्रिएट करने को मिल जाती है। 


निष्कर्ष!

इस लेख में मैने आपको फोटो पर गाना बनाने वाला ऐप के नाम और उन सभी अप के बारे में रिव्यू देने की कोशिश किया हूं। मुझे उम्मीद है कि आपको सभी ऐप और उन अप के बारे में बताई गई जानकारी अच्छे लगे होंगे। 


अगर आपके ऊपर बताए गए अप या किसी भी जानकारी से रिलेटेड कुछ पूछना हो, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। हमें आपकी सभी सवालों का जवाब देते हुए बहुत खुशी होती है। साथ ही से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। 

No comments:
Write comment