Monday, 18 December 2023

computer से video call कैसे करें | Computer में Whatsapp Video Call कैसे करें?

 

दोस्तों मोबाइल में Whatsapp का इस्तेमाल हम लोग Chatting, Voice Call और Video call के लिए करते ही हैं। लेकिन क्या आपको पता है अब आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में भी Whatsapp Video Call कर सकते है। आज की इस आर्टिकल में हम लोग यही जानेंगे कि Computer में Whatsapp video call कैसे करें? 


computer se video call kaise kare


Whatsapp अपने Users की सहूलियत के लिए समय-समय पर Whatsapp में नई-नई फीचर Update करता रहता है। ऐसे में अब कंपनी ने Dasktop Calling का Feature लाया है। इस Featurs की मदद से आप अपने लैपटॉप व कंप्यूटर से ही Whatsapp video call और Voice Call कर पायेंगे। 


बहुत से लोग जो कंप्यूटर पर कोई काम कर रहे होते हैं तो सोचते हैं कि Computer से call कर सकते तो कितना अच्छा होता ऐसा संभव है, इसके लिए आपको सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होता है, वैसे तो कई सारे लोग जानते हैं कि कंप्यूटर में Photo Editing, photo making, video editing, presentation file create करने आदि सभी कामों के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। 


कंप्यूटर और लैपटॉप पर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल आप Whatsapp Application की मदद से कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि Computer में Whatsapp video call कैसे करें। तो दोस्तों इसके लिए आज का हमारे इस आर्टिकल को आप को शुरू से अंत तक पढ़ना होगा तब कि आपको पूरा जानकारी मिल सके। 


Computer से Call कैसे करें?

स्मार्टफोन से कॉल करने के बारे में सभी लोगों की जानकारी होती है, लेकिन Computer से Voice & Video call कर सकते है, इसके लिए आपके कंप्यूटर मॉनिटर में Camera Sansor होना जरूरी है, तभी आप वीडियो कॉल कर सकते हैं जबकि वॉइस कॉल करने के लिए आपके कंप्यूटर में कैमरा होना आवश्यक होता नहीं है। यहां पर एक बात और अच्छी है कि जिस तरह से आप मोबाइल में किसी से वीडियो कॉल पर बात करते हैं, और आपको उसकी वीडियो क्वालिटी भी अच्छी मिलती है इस तरह कंप्यूटर से भी कर सकते हैं, और इसके लिए आपको किसी फोन को कंप्यूटर से कनेक्ट भी नहीं करना होता है और ना ही किसी Screen Casting या Screen sharing App का इस्तेमाल करना होता है। 


बल्कि Direct अपने Computer से Call कर सकते है, Computer से Video call कैसे करें इसके बारे में कई सारे लोग सर्च करते हैं, तो यह बहुत ही सरल है अगर आप किसी मैसेंजर यानि कि Whatsapp से Call करना चाहते हैं, तो आपको Computer में भी Whatsapp Messenger को Download करना होगा, और फिर इसमें अकाउंट बनाकर आप कंप्यूटर से ही Whatsapp Messenger से किसी को वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह एक तरीका है लेकिन इसके अलावा और भी तरीके हैं जिनसे आप Computer से Call कर सकते है और इसके लिए आपको कोई भी चार्ज भी नहीं देना होता है बल्कि इंटरनेट से ही कॉल कर सकते हैं। जिसमें सिर्फ Internet Connection होना जरूरी होता हैं। 


Computer में Whatsapp Video call kaise kare?

Video call करने के लिए अच्छी Internet Connection की जरूरत होती हैं। इसीलिए कॉल करने से पहले आपने Internet Connection जरूर चेक कर लें। आइए जानते हैं Whatsapp Application के जरिय Video call कैसे कर सकते है। इसके लिए हमने यहां पर कुछ स्टेप बताएं हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से Whatsapp Video call कर पाएंगे। 


Step 1. सबसे पहले अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में Google Chrome Browser Open करके whatsapp.com Download की Site पर जाएं। 


Step 2. फिर Download for Windows के Link पर क्लिक करके व्हाट्सएप एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। 


Step 3. एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करें और फिर ओपन करें। 


Step 4. अब कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR Code को Whatsapp Mobile App से Scan करके Whatsapp को Computer पर चलाए। 


Whatsapp App से QR Code Scan करने के लिए Link A Device को select करना होता है। 


Step 5. Computer पर Whatsapp में Login होने के बाद आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट में उस Contact Number को Select करे। जिसे आप कॉल करना चाहते हैं। 


Step 6. अब उसे कनेक्ट की Chat को ओपन करें। यहां आपके ऊपर दाएं और Video और Voice Calling का विकल्प दिख रहा होगा। 


Step 7. यहां से आप Video call और Voice Call दोनो ही कर सकते हैं। अब आप Video Call या Voice Call करने के लिए सीधा उस बटन पर क्लिक करें। 


इसी तरह से आप बहुत ही आसानी से कंप्यूटर पर Video call या Voice Call कर सकते है। Whatsapp के इस Dasktop Calling Feature का फायदा उन लोगों को सबसे ज्यादा होगा जो लोग अपना काम दिनभर लैपटॉप या कंप्यूटर पर करते हैं। 


क्योंकि अब उन्हें लैपटॉप या डेस्कटॉप पर काम करने के दौरान बार-बार व्हाट्सएप चेक करने के लिए फोन उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ट्रिक की मदद से यूजर फोन की Silent करके व्हाट्सएप मैसेज या कल कंप्यूटर से ही कर सकते हैं। 


Conclusion- 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं अब आप समझ गए होंगे की Computer me whatsapp video call कैसे करें। लेकिन आपके मन में अभी भी इस लेख को लेकर कोई डाउट या सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट जरुर करें। 


अगर आपको यह आर्टिकल Computer में Whatsapp Video call कैसे करें। पसंद आया हो तो आप इस लेख को अपने चाहने वालों को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि उसे भी जानकारी मिल सके। 



No comments:
Write comment